दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे आपको Trent Bridge Cricket Ground Pitch Report In Hindi के बारे मे बताया जायेगा। दोस्तो आपको ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड के बारे मे इस पोस्ट मे जानकारी दी जायेगी। दोस्तो आपको ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड के मौसम और पिच से संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक बताई जायेगी। दोस्तो आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े। तो चलिए शुरू करते है।
WhatsApp Channel | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Trent Bridge Cricket Nottingham
स्टेडियम | ट्रेंट ब्रिज |
शहर | नॉटिंघम (इंग्लैंड) |
पिच | बेटिंग |
स्थापना | 1841 मे |
कैपेसिटी | 17,000 |
दोस्तो ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड इंग्लैंड का प्रसिद्ध और महत्वपूर्ण क्रिकेट स्टेडियम है। दोस्तो यह स्टेडियम इंग्लैंड के ब्रिजफोर्ड के नॉटिंघमशायर मे स्थित है। दोस्तो ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट स्टेडियम मे इंग्लैंड की टीम ज्यादातर काउंटी मैच और टेस्ट मैचों का आयोजन हेतु उपयोग किया जाता है।
दोस्तो ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड की स्थापना 1841 मे की गयी थी। इसलिए ये मैदान इंग्लैंड का प्राचीन क्रिकेट मैदान है। दोस्तो इस मैदान की कुल दर्शक क्षमता तकरीबन 17,000 के आस पास है।
Trent Bridge Cricket Ground Pitch Report In Hindi
दोस्तो ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड की पिच इंग्लैंड वातावरण के अनुरूप तेज गति की पिच मानी जाती है। दोस्तो बहुत से क्रिकेट एक्सपर्ट के मुताबिक इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिए भी राहत है।
ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर देखा गया है की भी बल्लेबाज को मैच के शुरुआती चरण मे अच्छी मदद मिलती है। इस दौरान तेज गेंदबाज को भी मदद मिलती है। बल्लेबाज को पिच से अच्छी उछाल और गति के कारण शॉर्ट खेलने मे आसानी होती है।
क्योकि गेंद सीधे बल्ले पर आती है। दोस्तो ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलती है। स्विंग से तेज गेंदबाज विकेट निकाल सकते है। दोस्तो ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड की पिच जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता जाता है तो पिच थोड़ी धीमी गति की हो जाती है। और स्पिन गेंदबाजों की गेंद हरकत करने लगती है।
इसलिए ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर स्पिन गेंदबाज को अपना अच्छा प्रदर्शन करने की बेहद ज्यादा उम्मीद है।
Trent Bridge Cricket Ground Bowling Pitch Report In Hindi
दोस्तो ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर तेज गेंदबाज को पिच से स्विंग और उछाल मिलने की भरपूर संभावना है। क्योकि मैच के शुरू मे पिच पर हल्की घास पाई जाती है। इस दौरान तेज गेंदबाज को चाहिए की ज्यादा से ज्यादा स्टिक लैन्थ लाइन मे गेंदबाजी करे। उछाल का सही फायदा उठाये। दोस्तो ट्रेंट ब्रिज क्रिकट ग्राउंड की पिच पर स्पिन गेंदबाज को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
Trent Bridge Cricket Ground Batting Pitch Report In Hindi
दोस्तो ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड की पिच बल्लेबाजों के लिए बेस्ट पिच मानी जाती है। क्योकि पिच पर गति होने के कारण बल्लेबाजो को गेंद को सही दिशा दिखाने की जरूरत होती है। ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर ज्यादा असामान्य उछाल देखने को नही मिलती है। जो बल्लेबाजी विभाग के लिए बेहतर है।
यह भी पढ़े :- Old Trafford Cricket Ground Pitch Report In Hindi
Trent Bridge Cricket Ground Weather Report In Hindi
अधिकतम तापमान | 17°© |
न्यूनतम तापमान | 11°© |
बारिश की संभावना | 20% |
हवा की गति | 6kph |
दोस्तो ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड नॉटिंघम मे स्थित है। दोस्तो नॉटिंघम का मौसम वर्तमान समय मे तापमान तो ज्यादा नही है। लेकिन बारिश की संभावना 20% तक की है। क्योकि दोस्तो मानसून का सीजन चल रहा है तो नॉटिंघम मे भी हो रही है। यहाँ का दिन मे तापमान आज 17 °© है। क्योंकि आज बादल छाए हुए है और बारिश की संभावना है इसलिए। रात का तापमान 11 °© तक ही है।
Trent Bridge Cricket Ground Test Record In Hindi
कुल टेस्ट मैच | 67 टेस्ट मैच खेले गए |
पहले बल्लेबाजी टीम | 24 मैचों मे जीत |
पहले गेंदबाजी टीम | 18 मैचों मे जीत |
सबसे बड़ा स्कोर | ENG – 658/8 (188 ओवर) |
सबसे छोटा स्कोर | AUS — 60/10 (18.3 ओवर) |
दोस्तो ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड मे अभी तक कुल 67 टेस्ट मैच खेल गए है। दोस्तो ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड मे खेले गए टेस्ट मैचों मे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 24 टेस्ट मैच जीते है तो वही दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 18 मैचों मे जीत हासिल की है।
दोस्तो ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड मे खेलें गए टेस्ट मैचों मे सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड की टीम ने 658/8 ( 188ओवर) रन बनाये है। तो वही सबसे छोटा स्कोर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 60/10 (18.3 ओवर) रन बनाये है।
Trent Bridge Cricket Ground T20 Record In Hindi
कुल टी20 मैच | 15 टी20 मैच खेले गए |
पहले बल्लेबाजी टीम | 9 टी20 मैचों मे जीत |
पहले गेंदबाजी टीम | 6 मैचों मे जीत |
सबसे बड़ा स्कोर | PAK – 232/6 (20 ओवर) |
सबसे छोटा स्कोर | NZ – 110/10 (17 ओवर) |
दोस्तो ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड मे अभी तक कुल 15 इंटरनेशनल टी20 मैचों का आयोजन किया गया है। दोस्तो इस मैदान मे टी20 मैचों मे जो टीम पहले बल्लेबाजी की है वो टीम 9 मैचों मे जीत दर्ज की है तो वही टीम जो लक्ष्य का पीछा करने उतरी है वो टीम ने 6 मैचों मे जीत दर्ज की है।
दोस्तो ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड मे टी20 मे सबसे बड़ा स्कोर पाकिस्तान की टीम ने 232/6 (20 ओवर) रन बनाये है। तो वही टी20 मे सबसे छोटा स्कोर न्यूज़ीलैंड की टीम ने 110/10 (17 ओवर) रन बनाये है।
Trent Bridge Cricket Ground ODI Record In Hindi
कुल वनडे मैच | 53 वनडे मैच खेले गए |
पहले बल्लेबाजी टीम | 22 मैचों मे जीत |
पहले गेंदबाजी टीम | 28 मैचों मे जीत |
सबसे बड़ा स्कोर | ENG – 481/6 (50 ओवर) |
सबसे छोटा स्कोर | SA – 83/10 (18 ओवर) |
दोस्तो ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड मे अभी तक कुल 53 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले गए है। दोस्तो खेलें गए वनडे मैचों मे जो टीम पहले बल्लेबाजी की है वो टीम ने 22 मैचों मे जीत हासिल की है। तो वही जो टीम बाद मे बल्लेबाजी की है वो टीम ने 28 मैचों मे जीत हासिल की है।
दोस्तो ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड मे खेले गए वनडे मैचों मे सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड की टीम ने 481/6 (50 ओवर) रन का बनाया है। वही ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड मे वनडे मे सबसे छोटा स्कोर साउथ अफ्रीका की टीम ने 83/10 (18 ओवर) रन बनाये है।
Trent Bridge Cricket Ground Toss Report In Hindi
दोस्तो ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर पहले बल्लेबाजी करना बेहतर होता है इसलिए ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड मे ज्यादातर टीमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनती है। लेकिन इस मैदान मे लक्ष्य का भी पीछा किया जा सकता है। ट्रेंट ब्रिज क्रिकट ग्राउंड मे खेले गए मैचों के आकड़ो के अनुरूप यहाँ पर पहले बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों बेहतर है।
Consumers – Trent Bridge Cricket Ground Pitch Report In Hindi
दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे आपको Trent Bridge Cricket Ground Pitch Report In Hindi के बारे मे बताया गया है। दोस्तो आपको ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड के बारे मे पूरी जानकारी दी गयी है। दोस्तो आपको ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड की पिच से संबंधित मौसम से संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक बताई गयी है।
दोस्तो ऐसे ही आप रोजाना के मैचों की जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो कर सकते है।
FAQ
Q1. दोस्तो ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड कहाँ स्थित है?
Ans :- दोस्तो ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड इंग्लैंड के ब्रिजफोर्ड के नॉटिंघमशायर मे स्थित है। यह ग्राउंड इंग्लैंड का महत्वपूर्ण क्रिकेट स्टेडियम है। इस स्टेडियम मे काउंटी क्रिकेट टीम के भी मैचों का आयोजन किया जाता है।
Q2. ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड की पिच कैसी है?
Ans :- दोस्तो ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड की पिच सयुक्त रूप से बल्लेबाजी और गेंदबाजी पिच है। इस पिच पर जितनी मदद बल्लेबाजों को मिलती है उतनी ही मदद गेंदबाजों को मिलती है। दोस्तो ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर घास होने के कारण पिच तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों की मददगार हो जाती है। स्पिन गेंदबाज भी अच्छी गेंदबाजी करते है।