The Village Ground Dublin Pitch Report – मौसम, टॉस की भूमिका & Fantasy टिप्स – 2025

आयरलैंड का खूबसूरत और महत्वपूर्ण क्रिकेट ग्राउंड The Village Ground Dublin जिसे Malahide Cricket Club Ground के नाम से भी जाना जाता है। यह ग्राउंड आयरलैंड के इंटरनेशनल मैचों का आयोजन करता है। इसलिए इस ग्राउंड की Pitch Report और भी बहुत सी जानकारी जानना आवश्यक हो जाता है। क्रिकेट प्रेमी इस ग्राउंड की मौसम और टॉस की जानकारी के लिए उत्सुक होंगे। Fantasy Team बनाने वालों के लिए भी महत्वपूर्ण सुझाव दिये जायेंगे। बस आप अंत तक बने रहे हमारे साथ

WhatsAppClick Here
Telegram Click Here

The Village Ground Dublin – रोचक जानकारी

स्टेडियम का नामद विलेज स्टेडियम
शहरमालाहीड, डबलिन मे
स्थापना1861 मे की गयी थी।
पिचबल्लेबाजों की अनुकूल
कैपेसिटी11,500 तक की

डबलिन का यह प्रसिद्ध क्रिकेट ग्राउंड आयरलैंड की टीम के लिए इंटरनेशनल मैचों का आयोजन करता है। इसलिए ये ग्राउंड आयरलैंड की क्रिकेट टीम का पसंदीदा और लकी ग्राउंड माना जाता है।

The Village Ground Dublin Pitch Report – डबलिन की पिच रिपोर्ट हिंदी

आप The Village Ground Dublin की पिच को अलग अलग तरह से जान सकते है। कैसे गेंदबाजों के लिए यहाँ मौका मिलता है? बल्लेबाज कमाल की पारी खेलते है? पिच कैसी रहने वाली है। हमने आपको आसान तरीके से बताने के लिए आपको नीचे कुछ चरण बताये है –

बल्लेबाजों के लिए – देखो हमने पिछले 5 मैचों के रिकॉर्ड के अनुसार आपको बल्लेबाजों के लिए इस पिच का मिजाज बता रहे है। यह पिच बल्लेबाजों के लिए बेस्ट रहने वाली है। क्योंकि टी20 मे तो इस पिच पर बड़ा स्कोर बनाया जा सकता है।

तेज गेंदबाजों के लिए – तेज गेंदबाजों के लिए पिच ही नही बल्कि यहाँ का वातावरण भी अनुकूल है। डबलिन मे तेज गेंदबाजों को हवा के कारण स्विंग कराने मे मदद मिलती है। और शुरू के ओवर मे ही विकेट निकाल सकते है।

स्पिन गेंदबाज – स्पिन गेंदबाज़ के लिए इस पिच पर ज्यादा मदद नही मिल पाती है। क्योंकि भारतीय टीम ने पिछले मैच मे पिच की स्थिति को देखते हुए एकमात्र स्पिन गेंदबाज़ को उतारा था। और मैंने इस ग्राउंड की पिच की स्थिति जानने की भी कोशिश की जिसके अनुसार पिच पर टर्न नही मिल पाती है।

Dublin Weather Report – डबलिन मे आज के मैच मे कैसा रहेगा मौसम?

आप जब कभी भी Fantasy Cricket खेलते है, या आप मैच से संबंधित जानकारी जानने की कोशिश करते है। तो आप सबसे पहले वहाँ के मौसम की स्टिक जानकारी ले। क्योंकि ज्यादातर स्टेडियम की पिच मौसम के अनुसार व्यवहार करती है।

Dublin का मौसम तो आमतौर पर सामान्य ही बना रहता है। आयरलैंड का वातावरण अपने आप मे क्रिकेट खेलने के लिए परफेक्ट है।

तापमान – आप सभी को मालूम है, की Dublin का मौसम और तापमान सबसे अच्छा है। यहाँ का तापमान आपको सामान्य तौर पर 15°© के आस पास ही देखने को ही मिलेगा। हमारी जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में 15°© से 21°© तक ही तापमान रह सकता है।

बारिश की संभावना – Dublin मे हमने मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पता लगाया की बारिश की संभावना 20% है। कभी – कभी Dublin का मौसम मैचों मे रुकावट डाल सकता है।

Dublin Toas Report – डबलिन मे पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद

टॉस लगभग सभी मैचों मे निर्णायक साबित होता है। इसी तरह The Village Ground Dublin मे भी टॉस का प्रभाव रहने वाला है। हमारी टीम ने इस ग्राउंड मे खेलें गए मैचों के रिकॉर्ड के मुताबिक पता लगाया की पहले गेंदबाजी करना बेस्ट रहता है। आयरलैंड की टीम ने पिछले मैच मे टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, और जीत दर्ज की।

ओस की भूमिका – मेरे अनुसार तो इस पिच पर ओस की ज्यादा कुछ भूमिका नही रहने वाली है। क्योंकि यहाँ बहुत कम ओस गिरती है। सर्दियों का मौसम इसका अपवाद है।

🔥क्या आपने यह पढ़ा – Pembroke Cricket Ground की पिच मौसम और अन्य जानकारी

Fantasy Tips – डबलिन मे कैसे चुने फैंटस्टी टीम?

आपको सबन्धित मैच की पूरी जानकारी होने के साथ साथ आपको यह भी पता होना चाहिए की इस पिच पर कौनसे बल्लेबाज का रिकॉर्ड अच्छा है। और आज के मैच मे कौन कौनसे खिलाडी खेलेंगे।

बल्लेबाज द विलेज ग्राउंड की पिच बेटिंग करने के लिए अच्छी है। इसलिए इस पिच पर बल्लेबाज एक बड़ा स्कोर बना सकते है। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज को चुने।
गेंदबाज गेंदबाजों मे आप तेज गेंदबाज़ को ज्यादा चुने। क्योंकि द विलेज ग्राउंड की पिच पर गति है।
आलराउंडर आप ऐसे आलराउंडर को चुने जो अच्छी बल्लेबाजी के साथ साथ अच्छी गेंदबाजी भी करता हो।
कप्तान & उपकप्तान कप्तान के लिए आप प्रथिमिकता आप बल्लेबाज को दे। वही उपकप्तान के लिए तेज गेंदबाज़ को चुने।

The Village Ground Dublin T20 Record – टी20 के रिकॉर्ड

कुल टी20 मैच13 टी20 मैच खेले गए
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम7 मैचों मे जीत
बाद मे बल्लेबाजी करने वाली टीम6 मैचों मे जीत
डबलिन मे टी20 मे सबसे बड़ा स्कोरSCO – 252/3 (20 ओवर)
डबलिन मे टी20 मे सबसे छोटा स्कोरIND – 47/2 (6.2 ओवर)

The Village Ground Best Performance Players – इस ग्राउंड मे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडी

डबलिन स्टेडियम मे टी20 मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडीA.Balbirnie ने 11 मैचों मे 337 रन बनाये
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाडीM.Adair ने 8 मैचों मे 10 विकेट लिए
सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला खिलाडीAndrew Balbirnie ने 17 छक्के लगाए
सबसे ज्यादा चौके लगाने वाला खिलाडीAndrew Balbirnie ने 32 छक्के लगाए
सबसे बड़ी पारी खेलने वाला खिलाडीG.Munsey ने 127 रन की पारी खेली थी।
सबसे ज्यादा 50+ स्कोरAndrew Balbirnie

Consumers – द विलेज ग्राउंड की पिच और अन्य रिपोर्ट

The Village Ground Dublin ऐसा ग्राउंड है, जहाँ पर मौसम की स्थिति, टॉस की रणनीति पिच की दिशा तय करते है। यहां पर पिच को समझना बेहद जरूरी है। आउटफील्ड छोटी और तेज होना भी मैच को रोमांचक बनाता है। किसी भी टीम के लिए जरूरी है। की पिच से मिलने वाली मदद का भरपूर फायदा उठाये। अगर आप क्रिकेट प्रेमी है, या आप इस ग्राउंड के बारे मे जानने के इच्छुक है, या Fantasy Cricket खेलते है। तो ये आर्टिकल आपके लिए सबसे बेस्ट है।

FAQ

Q1. द विलेज ग्राउंड डबलिन की पिच कैसी है?

Ans:- वैसे तो बहुत से क्रिकेट एक्सपर्ट The Village Ground की पिच को संतुलित पिच मानते है। लेकिन हमारी रिपोर्ट के मुताबिक इस पिच पर बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलती है।

Q2. यहाँ बल्लेबाज़ों या गेंदबाज़ों को ज्यादा मदद मिलती है?

Ans:- यह पिच तेज गति वाली है। और पिच पर हल्की मात्रा मे हरी घास भी पाई जाती है, इसलिए शुरू मे तो तेज गेंदबाजों की गेंद हवा मे लहराती है। लेकिन बाद मे बल्लेबाज आक्रामक हो जाते है।

Q2. क्या डबलिन मे बारिश की संभावना बनी रहती है?

Ans:- हाँ, क्योंकि यहाँ पर मौसम असामान्य व्यव्हार करते है। कभी भी बारिश हो सकती है।

Disclaimer – यह पोस्ट सामान्य जानकारी देने के उद्देश हेतु है। इसमें दी गयी पिच और मौसम की स्थिति बदल सकती है। आप रिसर्च जरूर करे।

Leave a Comment