St Lawrence Ground Pitch Report In Hindi | सेंट लॉरेंस ग्राउंड पिच रिपोर्ट हिंदी – 2025

दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे आपको St Lawrence Ground Pitch Report In Hindi के बारे मे बताया जायेगा। दोस्तो आपको सेंट लॉरेंस ग्राउंड जो की इंग्लैंड के केटरबरी मे स्थित है के बारे मे बताया जायेगा। दोस्तो आपको इस मैदान की पिच रिपोर्ट और मौसम रिपोर्ट के बारे मे भी जानकारी दी जायेगी। दोस्तो आप इस पोस्ट को पुरा पढ़े और फिर भी आपके मन मे कोई सवाल रहे तो आप हमें कॉमेंट के द्वारा पूछ सकते है। तो चलिए शुरू करते है।

St Lawrence Ground

दोस्तो सेंट लॉरेंस ग्राउंड इंग्लैंड का एक क्रिकेट मैदान है। सेंट लॉरेंस ग्राउंड इंग्लैंड के केंटरबरी मे स्थित है। दोस्तो यह स्टेडियम भी इंग्लैंड का प्रमुख और बहुत पुराना क्रिकेट स्टेडियम है।

दोस्तो सेंट लॉरेंस ग्राउंड केटरबरी की स्थापना सन् 1847 मे की गयी थी। दोस्तो इस मैदान का ज्यादातर इस्तेमाल काउंटी क्रिकेट खेलेने के लिए किया जाता है। यह मैदान केंट काउंटी क्रिकेट क्लब टीम का घरेलू मैदान भी है। सेंट लॉरेंस ग्राउंड मे एक साथ 15,000 दर्शक मैच देख सकते है ।

St Lawrence Ground Pitch Report In Hindi

दोस्तो सेंट लॉरेंस ग्राउंड की पिच भी इंग्लैंड के अन्य ग्राउंड की तरह ही तेज गति और उछाल युक्त पिच है। दोस्तो इस पिच पर तेज गेंदबाज और बल्लेबाज खूब अच्छा प्रदर्शन करते है। क्योकि ये पिच तेज गेंदबाज और बल्लेबाजों की मददगार है।

दोस्तो सेंट लॉरेंस ग्राउंड की पिच पर घास पाई जाती है जिसके कारण पिच से गति और स्विंग दोनो तेज गेंदबाजों को मिलती है। यहाँ की परिस्थिति भी तेज गेंदबाज और बल्लेबाजो के अनुकूल है।

सेंट लॉरेंस ग्राउंड की पिच पर शुरुआत मे तेज गेंदबाज हावी रहते है तो बाद मे बल्लेबाज सेट होने के बाद बल्लेबाज मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना लेते है। इस ग्राउंड की आउट फील्ड भी तेज गति की है।

St Lawrence Ground Bowling Pitch Report In Hindi

दोस्तो सेंट लॉरेंस ग्राउंड की पिच तेज गेंदबाजों की मुफ़ीद रही है। इसलिए तेज गेंदबाज प्रभावी हो सकते है। दोस्तो सेंट लॉरेंस ग्राउंड की पिच पर तेज गेंदबाजों को गति स्विंग और उछाल मिलने के कारण यहाँ असरदार साबित होते है। स्पिन गेंदबाज ज्यादा प्रभावी नही होते है। क्योकि यहाँ की परिस्थिति और पिच तेज गति की है।

St Lawrence Ground Batting Pitch Report In Hindi

दोस्तो सेंट लॉरेंस ग्राउंड की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल पिच मानी जाती है। क्योकि इस ग्राउंड मे बल्लेबाज का बल्ला खूब चलता है। पिच से गेंद बल्ले पर आती है जिस कारण रन बनाना आसान होता है।

दोस्तो सेंट लॉरेंस ग्राउंड की पिच पर बल्लेबाजों को शुरुआत के कुछ ओवर मे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस पिच पर बल्लेबाज सेट होने के बाद तो गेंदबाजों पर हावी हो सकता है।

St Lawrence Ground Weather Report In Hindi

दोस्तो सेंट लॉरेंस ग्राउंड केटरबरी मे स्थित है। दोस्तो केटरबरी का मौसम बारिश की संभावना है। यहाँ बारिश की आज कुल 76% तक की संभावना है। दोस्तो केटरबरी मे दिन का तापमान तकरीबन 22 °© तो रात को 12 °© तक ही रहता है। दोस्तो बारिश होने पर मैच रद्ध होने के ज्यादा चांस है

St Lawrence Ground Test Record In Hindi

दोस्तो सेंट लॉरेंस ग्राउंड मे अभी तक कुल 3 इंटरनेशनल टेस्ट मैचों का आयोजन किया गया है। दोस्तो खेले गए टेस्ट मैचों मे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 1 मैच जीते है तो वही बाद मे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी 1 मैच जीते है।

दोस्तो सेंट लॉरेंस ग्राउंड मे खेले गए टेस्ट मैचों मे सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड वुमेन टीम ने 297/5 (101 ओवर) रन बनाये है। वही सबसे छोटा स्कोर वेस्टइंडीज वुमेन टीम ने 67/10 (37.5 ओवर) रन बनाये है।

St Lawrence Ground T20 Record In Hindi

दोस्तो सेंट लॉरेंस ग्राउंड मे अभी तक सिर्फ 1 टी20 मैच खेलें गए है। खेलें गए टी20 मैचों मे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। वही बाद मे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने नही जीते है।

दोस्तो इस मैदान मे खेले गए टी20 मैचों मे सबसे बडा स्कोर इंग्लैंड वुमेन टीम ने 137/5 (20 ओवर) रन बनाये है। दोस्तो सेंट लॉरेंस ग्राउंड मे टी20 मे सबसे छोटा स्कोर इंडिया वुमेन टीम ने 104/8 (20 ओवर) रन बनाये है।

St Lawrence Ground ODI Record In Hindi

दोस्तो सेंट लॉरेंस ग्राउंड मे अभी तक कुल 12 वनडे मैच खेलें गए है। खेलें गए वनडे मैचों मे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 मैच अपने नाम किये है। तो वही बाद मे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 मैचों मे जीत हासिल की है।

दोस्तो सेंट लॉरेंस ग्राउंड मे खेले गए वनडे मैचों मे सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड वुमेन टीम ने 347/5 (50 ओवर) रन बनाये है। तो वही सबसे छोटा स्कोर इंग्लैंड वुमेन टीम ने 75/10 (32.5 ओवर) रन बनाये है।

St Lawrence Ground Toss Report In Hindi

दोस्तो सेंट लॉरेंस ग्राउंड मे टॉस बेहद महत्वपूर्ण होता है क्योकि जो टीम टॉस जीतती है वो टीम लगभग ज्यादातर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करती है। क्योकि पहली पारी मे बल्लेबाजी करना आसान होता है। इसलिए सेंट लॉरेंस ग्राउंड मे टॉस जितने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है।

यह भी पढ़े :- Lord’s Cricket Stadium Landon Pitch Report In Hindi

Consumers – St Lawrence Ground Pitch Report In Hindi

दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे आपको St Lawrence Ground Pitch Report In Hindi के बारे मे बताया गया है। दोस्तो आपको सेंट लॉरेंस ग्राउंड की पिच से संबंधित जानकारी और मौसम से संबंधित जानकारी आपको विस्तार पूर्वक बताया गया है।

दोस्तो उम्मीद करते है आपको सभी जानकारी मिल गयी है। ऐसे ही आप रोजाना का मैचों से संबंधित जानकारी हेतु हमारे वेबसाइट को फॉलो कर सकते है।

FAQ

Q1. सेंट लॉरेंस ग्राउंड कहाँ स्थित है?

Ans :- दोस्तो सेंट लॉरेंस ग्राउंड इंग्लैंड का महत्वपूर्ण स्टेडियम है। यह क्रिकेट स्टेडियम इंग्लैंड के कैंटरबरी मे स्थिय है। इस स्टेडियम का निर्माण सन् 1847मे किया गया था।

Q2. सेंट लॉरेंस ग्राउंड की पिच कैसी है?

Ans :- दोस्तो सेंट लॉरेंस ग्राउंड की पिच संतुलित पिच है। क्योकि इस पिच पर बल्लेबाजो और गेंदबाजों के मध्य रोमांचक प्रतिस्पर्धा होती है। शुरू मे गेंदबाज हावी होते है तो बाद मे बल्लेबाज हावी हो जाते है। इसलिए सेंट लॉरेंस ग्राउंड की पिच को बल्लेबाज और गेंदबाजो की अनुकूलन पिच मानी जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *