Rose Bowl Cricket Ground Pitch Report In Hindi | रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड पिच रिपोर्ट हिंदी – 2025

दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे आपको Rose Bowl Cricket Ground Pitch Report In Hindi के बारे मे बताया जायेगा। दोस्तो आपको रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट के बारे मे मौसम रिपोर्ट के बारे मे बताया जायेगा। दोस्तो अगर आप टीम बनाते है तो आपको यह पोस्ट अवश्य पुरा पढ़ना चाहिये। जिससे आपको टीम बनाने मे आसानी होगी। दोस्तो आप अगर हमारे वेबसाइट मे नये है तो आपका हमारे वेबसाइट मे दिल से स्वागत है। तो चलिए दोस्तो शुरू करते है।

Rose Bowl Cricket Ground

Rose Bowl Cricket Ground Pitch Report In Hindi
दोस्तो रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड इंग्लैंड का प्रमुख काउंटी ग्राउंड है। दोस्तो रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड इंग्लैंड के हैम्पशायर मे स्थित है। दोस्तो इस स्टेडियम की स्थापना सन् 2001 मे की गयी है। दोस्तो शुरुआत मे इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता बहुत कम थी।

लेकिन 2008 मे रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड मे टेस्ट मैच और अन्य इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी करने के लिए इस स्टेडियम का पुन निर्माण किया गया है। जिससे इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता बढ़ा कर 15,000 तक कर दिया गया है।

यह भी पढ़े :- County Ground Derby Pitch Report In Hindi | काउंटी ग्राउंड डर्बी

Rose Bowl Cricket Ground Pitch Report In Hindi

Rose Bowl Cricket Ground Pitch Report In Hindi
दोस्तो रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड की पिच की बात करे तो इस स्टेडियम की पिच पूरी तरह से बल्लेबाजों की मददगार है। क्योकि टी20 मैच हो या टेस्ट वनडे मैच हो सभी मे बड़े स्कोर बनते है। इसलिए इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है। की रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड की पिच बल्लेबाजों के लिए बेस्ट पिच मानी जाती है।

दोस्तो रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड की पिच सपाट होने के साथ साथ पिच पर हरी घास पाई जाती है। जो पूरे मैच तक रहती है। इसलिए गेंदबाजों को यहाँ गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाता है। पिच मैच के शुरू से अंत तक तेज गति की बनी रहती है। जो बल्लेबाजों को फायदा पहुंचाती है।

दोस्तो रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर तेज गेंदबाज को विकेट मिलता है। तेज गेंदबाज अगर सही लैथ लाईन मे गेंदबाजी करे तो बल्लेबाजों को दबाव मे ला सकते है। दोस्तो इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को कम मदद मिलती है।

Rose Bowl Cricket Ground Bowling Pitch Report In Hindi

Rose Bowl Cricket Ground Pitch Report In Hindi
दोस्तो रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर तेज गेंदबाज अपना बेस्ट प्रदर्शन करते है। दोस्तो तेज गेंदबाज को चाहिए की ज्यादा से ज्यादा गेंद स्टिक लैन्थ मे डाले क्योकि इस पिच पर अंदर आती गेंदों पर बल्लेबाज गलती कर बैठते है। रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर स्पिनर्स को कुछ ज्यादा मदद नही मिलने की उम्मीद है।

Rose Bowl Cricket Ground Batting Pitch Report In Hindi

Rose Bowl Cricket Ground Pitch Report In Hindi
दोस्तो रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर बल्लेबाज तो खूब रन बनाते है। बल्लेबाज इस पिच पर कभी कभी तो नाबाद बड़ी पारी खेलते है। दोस्तो इस पिच पर गेंद ना ज्यादा उछाल ना धीमी गति की होती है। गेंद सीधे बल्ले पर आती है। जिस कारण बल्लेबाजों को विकेट खोने का बहुत कम डर रहता है। वैसे रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर टेस्ट वनडे और टी20 मे बड़े स्कोर बनते है।

Rose Bowl Cricket Ground Weather Report In Hindi

दोस्तो रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड इंग्लैंड के हैम्पशायर मे स्थित है। दोस्तो हैम्पशायर का मौसम सामान्य रहता है। यहाँ पर बारिश की संभावना भी कम ही रहती है। दोस्तो यहाँ पर तापमान भी सामान्य देखने को मिलता है। दोस्तो आपको यहाँ दिन का तापमान 17°© तो रात का तापमान 13°© तक देखने को मिलेगा।

Rose Bowl Cricket Ground Test Record In Hindi

दोस्तो रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड मे अभी तक कुल 7 इंटरनेशनल टेस्ट मैचों का आयोजन किया गया है। दोस्तो खेले गए टेस्ट मैचों मे सबसे पहले बेटिंग करने वाली टीम ने 2 मैचों मे जीत हासिल की है तो वही दूसरी पारी मे बेटिंग करने वाली टीम ने भी 2 मैचों मे जीत हासिल की है।

दोस्तो रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड मे खेले गए टेस्ट मैचों मे 3 टेस्ट मैचों ड्रॉ रहे है। दोस्तो इस मैदान मे टेस्ट मैचों मे सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड ने 583/8 (154.3 ओवर) रन बनाया है। वही सबसे छोटा स्कोर इंडिया ने 173/10 (70 ओवर) रन बनाये है।

Rose Bowl Cricket Ground T20 Record In Hindi

दोस्तो रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड मे अभी तक कुल 16 इंटरनेशनल टी20 मैचों का आयोजन किया गया है। दोस्तो खेले गए टी20 मैचों मे जो टीम पहले बल्लेबाजी की है वो टीम 11 मैचों मे विजय रही है वही जो टीम बाद मे बल्लेबाजी की है वो टीम 5 मैचों मे विजय रही है।

रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड मे खेले गए टी20 मैचों मे सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने 248/6 (20 ओवर) रन बनाये है। तो वही दोस्तो सबसे छोटा स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने ही 79/10 (14.3 ओवर) रन बनाये है।

Rose Bowl Cricket Ground ODI Record In Hindi

दोस्तो रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड मे अभी तक कुल 36 इंटरनेशनल वनडे मैचों का आयोजन किया गया है। दोस्तो खेले गए वनडे मैचों मे से जो टीम पहले बल्लेबाजी की है वो टीम ने 17 मैचों मे तो जो टीम बाद मे बल्लेबाजी की वो टीम ने भी 17 मैचों मे जीत दर्ज की है।

दोस्तो रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड वनडे मैचों मे सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड ने 373/3 (50 ओवर) रन बनाये है। तो वही सबसे छोटा स्कोर सयुंक्त राज्य अमेरिका ने 65/10 (24 ओवर) रन बनाये है।

Rose Bowl Cricket Ground Toss Report In Hindi

Rose Bowl Cricket Ground Pitch Report In Hindi
दोस्तो रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करना दोनों बेहतर फैसला हो सकता है। क्योकि दोस्तो टी20 मे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ज्यादा मैच जीते है

तो वही टेस्ट और वनडे मैचों मे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और बाद मे बल्लेबाजी करने वाली टीम दोनो ने बराबर मैचों मे जीत हासिल की है। इसलिए इस पिच पर टॉस जितने वाली टीम कोई भी फैसला ले सकती है।

Consumers – Rose Bowl Cricket Ground Pitch Report In Hindi

दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे आपको Rose Bowl Cricket Ground Pitch Report In Hindi के मे बताया गया है। दोस्तो आपको रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड की सभी जानकारी आपको पूरी और स्टिक बताई गयी है। दोस्तो उम्मीद करते है की आपको यह पोस्ट पसंद आआई होगी।

दोस्तो आपको ऐसे ही रोजाना के मैचों के बारे मे जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो कर सकते है। ताकि आप तक सभी खबर मिलती रहे।

FAQ

Q1. रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड कहाँ स्थित है?

Ans :- दोस्तो रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड इंग्लैंड का एक क्रिकेट स्टेडियम है। जिस पर इंटरनेशनल मैचों के अलावा काउंटी क्रिकेट मैच भी खेले जाते है। दोस्तो यह स्टेडियम इंग्लैंड के हैम्पशायर मे स्थित है।

Q2. रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड की पिच कैसी है?

Ans :- दोस्तो रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड की पिच बल्लेबाजों के लिए सबसे पसंदीदा पिच मानी जाती है। क्योकि इस पिच पर सभी बल्लेबाज एक तूफानी पारी खेलते है। और पिच भी ज्यादा बल्लेबाजों को स्पॉट करती है। रही बात गेंदबाजों की तो गेंदबाज भी इस पिच पर बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top