Riverside Ground Chester-le-Street Pitch Report In Hindi | रिवरसाइड ग्राउंड गेंदबाज या बल्लेबाज कौन हावी होगा – 2025

दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे आपको Riverside Ground Chester-le-Street Pitch Report In Hindi के बारे मे बताया जायेगा। आप क्रिकेट के फैंस है या Fantasy Team बनाते है तो इस आर्टिकल मे आपको Riverside Ground Chester le Street के बारे मे बिल्कुल सही Guide के साथ जानकारी देंगे। आप Dream11 मे या अन्य जगह टीम बनाते है तो आपको Pitch Report और मौसम के बारे मे जानकारी होनी चाहिए –

Whatsapp ChannelClick Here
Telegram ChannelClick Here

Riverside Ground Chester-le-Street

स्टेडियमरिवरसाइड ग्राउंड
शहरचेस्टर ली स्ट्रीट, इंग्लैंड
पिचबेटिंग +
स्थापना1994 मे
कैपेसिटी15,000 तक

क्रिकेट के बहुत बड़े फैंस हो या Dream11 Fantasy Team बनाते है तो यह आर्टिकल आपके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होने वाला है। क्योकि आपको इस आर्टिकल मे Riverside Ground Chester le Street की सभी जानकारी को बारीकी से बताया गया है।

दोस्तो रिवरसाइड ग्राउंड चेस्टर ली स्ट्रीट इंग्लैंड का प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम मे शुमार है। दोस्तो यह स्टेडियम इंग्लैंड के डरहम मे स्थित है। इस स्टेडियम मे बहुत से महत्वपूर्ण इंटरनेशनल मैचों का आयोजन किया गया है। दोस्तो रिवरसाइड ग्राउंड चेस्टर ली स्ट्रीट की स्थापना 1994 मे निर्माण कार्य शुरू किया गया था। तो वही 1995 मे तैयार हो गया था।

दोस्तो रिवरसाइड ग्राउंड चेस्टर ली स्ट्रीट मे कुल दर्शक कैपेसिटी तकरीबन 15,000 से ज्यादा तक की है। इस स्टेडियम मे काउंटी क्रिकेट मैचों का आयोजन ज्यादा किया जाता है। रिवरसाइड ग्राउंड चेस्टर ली स्ट्रीट डरहम काउंटी टीम का घरेलू मैदान है।

Fantasy Tips For Riverside Ground – एक बेहतरीन टीम कैसे बनाये

• आप जब भी टीम बनाते हो तो सबसे पहले आपको Stadium के बारे मे पूरी जानकारी होनी चाहिए। Stadium मे खेले गए मैचों की जानकारी होनी चाहिए।

• Riverside Ground की पिच बिल्कुल से बल्लेबाजों की पक्षकार है। इसलिए आप ऐसे बल्लेबाजों को चुने जो बड़ी पारी खेलेने मे सक्षम हो। क्योकि शुरू के बल्लेबाज ही टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाते है।

• आप अपनी टीम मे ऐसे आलराउंडर को चुने जो बल्लेबाजी करके रन बना सकता हो और बाद मे अच्छी गेंदबाजी करता हो।

• आप अपनी टीम मे ज्यादा तेज गेंदबाजों चुने क्योकि Pitch तेज गेंदबाजों की ज्यादा मदद करती है।

यह भी पढ़े :- County Ground Chelmsford Pitch Report In Hindi | काउंटी ग्राउंड चेम्सफॉर्ड

Riverside Ground Chester-le-Street Pitch Report In Hindi

दोस्तो रिवरसाइड ग्राउंड चेस्टर ली स्ट्रीट की पिच तेज बॉलर और बैटसमैन के लिए परफेक्ट पिच मानी जाती है। दोस्तो इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों का पसंदीदा पिच मानी जाती है। क्योकि बल्लेबाजों के बल्ले से इस पिच पर खूब रन बरसते है। तो वही तेज गेंदबाज भी तूफानी गेंदबाजी करते है।

रिवरसाइड ग्राउंड चेस्टर ली स्ट्रीट की पिच जब तक घास नष्ट नही हो जाती है तब तक स्पिन गेंदबाज के लिए राहत नही है। क्योकि शुरू मे अगर स्पिनर्स गेंदबाजी करते है तो महंगे साबित होते है। मैच के शुरू मे तो तेज गेंदबाज ही विकेट निकाल सकते है।

रिवरसाइड ग्राउंड चेस्टर ली स्ट्रीट की पिच पर बल्लेबाज के लिए तो अगर बल्लेबाज सही शॉर्ट का चयन करते है तो गेंद आसानी से सीमा रेखा तक पहुँच जायेगी। क्योकि आउट फील्ड तेज होने के साथ साथ छोटी भी है।

Riverside Ground Chester-le-Street Bowling Pitch Report Hindi

दोस्तो रिवरसाइड ग्राउंड चेस्टर ली स्ट्रीट की पिच गेंदबाज के लिए खास कर के तेज गेंदबाजों के लिए बेस्ट रहने वाली है। तेज गेंदबाज या पिच पर ज्यादा उछाल वाली गेंदबाजी करते है। स्पिन को ज्यादा मदद नही मिल पाती है।

अगर टेस्ट मैच चल रहा है तो टेस्ट मैच के तीसरे दिन के बाद से स्पिन गेंदबाज को राहत मिलती है। क्योकि बाद मे पिच पर घास खत्म होने के कारण धीमी हो जाती है।

Riverside Ground Chester-le-Street Batting Pitch Report Hindi

दोस्तो रिवरसाइड ग्राउंड चेस्टर ली स्ट्रीट की पिच पर तो बल्लेबाज की बेहतरीन पारी आपको देखने को मिल सकती है। क्योकि इस पिच पर बल्लेबाज को अच्छी लय मिलती है। बल्लेबाज तो इस पिच पर अच्छी पारी खेलते है। शुरू मे बल्लेबाज थोड़े असहज दिखेंगे। लेकिन एक बार सेट हो जाने के बाद तो बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी करते है।

Riverside Ground Chester-le-Street Weather Report Hindi

अधिकतर तापमान16°©
न्यूनतम तापमान10°©
बारिश की संभावना20%
हवा की गति8kph
मौसमGood

दोस्तो रिवरसाइड ग्राउंड चेस्टर ली स्ट्रीट डरहम मे स्थित है। रिवरसाइड ग्राउंड चेस्टर ली स्ट्रीट डरहम का मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक यहाँ का मौसम बारिश की 20% तक की संभावना बनी हुई है। बारिश होने पर मैच रद्द किया जा सकता है।

लेकिन मैदान मे कवर की अच्छी व्यवस्था भी है। तापमान तो यहाँ का ज्यादा नही रहता है क्योकि 16 °© अधिकतम तापमान रहता है। तो वही न्यूनतम तापमान 10 °© तक रहता है।

Riverside Ground Chester-le-Street Test Record In Hindi

कुल टेस्ट मैच6 टेस्ट मैच खेले गए
पहले बल्लेबाजी टीम4 मैचों मे जीत
पहले गेंदबाजी टीम2 मैचों मे जीत
सबसे बड़ा स्कोरENG – 569/6 (147 ओवर)
सबसे छोटा स्कोर94/10 (32.1 ओवर)

दोस्तो रिवरसाइड ग्राउंड चेस्टर ली स्ट्रीट मे अभी तक कुल 6 इंटरनेशनल टेस्ट मैचों का आयोजन किया गया है। दोस्तो खेलें गए टेस्ट मैचों मे इस ग्राउंड मे जो टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है वो टीम 4 मैचों मे तो वही जो टीम बाद मे बल्लेबाजी की है वो टीम 2 मैचों ने जीत हासिल का है।

दोस्तो रिवरसाइड ग्राउंड चेस्टर ली स्ट्रीट मे खेले गए टेस्ट मैचों मे सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड की टीम ने 569/6 (147 ओवर) रन का स्कोर बनाया है। तो वही दोस्तो सबसे छोटा स्कोर ज़िम्बाब्वे ने 94/10 (32.1 ओवर) रन बनाये है।

Riverside Ground Chester-le-Street T20 Record In Hindi

कुल टी20 मैच7 टी20 मैच खेले गए
पहले बल्लेबाजी टीम2 टी20 मैचों मे जीत
पहले गेंदबाजी टीम5 टी20 मैचों मे जीत
सबसे बड़ा स्कोरENG – 195/5 (20 ओवर)
सबसे छोटा स्कोर155/10 (19.3 ओवर)

दोस्तो रिवरसाइड ग्राउंड चेस्टर ली स्ट्रीट मे अभी तक कुल 7 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले गए है। दोस्तो खेले गए टी20 मैचों मे पहले बेटिंग करने वाली टीम ने 2 मैचों मे जीत दर्ज की है। तो वही दूसरी पारी मे बेटिंग करने वाली टीम ने 5 मैचों मे जीत हासिल की है।

दोस्तो रिवरसाइड ग्राउंड चेस्टर ली स्ट्रीट मे टी20 मे सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम 195/5 (20 ओवर) रन का है। तो वही दोस्तो सबसे छोटा स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम 155/10 (19.3 ओवर) रन का है।

Riverside Ground Chester-le-Street ODI Record In Hindi

कुल वनडे मैच25 वनडे मैच खेले गए
पहले बल्लेबाजी टीम10 मैचों मे जीत
पहले गेंदबाजी टीम13 मैचों मे जीत
सबसे बड़ा स्कोरSL – 338/6 (50 ओवर)
सबसे छोटा स्कोरENG – 98/10 (43.3 ओवर)

दोस्तो रिवरसाइड ग्राउंड चेस्टर ली स्ट्रीट मे अभी तक कुल 25 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले गए है। दोस्तो खेले गए वनडे मैचों मे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 10 मैचों मे जीत हासिल की है। तो वही दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 मैचों मे जीत दर्ज की है।

दोस्तो रिवरसाइड ग्राउंड चेस्टर ली स्ट्रीट मे खेले गए वनडे मैचों मे सबसे बड़ा स्कोर श्रीलंका ने 338/6 (50 ओवर) रन बनाये थे। तो वही सबसे छोटा स्कोर इंग्लैंड वुमेन टीम ने 98/10 (43.3 ओवर) रन बनाये है।

Riverside Ground Chester-le-Street Toss Report In Hindi

दोस्तो रिवरसाइड ग्राउंड चेस्टर ली स्ट्रीट की पिच पर सभी बल्लेबाज बेटिंग करना पसंद करते है। लेकिन दोस्तो टी20 मे और वनडे मे ज्यादातर टीम टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करते है। और जीते भी है।

वही दोस्तो टेस्ट मैचों मे रिवरसाइड ग्राउंड चेस्टर ली स्ट्रीट की पिच पर पहले बल्लेबाजी करना आसान है। इसलिए टॉस जितने वाली टीम के मैच जितने के ज्यादा चांस होते है।

Consumers – Riverside Ground Chester-le-Street Pitch Report In Hindi

दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे आपको Riverside Ground Chester-le-Street Pitch Report In Hindi के बारे मे बताया गया है। दोस्तो आपको रिवरसाइड ग्राउंड चेस्टर ली स्ट्रीट की पूरी जानकारी आपको विस्तार पूर्वक बताया गया है। दोस्तो फिर भी आपको कोई जानकारी चाहिए तो आप हमें कॉमेंट के द्वारा पूछ सकते है।

उम्मीद करते है की आपको आज का पोस्ट अच्छा लगा होगा। दोस्तो ऐसे ही आप रोजाना के मैचों के बारे मे सही जानकारी चाहिए तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो कर सकते है।

FAQ

Q1. रिवरसाइड ग्राउंड चेस्टर ली स्ट्रीट कहाँ स्थित है?

Ans :- दोस्तो रिवरसाइड ग्राउंड चेस्टर ली स्ट्रीट इंग्लैंड का प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम है। यह ग्राउंड इंग्लैंड के प्रसिद्ध शहर डरहम मे स्थित है।

Q2. रिवरसाइड ग्राउंड चेस्टर ली स्ट्रीट की पिच कैसी है?

Ans :- दोस्तो रिवरसाइड ग्राउंड चेस्टर ली स्ट्रीट की पिच तो बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए बेस्ट पिच रहने वाली है। बल्लेबाज गेंदबाजों पर हावी होने की रणनीति अपनाते है तो वही गेंदबाज शुरू मे ही बल्लेबाजों को आउट करने की कोशिश करते है। देखो दोस्तो पिच पर गेंदबाज भी और बल्लेबाज दोनों ही कमाल का खेल दिखा सकते है।

Leave a Comment