दोस्तो स्वागत है आज के इस ब्लॉग पोस्ट मे। दोस्तो अगर आप भी Rawalpindi Cricket Stadium Pitch Report In Hindi यह जानना चाहते है तो बिल्कुल सही जगह आये हो। दोस्तो आपको इस पोस्ट मे Rawalpindi Cricket Stadium की पूरी जानकारी दी जायेगी। दोस्तो आपको Rawalpindi Cricket Stadium की Pitch Report और Weather Report के बारे मे भी बताया जायेगा। इसलिए आप इस पोस्ट को पढ़े पढ़े।
Rawalpindi Cricket Stadium
स्टेडियम | रावलपिंडी स्टेडियम |
शहर | रावलपिंडी ( पाकिस्तान) |
पिच | बल्लेबाजी |
स्थापना | 1992 मे |
कैपेसिटी | 25,000 से ज्यादा |
दोस्तो Rawalpindi Cricket Stadium पाकिस्तान का प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम है। दोस्तो यह स्टेडियम पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के महानगर रावलपिंडी में स्थित है। दोस्तो यह स्टेडियम इंटरनेशनल स्टेडियम की रंग में 1992 में आया था। इससे पहले इस स्टेडियम में ऐसे ही घरेलू मैच खेले जाते थे।
दोस्तो Rawalpindi Cricket Stadium में पहली बार इंटरनेशनल मैच भी 1992 में ही खेला गया था। दोस्तो यह स्टेडियम इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम का घरेलू मैदान है।
Rawalpindi Cricket Stadium Pitch Report In Hindi
दोस्तो रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच संतुलित पिच मानी जाती है। ये पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनो को समान रूप से मदद करती है। क्योंकि इस पिच पर देखा गया है की जहां बल्लेबाज एक अच्छी पारी खेल सकते है तो वही गेंदबाज भी एक अच्छी गेंदबाजी कर सकते है।
दोस्तो Rawalpindi Cricket Stadium की पिच शुरू में तो तेज होती है। इसलिए तेज गेंदबाज की मदद करती है। लेकिन धीरे धीरे नई गेंद घिसने लगती है और पिच भी खुरदरी हो जाती है रगड़ की वजह से तो बल्लेबाज कमाल का प्रदर्शन करते है।
क्योंकि इस दौरान बल्लेबाजों के पास रन बनाने का सफल मौका होता है। बाद में स्पिन गेंदबाज मैच में अपनी पकड़ मजबूत बनाते चले जाते है। और अपनी अच्छी गेंदबाजी से विकेट चटकाते है।
Rawalpindi Cricket Stadium Bowling Pitch Report In Hindi
दोस्तो Rawalpindi Cricket Stadium की पिच गेंदबाजों के लिए कारगर है। क्योकि शुरू मे नई गेंद से तेज गेंदबाज विकेट निकाल लेते है तो बाद मे Spinner बल्लेबाजों को दबाव मे बांधे रखते है। दोस्तो इस पिच पर स्पिन गेंदबाज को सही लय मिलती है।
Rawalpindi Cricket Stadium Batting Pitch Report In Hindi
दोस्तो Rawalpindi Cricket Stadium की पिच बल्लेबाजी टीम को मदद करती है। लेकिन बल्लेबाज को भी चाहिए की एक सही शुरुआत दिलाये अपनी टीम को और सही शॉर्ट खेलें। मध्य के ओवर तो बल्लेबाजों के लिए बेहतर रहने वाले है। दोस्तो Rawalpindi Cricket Stadium की पिच पर बहुत से बार बल्लेबाजों ने बड़ी पारी खेली है।
Rawalpindi Cricket Stadium Weather Report In Hindi
अधिकतम तापमान | 35°© तक |
न्यूनतम तापमान | 24°© तक |
बारिश की संभावना | 15% तक |
दोस्तो रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम रावलपिंडी में स्थित है। जो इस्लामाबाद के बिल्कुल नजदीक में स्थित है। दोस्तो Rawalpindi में बारिश का मौसम तो है। लेकिन गर्मी भी बहुत बताई जा रही है।
दोस्तो यहां हिट वेव का असर हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक दिन का तापमान 35°© से भी ज्यादा हो सकता है। रात को थोड़ी गिरावट के साथ 28 °© तक आ सकता है।
Rawalpindi Cricket Stadium ODI Record In Hindi
कुल खेले गए वनडे मैच | 26 वनडे मैच खेले गए |
पहले बल्लेबाजी टीम | 11 मैचों मे जीत |
पहले गेंदबाजी टीम | 14 मैचों मे जीत |
वनडे मे सबसे बड़ा स्कोर | पाकिस्तान – 337/3 (48.2 ओवर) |
वनडे मे सबसे छोटा स्कोर | ज़िम्बाब्वे – 104/10 (33 ओवर) |
दोस्तो रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक कुल 26 इंटरनेशनल वनडे मैचों का आयोजन किया गया है। दोस्तो पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 11 मैचों में जीत दर्ज की है तो वही बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
दोस्तो Rawalpindi Cricket Stadium में खेले गए वनडे मैचों में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम 337/3 (48.2 ओवर) रन का है। तो वही इस ग्राउंड में सबसे छोटा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम 104/10 (33 ओवर) रन का है।
Rawalpindi Cricket Stadium Test Record In Hindi
कुल खेले गए टेस्ट मैच | 13 टेस्ट मैच खेले गए |
पहले बल्लेबाजी टीम | 3 मैचों मे जीत |
पहले गेंदबाजी टीम | 6 मैचों मे जीत |
टेस्ट मे सबसे बड़ा स्कोर | इंग्लैंड ने 657/10 (101 ओवर) रन |
टेस्ट मे सबसे छोटा स्कोर | वेस्टइंडीज ने 139/10 (10 ओवर) |
दोस्तो रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक 13 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेले गए है दोस्तो खेले गए टेस्ट मैचों में इस ग्राउंड में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 मैचो में जीत दर्ज की है तो वही बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 6 मैचों में जीत हासिल की है।
दोस्तो Rawalpindi Cricket Stadium में खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड ने 657/10 (101 ओवर) रन बनाए है।तो वही सबसे छोटा स्कोर वेस्टइंडीज ने 139/10 (41 ओवर) रन बनाए है।
Rawalpindi Cricket Stadium T20 Record In Hindi
कुल खेले गए टी20 मैच | 8 टी20 मैच खेले गए |
पहले बल्लेबाजी टीम | 0 मैचों मे |
पहले गेंदबाजी टीम | 6 मैचों मे जीत हासिल |
टी20 मे सबसे बड़ा स्कोर | न्यूज़ीलैंड – 194/4 (19.2 ओवर) |
टी20 मे सबसे छोटा स्कोर | न्यूज़ीलैंड – 90/10 (18.1 ओवर) |
दोस्तो रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले तक कुल 8 टी20 मैचों का आयोजन किया गया है। दोस्तो खेले गए टी20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अभी तक एक भी मैचों में जीत दर्ज नही की है। तो वही इस ग्राउंड में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 6 मैचों में जीत दर्ज की है।
दोस्तो Rawalpindi Cricket Stadium में खेले गए टी20 मैचों में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम 194/4 (19.2 ओवर) रन का है तो वही सबसे छोटा स्कोर न्यूजीलैंड के ही नाम 90/10 (18.1 ओवर) रन का है।
Rawalpindi Cricket Stadium Toss Report In Hindi
दोस्तो रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में Toss का प्रभाव पड़ता है क्योंकि खेले गए मैचो के अनुमानों के मुताबिक इस ग्राउंड में बाद में बल्लेबाजी करना बेहतर है। और ज्यादातर मैचों में पहले बॉलिंग टीम ने ही जीते है।
दोस्तो इसलिए Rawalpindi Cricket Stadium में जो टीम टॉस जीतती है वो टीम पहले बॉलिंग चुन सकती है। और उस टीम के जितने के चांस 55% तक के है।
Last Word – Rawalpindi Cricket Stadium Pitch Report In Hindi
दोस्तो आज के इस आर्टिकल में आपको Rawalpindi Cricket Stadium Pitch Report In Hindi के बारे में बताया गया है। दोस्तो आपको Rawalpindi Cricket Stadium की Pitch और Weather Report के बारे में बताया गया है।
दोस्तो उम्मीद करते है की आपको यह आर्टिकल पसंद आई होगी। दोस्तो ऐसे ही आप रोजाना के मैचों से संबंधित जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो कर सकते है ताकि आप तक क्रिकेट से जुड़ी तमाम खबर मिलती रहे।
यह भी पढ़े :- Gaddafi Cricket Stadium Pitch Report In Hindi – गद्दाफ़ी स्टेडियम
यह भी पढ़े :- National Stadium Karachi Pitch Report In Hindi
FAQ
Q1. रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम कहा स्थित है?
Ans :- दोस्तो रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पाकिस्तान का प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम है। यह स्टेडियम पाकिस्तान की राजधानी से करीब 20 किलोमीटर दूर Rawalpindi में स्थित है।
Q2. रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच कैसी है?
Ans :- दोस्तो रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच तो तेज गति की है बल्लेबाजों को पिच से अच्छी मदद मिलने की उम्मीद है तो वही गेंदबाजों के भी उलटफेर करने के आसार नजर आते है। दोस्तो इस पिच पर आपको कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।