Rangiri Dambulla International Stadium Pitch Report In Hindi | रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम पिच रिपोर्ट हिंदी – 2025

दोस्तो आज के इस आर्टिकल ने आपको Rangiri Dambulla International Stadium Pitch Report In Hindi के बारे मे बताया जायेगा। दोस्तो रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम की आपको संपूर्ण जानकारी दी जायेगी। आप हमारे ब्लॉग मे नये है तो आपका स्वागत है। दोस्तो आप इस पोस्ट को शुरू से अंत जरूर पढ़े। अगर आप फैंटेस्टी टीम बनाते है तो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। तो चलिए शुरू करते है।

Rangiri Dambulla International Stadium

दोस्तो रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम श्रीलंका का प्रमुख सारी क्रिकेट स्टेडियमो मे से एक है। दोस्तो यह क्रिकेट स्टेडियम श्रीलंका के दांबुला मे स्थित है। दोस्तो रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम की स्थापना सन् 2000 मे की गयी थी।

यह क्रिकेट स्टेडियम श्रीलंका का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम की कुल दर्शक क्षमता तकरीबन 17,000 तक की है। इस मैदान मे सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद है।

यह भी पढ़े :- Pallekele International Cricket Stadium Pitch Report In Hindi

Rangiri Dambulla International Stadium Pitch Report In Hindi

दोस्तो रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच गेंदबाजी पिच मानी जाती है। इस पिच पर अक्सर गेंदबाज ज्यादा हावी रहते है। क्योकि पिच धीमी होने के साथ साथ यहाँ की आउट फील्ड भी धीमी है। जिस कारण बल्लेबाजों को रन बनाने मे बेहद मशकत उठानी पड़ती है।

दोस्तो रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज दूसरी पारी मे ज्यादा रन बना सकते है। स्पिन गेंदबाज भी तेज गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों पर हावी हो सकते है। दोस्तो रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच थोड़ी खुर्दरी है और पिच को नजदीक से देखने पर दरारे दिखाई देगी।

इसी कारण गेंदबाज को पिच से मदद मिलती है। बल्लेबाजों को चाहिए की रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच को सही दिशा मे शॉर्ट खेलें। बल्लेबाज धैर्य के साथ खेलें तो बड़ा स्कोर बना सकते है।

Rangiri Dambulla International Stadium Bowling Pitch Report In Hindi

दोस्तो रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों के द्वारा बेस्ट प्रदर्शन देखने को मिल सकता है। दोस्तो गेंदबाज को पिच से अच्छी मदद मिलने का सबसे प्रमुख कारण पिच का धीमी गति का होना।

पिच पर स्पिन गेंदबाज की गेंद बहुत हद तक टर्न करती है जिस कारण बल्लेबाज गलती कर बैठते है। रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर अनुभवी गेंदबाज के द्वारा कसी हुई गेंदबाजी देखने को मिल सकती हैं।

Rangiri Dambulla International Stadium Batting Pitch Report In Hindi

दोस्तो रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज स्पिन गेंदबाज को सही से खेलें। स्पिन गेंदबाज के खिलाफ सही दिशा मे शॉर्ट का चयन करे। रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम पर बहुत बार देखा गया है की बल्लेबाजों ने अपनी टीम की और से बड़ा स्कोर खडा किया है।

दोस्तो पहली पारी मे बल्लेबाज को गेंद सही उछाल के साथ बल्ले पर आती है क्योंकि इस दौरान पिच तेज गति युक्त होती है।

Rangiri Dambulla International Stadium Weather Report In Hindi

दोस्तो रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम श्रीलंका के दांबुला मे स्थित है। दांबुला का मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बारिश की संभावना है। क्योंकि आसमान मे बादल छाए हुए है।

दांबुला मे दिन का तापमान उच्चतम 32°© देखने को मिल सकती हैं। तो वही रात को तापमान 21°© देखने को मिलेगा। दोस्तो मौसम विभाग ने बारिश की संभावना 15% तक की बताई गयी है।

Rangiri Dambulla International Stadium T20 Record In Hindi

दोस्तो रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम मे अभी तक कुल 6 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले गए है। खेलें गए टी20 मैचों मे रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम मे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मैचों मे जीत हासिल की है। तो वही बाद मे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 2 मैचों मे जीत हासिल की है।

दोस्तो रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम मे टी20 मे सबसे बड़ा स्कोर अफगानीस्तान ने 209/5 (20 ओवर) रन का स्कोर बनाया है तो वही सबसे छोटा स्कोर अफगानीस्तान ने 115/10 (17 ओवर) रन का बनाया है।

Rangiri Dambulla International Stadium ODI Record In Hindi

दोस्तो रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम मे भी तक कुल 65 इंटरनेशनल वनडे मैचों का आयोजन किया गया है। दोस्तो खेले गए वनडे मैचों मे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 32 मैचों मे जीत दर्ज की है तो वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम मे 34 मैचों मे जीत हासिल की है।

दोस्तो रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम मे वनडे मे सबसे बड़ा स्कोर पाकिस्तान की टीम ने 385/7 (50 ओवर) रन का बनाया है। तो वही सबसे छोटा स्कोर श्रीलंका वुमेन टीम ने 76/10 (24.5 ओवर) रन का बनाया है।

Rangiri Dambulla International Stadium Toss Report In Hindi

दोस्तो रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम मे टॉस का ज्यादा प्रभाव नही पड़ता है क्योंकि जो टीम बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया वो टीम हावी होती है।

रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम मे खेलें गए मैचों मे पहले बल्लेबाजी टीम और बाद ने बल्लेबाजी टीम ने लगभग बराबर मैच जीते है। लेकिन फिर भी टॉस जितने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है

Consumers – Rangiri Dambulla International Stadium Pitch Report In Hindi

दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे आपको Rangiri Dambulla International Stadium Pitch Report In Hindi के बारे मे बताया गया है। दोस्तो आपको रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम की पूरी जानकारी इस पोस्ट मे आपको दी गयी है।

दोस्तो फिर भी आपके मन मे के सवाल हो तो आप हमे कॉमेंट के द्वारा पूछ सकते है। दोस्तो अगर आप टीम बनाते है तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़े। दोस्तो ऐसे ही आप रोजाना के मैचों की जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो कर सकते है।

FAQ

Q1. रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम कहाँ स्थित है?

Ans :- दोस्तो रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम श्रीलंका का प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम है। दोस्तो यह स्टेडियम दांबुला मे स्थित है। दांबुला श्रीलंका का एक शहर है।

Q2. रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच कैसी है?

Ans :- दोस्तो रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच आमतौर पर गेंदबाजों की मददगार है। लेकिन अगर बल्लेबाज सही रणनीति के अनुरूप बल्लेबाजी करता है तो बड़ा स्कोर बना सकते सकते है। गेंदबाज की गेंद को देख कर सही शॉर्ट खेलें तो आसानी से रन बन सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *