Rajiv Gandhi Stadium Pitch Report – हैदराबाद स्टेडियम पिच & मौसम रिपोर्ट Fantasy टिप्स – IPL2025

Rajiv Gandhi स्टेडियम भारत का प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम है। इस स्टेडियम मे बहुत से ऐतिहासिक और यादगार मैच खेले गए है। IPL के मैचों मे तो स्टेडियम का माहौल देखने लायक होता है। इसलिए आज हम जानेंगे की Rajiv Gandhi Stadium Pitch Report कैसी है? बल्लेबाजों को मदद मिलती है या गेंदबाजों को? टॉस और मौसम का असर कैसा रहने वाला है? Fantasy Team कैसे बनाये? ये सब जानकारी आपको दी गयी है……

Rajiv Gandhi Stadium की विशेषता और इतिहास

Rajiv Gandhi स्टेडियम SRH का होम ग्राउंड है। इस स्टेडियम को कौन नही जानता। IPL प्रेमियो मे यह स्टेडियम काफी लोकप्रिय है। इस स्टेडियम को हैदराबाद मे स्थित होने की वजह से हैदराबाद स्टेडियम के नाम से भी जानते है।

Rajiv Gandhi Stadium Pitch Report – आज की पिच कैसी होगी?

अगर आप Dream11 या अन्य फैंटेसी क्रिकेट प्लेटफ़ॉर्म पर खेलते हैं, तो यहां की पिच के बारे में कुछ महत्वपूर्ण टिप्स हैं –

Rajiv Gandhi स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजी पिच मानते है, क्योकि इस पिच पर IPL मे बड़े बड़े स्कोर बनते है। लेकिन इस पिच मे गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। पुरानी गेंद से स्पिन गेंदबाज़ अच्छी बॉलिंग करते है। क्योकि पिच सुखी होने के कारण स्पिन गेंदबाजों की गेंद ज्यादा स्विंग करती है।

बल्लेबाज और गेंदबाज़ (Batting vs Bowling)

बल्लेबाजों के लिए :- Rajiv Gandhi स्टेडियम मे बल्लेबाज पहली पारी मे शुरू मे ही तेज गति से रन बना सकते है। क्योकि पिच तेज होती है। और गेंद नई होती है। वही दूसरी पारी मे ओस के कारण गेंद ज्यादा स्विंग नही होती है। और आसानी से गेंद बल्ले पर आती है।

गेंदबाजों के लिए :- तेज गेंदबाज़ नई गेंद से विकेट निकाल सकते है। पिछले मैचों मे यहाँ कम स्कोर वाले मैच भी हुए ही, इसलिए यहाँ पर स्पिन गेंदबाज़ और तेज गेंदबाज़ दोनो को समान रूप से मदद मिलती है।

Weather and Pitch Conditions – मैच मे मौसम का क्या भूमिका रहने वाली है?

आप फैंटस्टी टीम बनाते समय मौसम की जानकारी अवश्य ले, क्योकि पिच का व्यवहार मौसम के अनुसार बदलती रहती है।

Rajiv Gandhi स्टेडियम की पिच मौसम के अनुसार बदलती है। वर्तमान समय मे हैदराबाद का मौसम सामान्य है, लेकिन दिन के समय तापमान मे बढ़ोतरी के कारण गर्मी का सामना करना पड़ता है। हमारे टीम के साथी इस समय हैदराबाद मे मौजूद है। जो हमें वहाँ की मौसम की जानकारी दे रहे है। उनके अनुसार दिन के मैच मे बल्लेबाजों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है, जिस कारण कम रन बनेंगे।

तापमान – हैदराबाद का तापमान सामान्यत वर्तमान समय मे 33°© से 35°© तक रहता है। लेकिन रात को तापमान मे गिरावट आने से बल्लेबाजों को फायदा मिल सकता है।

बारिश – हैदराबाद मे अभी बारिश की कोई संभावना नही है। लेकिन मई से बारिश को सकती है। बारिश की संभावना 10% तक की है।

Rajiv Gandhi Stadium Toss Impact – बेटिंग या बॉलिंग क्या असरदार रहेगा?

Rajiv Gandhi स्टेडियम मे टॉस का काफी ज्यादा प्रभाव पड़ता है। क्योकि हमने देखा की पिछले मैचों मे जो मैच दिन मे खेले गए थे, उसमे पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद रहा तो वही रात के मैचों मे दुसरी पारी मे बल्लेबाजी करना आसान रहा।

ओस का प्रभाव – Rajiv Gandhi स्टेडियम मे ओस मैच को काफी ज्यादा प्रभावित करता है। खासकर के रात के मैच मे। अगर मैच रात के समय हो रहा है तो दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करना आसान है। इसलिए पिच मे दूसरी पारी मे रन बनाना आसान हो जाता है।

Fantasy Cricket Tips – राजीव गाँधी स्टेडियम फैंटेस्टी टिप्स

बल्लेबाजRajiv Gandhi स्टेडियम की पिच बेटिंग फ्रेंडली है, इसलिए आप टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज जो फॉर्म मे हो चुन सकते हो।
गेंदबाज़Rajiv Gandhi स्टेडियम की पिच पर शुरू मे विकेट मिलने की संभावना रहती है। इसलिए अच्छे अनुभवी स्पिन और तेज गेंदबाज़ चुने।
आलराउंडरआलराउंडर हर मैच मे अच्छे प्रदर्शन करते है। क्योंकि ये गेंद और बल्ले से अच्छा खेलते है। इसलिए इनके पॉइंट ज्यादा मिलते है।
फिनिशरकोई बभी मैच को अंतिम 4-5 ओवर मे तेज गति से रन बनते है। इसलिए आप अपनी टीम मे फिनिशर को जरूर शामिल करे।
Bonus Pointआप Impect के तौर पर भी टीम मे चुन सकते हो। क्योंकि अगर ये ट्रिक काम कर गयी तो जितने के चांस बढ़ जाते है।

IPL Performance and Key Players – IPL के कुछ रोचक तथ्य

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडीडेविड वार्नेर 35 मैचों मे 1745 रन
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडीभवेनेश्वर कुमार 51 मैचों मे 49 विकेट
सबसे बेस्ट बेटिंगअभिषेक शर्मा 141 रन
सबसे बेस्ट बॉलिंग अलजारी जोशेप 12 रन पर 6 विकेट
IPL मे इस स्टेडियम मे total रन बने26224 IPL रन
सबसे ज्यादा छक्के इस स्टेडियम मेडेविड वार्नेर 72 छक्के

Rajiv Gandhi Stadium IPL Record – IPL मैचों के रिकॉर्ड्स

कुल IPL मैच82 IPL मैच खेले गए
पहले बेटिंग करने वाली टीम34 मैचों मे जीत
बाद मे बेटिंग करने वाली टीम47 मैचों मे जीत
सबसे बड़ा स्कोर286/6 – SRH ने बनाये
सबसे छोटा स्कोर80/10 – DC

Consumers – राजीव गाँधी स्टेडियम मे बल्लेबाज होंगे हावी या गेंदबाज़?

Rajiv Gandhi स्टेडियम की पिच संतुलित है। लेकिन गेंदबाजों की तुलना मे बल्लेबाजों की ज्यादा मददगार साबित हुई है। और यहाँ पर टॉस और मौसम का प्रभाव पड़ता है। इसलिए टॉस और मौसम का महत्व हो जानना जरूरी है। आप एक क्रिकेट फैंस है या Fantasy Cricket खेलते है, तो इस पिच को समझने से हमेशा आपको फायदा मिलेगा।

इस पोस्ट मे आपकों Pitch, मौसम, टॉस और Fantasy टिप्स बताये गए है। अगर ये आर्टिकल आपको helpful लगे। तो आप अपनी कीमती राय का इजहार कॉमेंट बॉक्स मे जरूर करे। हमारे ग्रुप से भी आप जुड़ सकते है।

FAQ – राजीव गाँधी स्टेडियम के बारे मे

Q1. राजीव गांधी स्टेडियम की पिच कैसी है?

Ans :- राजीव गांधी स्टेडियम की पिच आमतौर पर बैटिंग फ्रेंडली मानी जाती है। लेकिन पिच धीमी होने के बाद तो स्पिन गेंदबाज़ मैच मे हावी हो जाते है। लक्ष्य का आसानी से पीछा किया जा सकता है।

Q2. हैदराबाद में टॉस जीतने वाली टीम को क्या करना चाहिए?

Ans:- यहाँ की पिच परिस्थिति के अनुसार बदलती है। इसलिए अगर मैच दिन मे होता है, तो पहले बल्लेबाजी करना अच्छा होता है। अगर रात मे होता है तो गेंदबाजी करना अच्छा होता है। क्योकि रात मे ओस के कारण दूसरी बेटिंग मे बल्लेबाज आसानी से रन बनाते है।

Q3. क्या हैदराबाद में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है?

Ans:- हाँ, जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता जाता है, तो पिच की गति कम हो जाती है। इसलिए अच्छी टर्न मिलने लगती है।

Disclaimer – इस लेख मे सामान्य जानकारी के उद्देश्य हेतु बनाया गया है। पिच और मौसम की स्थिति बदलती रहती है। इसलिए आप रिसर्च करते रहे।

Leave a Comment