दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे आपको Rajiv Gandhi Stadium Hyderabad Pitch Report In Hindi के बारे मे बताया जायेगा। दोस्तो राजीव गाँधी स्टेडियम हैदराबाद की पिच रिपोर्ट के बारे मे आपको पूरी जानकारी के साथ आपको बताई जायेगी। दोस्तो आपको यहाँ की मौसम रिपोर्ट, पिच रिपोर्ट और यहाँ खेले गए मैचों के रेकॉर्ड के बारे मे आपको पूरी जानकारी बताई जायेगी। दोस्तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। तो चलिए शुरू करते है –
Rajiv Gandhi Stadium Hyderabad
स्टेडियम | राजीव गाँधी क्रिकेट स्टेडियम |
शहर | हैदराबाद |
पिच | बेटिंग + |
स्थापना | 2004 |
कैपेसिटी | 60,000 |
दोस्तो राजीव गाँधी स्टेडियम हैदराबाद भारत के तेलंगाना राज्य के हैदराबाद शहर मे स्थित है। राजीव गाँधी स्टेडियम हैदराबाद भारत का प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम है। इस स्टेडियम की स्थापना 2004 मे की गयी थी। इस स्टेडियम मे कुल दर्शक क्षमता 60,000 तक की है। यह स्टेडियम सभी आधुनिक सुविधाओ युक्त है।
यह भी पढ़े :- Ekana Stadium Lucknow Pitch Report In Hindi | इकाना स्टेडियम लखनऊ
Rajiv Gandhi Stadium Hyderabad Pitch Report In Hindi
दोस्तो राजीव गाँधी स्टेडियम हैदराबाद की पिच संतुलित पिच मानी जाती है। लेकिन इस पिच मे बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। जिसके बदोलत यहाँ पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलता है। दोस्तो राजीव गाँधी स्टेडियम हैदराबाद की पिच पर पहले बल्लेबाजी करने की तुलना मे दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलता है।
मैच के शुरू के ओवर मे तेज गेंदबाज विकेट निकाल सकते है। स्पिन गेंदबाज इस स्टेडियम की पिच पर टर्निंग पॉइंट साबित हो सकते है। बल्लेबाज राजीव गाँधी स्टेडियम हैदराबाद की पिच पर सभल कर खेलने से एक बड़ी पारी खेल सकते है।
Rajiv Gandhi Stadium Hyderabad Bowling Pitch Report In Hindi
दोस्तो राजीव गाँधी स्टेडियम हैदराबाद की पिच पर गेंदबाज भी अपना कमाल का प्रदर्शन कर सकते है। मैच के शुरुआती चरण मे तेज गेंदबाज पिच मे पाई जाने वाली घास का भरपूर फायदा उठा कर विकेट निकाल सकते है तो वही स्पिनर्स मैच के मध्य मे अपने अनुभव के साथ गेंदबाजी करने पर विकेट निकाल सकते है।
Rajiv Gandhi Stadium Hyderabad Batting Pitch Report In Hindi
दोस्तो राजीव गाँधी स्टेडियम हैदराबाद की पिच संतुलित पिच मानी जाती है। राजीव गाँधी स्टेडियम हैदराबाद की पिच पर बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है। बल्लेबाज अपनी सूझ बुझ के साथ अपनी पारी को बड़ी पारी मे तबदिल कर सकते है। बल्लेबाज को पिच से काफी फायदा मिलता है।
Rajiv Gandhi Stadium Hyderabad Weather Report In Hindi
दोस्तो राजीव गाँधी स्टेडियम हैदराबाद का मौसम बिल्कुल साफ है। तापमान मे थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। यहाँ का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से उपर जा सकता है। लेकिन रात मे मौसम सुहाना बना होता है। राजीव गाँधी स्टेडियम हैदराबाद मे बारिश की संभावना 15% तक की हो सकती है।
Rajiv Gandhi Stadium Hyderabad Test Record In Hindi
दोस्तो राजीव गाँधी स्टेडियम हैदराबाद मे अभी तक कुल 6 टेस्ट मैचों का आयोजन किया गया है। खेलें गए टेस्ट मैचों मे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 मैचों मे तो वही दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 2 मैचों मे जीत दर्ज की है।
टेस्ट मैचों मे सबसे उच्चतम स्कोर इंडिया ने 687/6 (166 ओवर) रन बनाये है तो वही सबसे न्यूनतम स्कोर वेस्ट इंडिया ने बनाये है। वेस्ट इंडीज़ ने 127/10 (46.1 ओवर) रन बनाये है।
Rajiv Gandhi Stadium Hyderabad T20 Record In Hindi
दोस्तो राजीव गाँधी स्टेडियम हैदराबाद मे अभी तक कुल 2 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले गए है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 0 मैच तो वही दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 2 मैचों मे जीत दर्ज की है। खेले गए टी20 मैचों मे सबसे बड़ा स्कोर इंडिया ने 209/4 (18.4 ओवर) रन वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ बनाये थे।
Rajiv Gandhi Stadium Hyderabad ODI Record In Hindi
दोस्तो राजीव गाँधी स्टेडियम हैदराबाद मे भी तक कुल 10 इंटरनेशनल वनडे मैच खेलें गए है। खेलें गए वनडे मैचों मे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अभी तक 6 मैचों मे जीत हासिल की है तो वही 4 मैचों मे पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।
राजीव गाँधी स्टेडियम हैदराबाद मे वनडे मैचों मे सबसे उच्चतम स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने 350/4 (50 ओवर ) रन बनाये है तो सबसे छोटा स्कोर बांग्लादेश 174/10 (36.1 ओवर) रन बनाये है।
Rajiv Gandhi Stadium Hyderabad Toss Report In Hindi
दोस्तो राजीव गाँधी स्टेडियम हैदराबाद की पिच पर टॉस का भी महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है। राजीव गाँधी स्टेडियम हैदराबाद मे ज्यादातर टीमे टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है।
क्योकि दूसरी पारी मे लक्ष्य का पीछा करना आसान है। दूसरी पारी मे बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन करते है। इसलिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का फैसला सही साबित होता है।
Consumers – Rajiv Gandhi Stadium Hyderabad Pitch Report In Hindi
दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे आपको Rajiv Gandhi Stadium Hyderabad Pitch Report In Hindi के बारे मे बताया गया है। दोस्तो इस आर्टिकल मे आपको राजीव गाँधी स्टेडियम हैदराबाद की पिच की और मौसम और अन्य जानकारी आपको पूरी और सही बताई गयी है। दोस्तो आप ऐसे पोस्ट रोजाना पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूले।
FAQ
Q1. राजीव गाँधी स्टेडियम हैदराबाद कहाँ स्थित है?
Ans :- दोस्तो राजीव गाँधी स्टेडियम तेलंगाना के हैदराबाद शहर मे स्थित है। राजीव गाँधी स्टेडियम हैदराबाद भारत का ही नही अपितु क्रिकेट जगत का प्रसिद्ध स्टेडियम है। इस मैदान की स्थापना 2004 मे की गयी थी।
Q2. राजीव गाँधी स्टेडियम किस IPL टीम का घरेलू मैदान है?
Ans :- दोस्तो राजीव गाँधी स्टेडियम मे IPL मैचों का आयोजन किया जाता है। राजीव गाँधी स्टेडियम हैदराबाद सनराइजर्स टीम का होम ग्राउंड है।