दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे आपको Queen’s Sports Club Bulawayo Pitch Report In Hindi के बारे मे बताया जायेगा। दोस्तो आपको क्वींस स्पोर्ट्स क्लब बुलावायो की पिच और मौसम की भी जानकारी विस्तार पूर्वक बताया जायेगा। दोस्तो अगर आप टीम बनाते है तो आप इस आर्टिकल को पुरा अवश्य पढ़े। तो चलिए दोस्तो शुरू करते है –
Queen’s Sports Club Bulawayo
दोस्तो क्वींस स्पोर्ट्स क्लब बुलावायो ज़िम्बाब्वे का प्रमुख क्रिकेट मैदान है। जहाँ पर ज्यादातर क्रिकट मैचों का आयोजन किया जाता है।
Queen’s Sports Club Bulawayo Pitch Report In Hindi
दोस्तो क्वींस स्पोर्ट्स क्लब बुलावायो की पिच संतुलित प्रवृति की पिच मानी जाती है। यह पिच आमतौर पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को समान रूप से मदद कृति है। दोस्तो क्वींस स्पोर्ट्स क्लब बुलावायो की पिच मैच के शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को स्विंग और तेज गति उछाल मिल सकती है।
जिससे तेज गेंदबाज शुरू मे ही बल्लेबाजों पर दबाब डाल सकते है। लेकिन जबकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता जाता है तो पिच धीमी प्रवृति की होने के कारण फिर बल्लेबाज हावी नजर आते है।
Queen’s Sports Club Bulawayo Bowling Pitch Report In Hindi
दोस्तो क्वींस स्पोर्ट्स क्लब बुलावायो की पिच गेंदबाजों के लिए बेस्ट पिच रहने वाली है। मैच के शुरू मे तो तेज गेंदबाज को विकेट निकालने का मौका मिलता है तो वही मैच के मध्य और आखिर के ओवरों में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है स्पिनर्स अपनी टर्न लेती गेंदों से बल्लेबाजों को परेशानी मे डाल सकते है।
Queen’s Sports Club Bulawayo Batting Pitch Report In Hindi
दोस्तो क्वींस स्पोर्ट्स क्लब ज़िम्बाब्वे की पिच लेर बल्लेबाजी करना भी बेहद आसान है। लेकिन बल्लेबाज को पहली पारी मे थोड़ा संभल कर बल्लेबाजी करना होगा। क्योकि पहली पारी मे गेंद थोड़ा ज्यादा स्विंग करने के कारण परेशानी हो सकती है। लेकिन बाद मे तो बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी की मिशाल पेश कर सकते है।
Queen’s Sports Club Bulawayo Weather Report In Hindi
दोस्तो क्वींस स्पोर्ट्स क्लब ज़िम्बाब्वे के बुलावायो शहर मे स्थित है। बुलावायो शहर का मौसम मैच को प्रभावित करता है। दोस्तो वैसे यहाँ बारिश की संभावना नही है। लेकिन औस की भूमिका महत्वपूर्ण रहने वाली है। हवा हल्की हल्की चलने के आसार है। यहाँ का तापमान तकरीबन 25 °© के आस पास रहने वाला है।
Queen’s Sports Club Bulawayo ODI Record In Hindi
दोस्तो क्वींस स्पोर्ट्स क्लब ज़िम्बाब्वे मे अभी तक कुल 94 इंटरनेशनल वनडे मैचों का आयोजन हुआ है। जिनमे से दोस्तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 39 मैचों मे तो वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 50 मैच जीते है।
दोस्तो क्वींस स्पोर्ट्स क्लब ज़िम्बाब्वे मे सबसे बड़ा स्कोर क्वींस स्पोर्ट्स क्लब ज़िम्बाब्वे मे पाकिस्तान ने 399/1 (50 ओवर) रन बनाये है तो वही सबसे छोटा स्कोर ज़िम्बाब्वे वुमेन की टीम ने 48/10 (23.2 ओवर) रन बनाये है।
Queen’s Sports Club Bulawayo T20 Record In Hindi
दोस्तो क्वींस स्पोर्ट्स क्लब ज़िम्बाब्वे मे अभी तक कुल 19 इंटरनेशनल टी20 मैचों का आयोजन हुआ है। दोस्तो खेले गए टी20 मैचों मे जो टीम पहले बल्लेबाजी की है वो टीम ने 13 मैच तो जो टीम बाद मे बल्लेबाजी कृति है वो टीम ने 6 मैचों मे जीत हासिल की है।
दोस्तो क्वींस स्पोर्ट्स क्लब ज़िम्बाब्वे मे टी20 मे सबसे बड़ा स्कोर ज़िम्बाब्वे की टीम ने 236/5 (20 ओवर) रन बनाये है। तो वही सबसे छोटा स्कोर ज़िम्बाब्वे की टीम ने ही 95/10 (19.1 ओवर) रन बनाये है।
Queen’s Sports Club Bulawayo Test Record In Hindi
दोस्तो क्वींस स्पोर्ट्स क्लब ज़िम्बाब्वे मे अभी तक कुल 25 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेले गए है। दोस्तो खेले गए टेस्ट मैचों मे इस मैदान मे जो टीम पहले बल्लेबाजी करती है वो टीम ने 4 मैचों मे जीत हासिल की है। तो वही जो टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी है वो टीम ने 12 मैचों मे जीत दर्ज की है।
दोस्तो क्वींस स्पोर्ट्स क्लब ज़िम्बाब्वे मे टेस्ट मैचों मे सबसे बड़ा स्कोर श्रीलंका ने 713/3 (165.3 ओवर) रन बनाये है। तो वही सबसे छोटा स्कोर ज़िम्बाब्वे ने 104/10 (49 ओवर) रन बनाये है।
Queen’s Sports Club Bulawayo Toss Report In Hindi
दोस्तो क्वींस स्पोर्ट्स क्लब ज़िम्बाब्वे मे टॉस की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। क्योकि दोस्तो यहाँ पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना बेहतर होता है। ज्यादातर टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है। दोस्तो वैसे भी ओस की भूमिका रहने के कारण लक्ष्य का पीछा करना आसान है।
Consumers – Queen’s Sports Club Bulawayo Pitch Report In Hindi
दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे आपको Queen’s Sports Club Bulawayo Pitch Report In Hindi के बारे मे बताया गया है। दोस्तो आपको क्वींस स्पोर्ट्स क्लब ज़िम्बाब्वे पिच से संबंधित मौसम से संबंधित सभी जानकारी आपको विस्तार पूर्वक बताया गया है।
दोस्तो ऐसे ही रोजाना के मैचों से सम्बन्धित जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो कर सकते है। ताकि आप तक सभी जानकारी आसानी से मिल सके।