दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे आपको New Road Worcester Ground Pitch Report Hindi के बारे मे बताया गया है। दोस्तो न्यू रोड वॉर्सेस्टर ग्राउंड की आपको पिच रिपोर्ट मौसम रिपोर्ट और भी अन्य जानकारी बताई जायेगी। दोस्तो अगर आप हमारे वेबसाइट मे नये है तो आप फॉलो कर लीजिये। दोस्तो अगर आप टीम बनाते है तो ये आर्टिकल को आप पूरा पढ़े। ये आर्टिकल आपके फायदेमंद साबित हो सकता है। तो चलिए दोस्तो शुरू करते है –
WhatsApp Channel | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
New Road Worcester Ground
स्टेडियम | न्यू रोड वॉर्सेस्टर |
शहर | वॉर्सेस्टर (इंग्लैंड) |
पिच | तेज गेंदबाजी |
स्थापना | 1896 मे |
कैपेसिटी | 5,500 |
दोस्तो न्यू रोड वॉर्सेस्टर ग्राउंड इंग्लैंड का एक काउंटी क्रिकेट स्टेडियम है। दोस्तो यह स्टेडियम इंग्लैंड के वॉर्सेस्टर शहर मे स्थित है। दोस्तो यह स्टेडियम भी इंग्लैंड के अन्य स्टेडियम की तरह बेहद खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम है। दोस्तो यह क्रिकेट स्टेडियम न्यू रोड के पास होने के कारण इस स्टेडियम का नाम न्यू रोड वॉर्सेस्टर ग्राउंड पड़ा
दोस्तो इस स्टेडियम का निर्माण कार्य सन् 1896 मे शुरू हुआ था और तीन साल बाद यानी 1899 मे ये स्टेडियम बन कर तैयार हो गया था। दोस्तो यह स्टेडियम वॉर्सेस्टरशायर काउंटी क्लब टीम का घरेलू मैदान भी है। दोस्तो इस स्टेडियम मे लगभग 5,500 दर्शक एक साथ बैठ कर मैच देख सकते है।
New Road Worcester Ground Pitch Report Hindi
न्यू रोड वॉर्सेस्टर ग्राउंड की पिच को संतुलित पिच मानी जाती है। इस पिच पर तेज गेंदबाज और बल्लेबाजों के लिए आसानी हो सकती है। दोस्तो न्यू रोड वॉर्सेस्टर ग्राउंड की पिच बड़े स्कोर के लिए अनुकूल पिच है। आपको इस ग्राउंड की पिच पर तेज गेंदबाज स्विंग से बल्लेबाजो को परेशान कर सकते है। वैसे दोस्तो इस पिच पर स्पिनर्स ज्यादा कुछ खास नही कर पाते है।
न्यू रोड वॉर्सेस्टर ग्राउंड की पिच पर तेज गेंदबाज को उछाल मिल सकती है। बल्लेबाज इस उछाल का भरपुर फायदा उठा सकते है। और एक बात जो बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है की इस पिच की आउट फील्ड तेज गति की है। अगर बल्लेबाज सही शॉर्ट का चयन करते है तो आसानी से बाउंड्री मिल सकती है।
यह भी पढ़े :- Eden Gardens Stadium Kolkata Pitch Report In Hindi
New Road Worcester Ground Bowling Pitch Report Hindi
दोस्तो न्यू रोड वॉर्सेस्टर ग्राउंड की पिच पर तेज गेंदबाज अपना कमाल का प्रदर्शन दोहरा सकते है। क्योकि पिच तेज गति के साथ साथ यहाँ की पिच स्विंग वाली पिच भी है। जिस कारण यहाँ तेज गेंदबाज मैच के शुरू से ही बल्लेबाजों को परेशान करते है।
और उनको गलत शॉर्ट खेलने को मजबूर कर देते है। और उनका विकेट निकाल सकते है। दोस्तो न्यू रोड वॉर्सेस्टर ग्राउंड की पिच पर स्पिन गेंदबाज महंगे साबित हो सकते है।
New Road Worcester Ground Batting Pitch Report Hindi
दोस्तो न्यू रोड वॉर्सेस्टर ग्राउंड की पिच बल्लेबाजों के लिए सबसे बेस्ट पिच मानी जाती है। दोस्तो न्यू रोड वॉर्सेस्टर ग्राउंड की पिच पूरी तरह से बल्लेबाजों के अनुकूल है। दोस्तो इस स्टेडियम मे तो बल्लेबाज पूरी लय मे खेलते है। इसलिए इस स्टेडियम मे बड़े स्कोर बनते है।
दोस्तो आपको इस मैच पर बल्लेबाजों के बल्ले से खूब बाउंड्री देखने को मिल सकती है। क्योकि यहाँ की बाउंड्री छोटी होने के साथ साथ आउट फील्ड भी तेज है।
New Road Worcester Ground Weather Report Hindi
अधिकतम तापमान | 20°© |
न्यूनतम तापमान | 12°© |
बारिश की संभावना | 0% |
हवा की गति | 6kph |
मौसम | Good |
दोस्तो न्यू रोड वॉर्सेस्टर ग्राउंड वॉर्सेस्टर मे स्थित है। दोस्तो यहाँ का मौसम बिल्कुल सामान्य है बारिश की भी ज्यादा संभावना नही है। दोस्तो अगर बारिश होने की संभावना होती है तो अगर बारिश हुई तो मैच रद्द हो सकते है। क्योकि आउट फील्ड गीली हो जाने के बाद मैच खेलने के बहुत कम चांस है।
New Road Worcester Ground Test Record In Hindi
कुल टेस्ट मैच | 7 टेस्ट मैच खेले गए |
पहले बल्लेबाजी टीम | 0 मैच |
पहले गेंदबाजी टीम | 3 मैचों मे जीत |
सबसे बड़ा स्कोर | AUS W – 427/4 (103.2 ओवर) |
सबसे छोटा स्कोर | ENG – 101/10 (61 ओवर) |
दोस्तो न्यू रोड वॉर्सेस्टर ग्राउंड की पिच पर कुल 7 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेले गए है। दोस्तो खेले गए टेस्ट मैचों मे जो टीम इस ग्राउंड मे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 0 मैच जीते है। तो वही जो टीम बाद मे बल्लेबाजी करते है वो टीम 3 मैचों मे ही जीत हासिल की है।
दोस्तो 4 मैच रद्द हुए है। दोस्तो न्यू रोड वॉर्सेस्टर ग्राउंड मे खेले गए टेस्ट मैच मे सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया वुमेन टीम ने 427/4 (103.2 ओवर) रन बनाये है। दोस्तो सबसे छोटा स्कोर इंग्लैंड ने 101/10 (61 ओवर) रन बनाये है।
New Road Worcester Ground T20 Record In Hindi
कुल टी 20 मैच | 1 टी20 मैच |
पहले बल्लेबाजी टीम | 0 मैच |
पहले गेंदबाजी टीम | 1 मैच जीते |
सबसे बड़ा स्कोर | ENG W – 151/4 (19 ओवर) |
सबसे छोटा स्कोर | —— |
दोस्तो न्यू रोड वॉर्सेस्टर ग्राउंड मे अभी तक कुल 1 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले है। दोस्तो खेले गए टी20 मैचों मे जो टीम पहले बल्लेबाजी की है वो टीम अभी तक एक भी मैच नही जीते है। वही जो टीम बाद मे बल्लेबाजी की है वो टीम ने एकमात्र मैच खेले गए टी20 मैच मे जीते है।
न्यू रोड वॉर्सेस्टर ग्राउंड मे टी20 मे सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड वुमेन टीम 151/4 (19 ओवर) रन बनाये हई है।
New Road Worcester Ground ODI Record In Hindi
कुल वनडे मैच | 11 वनडे मैच खेले गए |
पहले बल्लेबाजी टीम | 5 मैचों मे जीत |
पहले गेंदबाजी टीम | 6 मैचों मे जीत |
सबसे बड़ा स्कोर | ENG W – 378/5 (50 ओवर) |
सबसे छोटा स्कोर | NZ W – 141/10 (41.5 ओवर) |
दोस्तो न्यू रोड वॉर्सेस्टर ग्राउंड मे अभी तक कुल 11 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले गए है। दोस्तो खेले गए वनडे मैचों मे जो टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है वो टीम ने 5 मैच जीते है। दोस्तो जो टीम बाद मे बेटिंग की है वो टीम 6 मैचों मे जीत हासिल की है।
दोस्तो न्यू रोड वॉर्सेस्टर ग्राउंड मे खेले गए वनडे मैचों मे सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड वुमेन टीम ने 378/5 ( 50 ओवर) रन बनाये है। दोस्तो वही सबसे छोटा स्कोर न्यूज़ीलैंड वुमेन टीम ने 141/10 (41.5 ओवर) रन बनाये है।
New Road Worcester Ground Toss Report Hindi
दोस्तो न्यू रोड वॉर्सेस्टर ग्राउंड मे टॉस की प्रमुख भूमिका होती है। क्योकि दोस्तो इस ग्राउंड मे खेले गए टी20 मैचों मे सबसे ज्यादा मैच जो टीम पहले गेंदबाजी करती है। उस टीम ने ज्यादा मैच जितने के चांस है। दोस्तो इसलिए इस ग्राउंड मे जो टीम टॉस जितगी वो टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।
Consumers – New Road Worcester Ground Pitch Report Hindi
दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे आपको New Road Worcester Ground Pitch Report Hindi के बारे मे बताया गया। दोस्तो आपको न्यू रोड वॉर्सेस्टर ग्राउंड के पिच के बारे मे मौसम के बारे मे बताया गया है। दोस्तो उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी।
दोस्तो ऐसे ही आप रोजाना कके मैचों की जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो कर सकते है। ताकि आप तक क्रिकेट से जुड़ी सभी खबर मिलती रहे।
FAQ
Q1. न्यू रोड वॉर्सेस्टर ग्राउंड कहाँ स्थित है?
Ans :- दोस्तो न्यू रोड वॉर्सेस्टर ग्राउंड इंग्लैंड का प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियम है। दोस्तो यह स्टेडियम वॉर्सेस्टर मे स्थित है? दोस्तो यह स्टेडियम इंग्लैंड का खूबसूरत स्टेडियम है।
Q2. न्यू रोड वॉर्सेस्टर ग्राउंड की पिच कैसी है?
Ans :- दोस्तो न्यू रोड वॉर्सेस्टर ग्राउंड की पिच वैसे देखा जाए तो ये पिच किसी एक विभाग को मदद नही करती ये पिच दोनों बल्लेबाज और गेंदबाज को मदद करती है। क्योकि बहुत से बार देखा गया है की बल्लेबाज बहुत बड़ा स्कोर बनाते है तो कभी गेंदबाज सस्ते मे ही ऑल आउट कर देते है।