दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको Mohali Cricket Stadium Pitch Report In Hindi के बारे में बताया जाएगा। अगर आप क्रिकेट के फैंस है या आप Dream11 Fantasy Team बनाते है तो आपको Mohali Cricket Stadium के बारे मे सभी जानकारी होनी चाहिए, तभी आप एक बेस्ट टीम बना सकते है। इसलिए आपको इस पोस्ट मे पूरी बारीकी के साथ Mohali Cricket Stadium की Pitch Report और अन्य जानकारी दी जायेगी। जिससे आप एक Best टीम बना सकते है –
WhatsApp Channel | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Mohali Cricket Stadium
• दोस्तो आपके लिए Mohali Cricket Stadium की Pitch Report को और अन्य जानकारी अच्छे से बतायेंगे जिससे आप Dream11 जैसी Fantasy टीम बनाने मे आसानी होगी। आप कैसे एक बेस्ट टीम का चयन करे। कौन कौन से खिलाडी का चयन करे। Pitch कैसी रहने वाली है। मौसम और Toss का क्या रोल रहेगा। ये सब सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल मे मिल जायेगा।
स्टेडियम | मोहाली क्रिकेट स्टेडियम |
शहर | मोहाली (पंजाब) |
पिच | बल्लेबाजों के ज्यादा अनुकूल |
स्थापना | 1993 |
कैपेसिटी | 30,000 |
दोस्तों मोहाली क्रिकेट स्टेडियमभारत के पंजाब प्रांत में स्थित है। मोहाली क्रिकेट स्टेडियम का अन्य नाम पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आई एस बिंद्रा स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है।
इस स्टेडियम को स्थापना 1993 में की गई थी। मोहाली क्रिकेट स्टेडियम की कुल दर्शक क्षमता 30,000 के आज पास है। मोहाली क्रिकेट स्टेडियम सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त है।
Fantasy Tips For Mohali Cricket Stadium – पिच के हिसाब से कैसे खिलाडी को चुनें
• दोस्तो आप जब भी Fantasy Team बनाते है तो आपको उस स्टेडियम की Pitch के बारे मे मालूम होना चाहिए, मौसम के बारे मे और टॉस के बारे मे अच्छे से जानकारी होनी चाहिए –
• आप अपनी टीम मे Pitch के मुताबिक खिलाडी रखे, मोहाली क्रिकेट स्टेडियम की पिच संतुलित पिच है। लेकिन IPL और T20 मे ये ज्यादा बल्लेबाजों को फायदा मिलता है। इसलिए आप अपनी टीम मे बल्लेबाज को चुने।
• आप आलराउंडर को तो अवश्य चुने क्योकि आलराउंडर बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी भी करते है। जिससे पॉइंट बढ़ने के चांस बढ़ जाते है।
• आप अपनी टीम मे ऐसे गेंदबाज़ को चुने जो मुश्किल समय मे विकेट निकालने मे सक्षम हो, स्पिन को भी चुन सकते है।
• आप अगर बताये गए Tips के मुताबिक टीम बनाते है तो आपके जितने के चांस बढ़ जाएंगे।
यह भी पढ़े :- Wankhede Stadium Mumbai Pitch Report In Hindi | वानखेड़े स्टेडियम मुंबई
Mohali Cricket Stadium Pitch Report In Hindi
दोस्तों मोहाली क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबजों और गेंदबाजों दोनो की मददगार मानी जाती है। दोस्तों लेकिन कुछ वक्त के बाद से मोहाली क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों का दबदबा रहता हैं।
क्योकी दोस्तो इस स्टेडियम में तेज गेंदबाजों नको मैच के शुरू में मदद मिलती है तो वही बल्लेबाजों को पारी के दूसरी पारी में मदद मिलती है। इसलिए इस स्टेडियम में खूब रन लगते है। क्योंकि इस स्टेडियम की आउटफील्ड तेज गति की है ।
जिसके कारण यह पर बल्लेबाज आसानी से खूब रन बना सकते है। स्पिन गेंदबाज भी अच्छी गेंदबाजी करते है। स्पिन गेंदबाज मैच में टर्निंग प्वाइंट साबित होते है।
Mohali Cricket Stadium Bowling Pitch Report In Hindi
दोस्तों मोहाली क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। तेज गेंदबाज मैच के शुरू में अपनी किफायती गेंदो से शानदार प्रदर्शन का नमूना पेश कर सकते है। तो वही स्पिन गेंदबाज मैच कर मध्य के ओवरों में बल्लेबाजों पर दबाव डाल सकते है। और रन गति पर अंकुश लगा सकते है।
Mohali Cricket Stadium Batting Pitch Report In Hindi
दोस्तों मोहाली क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों का दबदबा रहता है। बल्लेबाज इस स्थिति का भरपूर फायदा उठाते है। बल्लेबाज को मैच के शुरू में पिच से काफी अच्छी मदद मिलती है।
बल्लेबाजों को मैच के शुरू में थोड़ा संभल कर खेलना होता है। लेकिन धीरे धीरे पिच बल्लेबाजों के अनुकूल हो जाती है। मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलता है।
Mohali Cricket Stadium Weather Report In Hindi
अधिकतम तापमान | 25°© |
न्यूनतम तापमान | 17°© |
बारिश की संभावना | 15% |
हवा की गति | 9kph |
दोस्तों मोहाली क्रिकेट स्टेडियम का मौसम सुबह का तापमान सामान्य 25 °© तक रहता है। रात के तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है। रात के समय तापमान 17 °© तक पहुंच जाती है। दोस्तो मोहाली मे बारिश की संभावना नही है। लेकिन बारिश होने पर मैच को रद्द किया जा सकता है।
Mohali Cricket Stadium Test Record In Hindi
कुल टेस्ट मैच | 14 मैच खेले गए |
पहले बल्लेबाजी टीम | 4 मैचों मे जीत |
पहले गेंदबाजी टीम | 5 मैचों मे जीत |
सबसे बड़ा स्कोर | NZ – 630/6 (198.3 ओवर) |
सबसे छोटा स्कोर | —— |
दोस्तों मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक कुल 14 टेस्ट मैच खेले गए है। जिनमे से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है। तो वही दूसरे पारी में बल्लेबाजी करने उतरने वाली टीम ने 5 मैचों में जीत दर्ज की है।
दोस्तों मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे उच्चतम स्कोर न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ 630/6 (198.3 ओवर) रन बनाए थे। तो वही सबसे न्यूनतम स्कोर 83/10 (27 ओवर) रन बनाए है।
Mohali Cricket Stadium T20 Record In Hindi
कुल टी20 मैच | 10 मैच खेले गए |
पहले बल्लेबाजी टीम | 5 मैचों मे जीत |
पहले गेंदबाजी टीम | 5 मैचों मे जीत |
सबसे बड़ा स्कोर | IND – 211/4 (19.1 ओवर) |
सबसे छोटा स्कोर | —— |
दोस्तों मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक कुल 10 टी20 मैच खेले गए है। खेले गए टी20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 मैचो में जीत दर्ज की है तो वही दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 मैचों में जीत हासिल की है।
मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी20 मैचों में सबसे उच्चतम स्कोर इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 211/4 (19.1 ओवर) रन बनाए है।
Mohali Cricket Stadium ODI Record In Hindi
कुल वनडे मैच | 27 मैच खेले गए |
पहले बल्लेबाजी टीम | 15 मैचों मे जीत |
पहले गेंदबाजी टीम | 12 मैचों मे जीत |
सबसे बड़ा स्कोर | IND – 392/4 (50 ओवर) |
सबसे छोटा स्कोर | PAK – 89/10 (25 ओवर) |
दोस्तों मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक कुल 27 वनडे मैचों का आयोजन हो चुका है। जिनमे से पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने 15 मैचों में जीत हासिल की है। वही दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरने वाली टीम ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है।
दोस्तों मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए वनडे मैचों में सबसे उच्चतम स्कोर टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 392/4(50 ओवर) रन बनाए है। तो वही सबसे कम स्कोर पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 89/10 (25 ओवर) रुक बनाए है।
Mohali Cricket Stadium Toss Report In Hindi
दोस्तों मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में टॉस का भी प्रभाव पड़ता है। यहां की पिच पर हल्की मात्रा में घास पाते जाने के कारण मोहाली क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ज्यादा मैच जीते हैं और पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद साबित होता हैं ।
🔥IPL 2025 – इकाना स्टेडियम लखनऊ की पिच रिपोर्ट – बल्लेबाज या गेंदबाज किसकी चलेगी?
Consumers – Mohali Cricket Stadium Pitch Report In Hindi
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको Mohali Cricket Stadium Pitch Report In Hindi के बारे में बताया गया है दोस्तो आपको मोहाली क्रिकेट स्टेडियम की संपूर्ण जानकारी आपको विस्तार पूर्वक बताई गई है।
दोस्तों आपको यहा की पिच रिपोर्ट से संबंधित और मौसम से संबंधित जानकारी बताई गई है। दोस्तों इस ही क्रिकेट से जुड़ी सभी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट को फॉलो कर सकते है।
जरूर जाने – एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर की पिच रिपोर्ट- IPL मे गेंदबाजों के लिए या बॅलेबाजो के लिए बेस्ट?
FAQ
Q1. मोहाली क्रिकेट स्टेडियम की पिच कैसी है?
Ans :- दोस्तो मोहाली क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनो के लिए अच्छी है। इस पिच पर गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन करते है तो वही बल्लेबाज भी अपना बेस्ट प्रदर्शन करते है। यह पिच वैसे बेटिंग पिच मानी जाती है।
Q2. मोहाली क्रिकेट स्टेडियम कहा स्थित है?
Ans :- दोस्तो मोहाली क्रिकेट स्टेडियम भारत के पंजाब राज्य मे स्थित है। यह स्टेडियम पंजाब के मोहाली शहर मे स्थित है। यह स्टेडियम बेहद ही खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम है।

Mr. Siddiqui को क्रिकेट की गहरी समझ और फैंटेसी क्रिकेट में खास दिलचस्पी है। वह hindipitch.com पर IPL, पिच रिपोर्ट, मौसम रिपोर्ट,और मैचों से संबंधित और टीम चयन से जुड़ी जानकारी नियमित रूप से साझा करते हैं। उनकी कोशिश होती है कि हर पाठक को आसान भाषा में सटीक और उपयोगी जानकारी मिले।