MA Chidambaram Stadium Pitch Report In Hindi | एम ए चिंदबरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट हिंदी – 2025

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको MA Chidambaram Stadium Pitch Report In Hindi के बारे में बताया जाएगा। दोस्तों एम ए चिंदबरम स्टेडियम चेन्नई की पिच पर स्पिन गेंदबाजों की तो कमाल देखने को मिलेगा। इसलिए आप इसी मुताबिक अपनी Fantasy Team बनाये। एक बेहतरीन Dream11 टीम बनाने के लिए आपको Pitch Report और मौसम के प्रभाव के बारे मे और पिछले रिकॉर्ड की जानकारी होनी चाहिए। इसलिए ये आर्टिकल आपके लिए बिल्कुल बेस्ट रहने वाला है।

WhatsApp ChannelClick Here
Telegram ChannelClick Here

MA Chidambaram Stadium

स्टेडियमएम ए चिंदबरम
शहरचेन्नई
पिचगेंदबाजों के अनुकूल
स्थापना——
कैपेसिटी50,000

दोस्तों एम ए चिंदबरम स्टेडियम भारत के तमिलनाडु राज्य की राजधानी चेन्नई महानगर में स्थित है। यह स्टेडियम विश्व के प्रमुख क्रिकेट स्टेडियमो में से एक है। एम ए चिंदबरम स्टेडियम चेन्नई की कुल दर्शक क्षमता तकरीबन 50,000 तक की है। यह स्टेडियम विश्व के बड़े क्रिकेट स्टेडियम मे शुमार है। यह स्टेडियम भारत का प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम है।

• दोस्तो अगर आप Fantasy Team बनाते है या क्रिकेट के फैंस है तो आपको Pitch Report और अन्य जानकारी जरूर जाननी चाहिए। आप एक बेहतर टीम का चयन करने के लिए हम आपको कुछ सुझाव देते है –

Fantasy Tips For MA Chidambaram Stadium – बेस्ट ड्रीम 11 टीम के लिए एक बेहतर सुझाव

• दोस्तो आप एक बेहतर फैंटेस्टी टीम बनाने के लिए आपको निम्न बातों की जानकारी जरूर होनी चाहिए

• दोस्तो आप जब भी टीम बनाते है तो आप सबसे पहले पिच रिपोर्ट को जरूर पढ़े। चेन्नई की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों की मदद करती है।

• आप टीम बनाते समय मिडिल ऑर्डर और डेथ ओवर मे खेलने वाले बल्लेबाजों को जरूर शामिल करे। क्योकि पिच धीमी गति की है।

• आप अपना टीम मे बेहतर आलराउंडर को जरूर रखे। आलराउंडर चेन्नई की इस पिच पर गेंद और बल्ले से अच्छा खेल दिखाते है।

• अपनी टीम मे स्पिन गेंदबाज को रख सकते है। क्योकि चेन्नई की पिच धीमी गति की है। और डेथ ओवर के लिए बेस्ट फास्ट बॉलर को रख सकते है।

MA Chidambaram Stadium Pitch Report In Hindi

दोस्तों एम ए चिंदबरम स्टेडियम चेन्नई की पिच ज्यादा गेंदबाजी की प्रभाव वाली पिच साबित हुई है। यह पिच बल्लेबाजों की तुलना में गेंदबाजों की अधिक मददगार है। एम ए चिंदबरम स्टेडियम चेन्नई की पिच धीमी गति की पिच है।

बल्लेबाज इस पिच पर सही रणनीति के साथ सही शॉर्ट चयन करके खेलता हैं। तो अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। और अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा सकता है। एम ए चिंदबरम स्टेडियम चेन्नई की पिच पर तेज गेंदबाज पिच से मिलने वाली मदड भरपूर फायदा उठा कर बल्लेबाजो पर दबाव बना सकते है।

एम ए चिंदबरम स्टेडियम चेन्नई की पिच पर स्पिन गेंदबाज कमल का प्रदर्शन करते हैं। स्पिन गेंदबाज एम ए चिंदबरम स्टेडियम चेन्नई की पिच से मिलने वाली टर्न का फायदा उठाकर बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फसा लेते है। और काम स्कोर पर ही रोक देते है।

MA Chidambaram Stadium Bowling Pitch Report In Hindi

दोस्तों एम ए चिंदबरम स्टेडियम चेन्नई की पिच ज्यादातर बल्लेबाजों  की तुलना में गेंदबाजों की मदद करती है। लेकिन बल्लेबाज भी पिच के अनुकूल सेट होकर पारी को संभाल कर खेलता है। तो अच्छे परिणाम हो सकते है।

मैच के शुरुआती चरण में थोड़ा संभल कर खेलने के बाद बल्लेबाज रन गति को बढ़ा सकता है। आउटफील्ड का फायदा बल्लेबाजों को मिलता है।

MA Chidambaram Stadium Batting Pitch Report In Hindi

दोस्तों एम ए चिंदबरम स्टेडियम चेन्नई की पिच ज्यादातर बल्लेबाजों  की तुलना में गेंदबाजों की मदद करती है। लेकिन बल्लेबाज भी पिच के अनुकूल सेट होकर पारी को संभाल कर खेलता है। तो अच्छे परिणाम हो सकते है। मैच के शुरुआती चरण में थोड़ा संभल कर खेलने के बाद बल्लेबाज रन गति को बढ़ा सकता है। आउटफील्ड का फायदा बल्लेबाजों को मिलता है।

यह भी पढ़े :- Wankhede Stadium Mumbai Pitch Report In Hindi

MA Chidambaram Stadium Weather Report In Hindi

अधिकतम तापमान35°©
न्यूनतम तापमान22°©
बारिश की संभावना35%

दोस्तों एम ए चिंदबरम स्टेडियम चेन्नई समुंदर के तट पर स्थित है। यहां वैसे तो मौसम बिलकुल साफ है। लेकिन दिन में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकते है। दिन का तापमान 35 °© तक रहता है। लेकिन रात में गिरावट देखने को मिलता है। रात का तापमान 22 °© तक रहता है। बारिश की संभावना तकरीबन 35% तक की है।

MA Chidambaram Stadium Test Record In Hindi

कुल टेस्ट मैच35 टेस्ट मैच खेले गए
पहले बल्लेबाजी टीम12 मैचों मे जीत
पहले गेंदबाजी टीम10 मैचों मे जीत
सबसे बड़ा स्कोरIND – 759/7 (190.4 ओवर)
सबसे छोटा स्कोरIND – 83/10 (38.5 ओवर)

दोस्तों एम ए चिंदबरम स्टेडियम में अभी तक कुल 35 टेस्ट मैच खेले गए है। खेले गए टेस्ट मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 12 टेस्ट में जीत दर्ज की है तो वही दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 10 मैचों में जीत हासिल की है। 13 मैच ड्रॉ रहे है।

टेस्ट मैचों में सबसे बड़ा स्कोर इंडिया ने 759/7 (190.4 ओवर) रन बनाए है। सबसे छोटा स्कोर इंडिया ने 83/10 (38.5 ओवर) रन बनाए है।

MA Chidambaram Stadium ODI Record In Hindi

कुल वनडे मैच39 वनडे मैच खेले गए
पहले बल्लेबाजी टीम20 मैचों मे जीत
पहले गेंदबाजी टीम18 मैचों मे जीत
सबसे बड़ा स्कोरASIA XI – 337/7 (50 ओवर)
सबसे छोटा स्कोरKEN – 69/10 (23.5 ओवर)

दोस्तों एम ए चिंदबरम स्टेडियम चेन्नई में अभी तक कुल 39 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले गए है। खेले गए वनडे मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 20 मैचों में जीत हासिल की है। वही दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 18 मैचों में जीत दर्ज की है।

वनडे मैचों में सबसे बड़ा स्कोर एशिया इलेवन टीम ने 337/7 (50 ओवर) रन बनाए है। वही सबसे छोटा स्कोर केन्या ने 69/10 (23.5 ओवर) रन बनाए है।

MA Chidambaram Stadium T20 Record In Hindi

कुल टी20 मैच6 टी20 मैच खेले गए
पहले बल्लेबाजी टीम5 मैच जीते
पहले गेंदबाजी टीम1 मैच जीते
सबसे बड़ा स्कोरIND – 182/4 (20 ओवर)
सबसे छोटा स्कोरPAK W – 80/10 (17.5 ओवर)

दोस्तों एम ए चिंदबरम स्टेडियम चेन्नई में अभी तक कुल 6 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए है। खेले गए टी20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 मैचों में बाजी मारी है। तो वही दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 1 मैचों में जीत दर्ज की है।

एम ए चिंदबरम स्टेडियम चेन्नई में टी20 में सबसे बड़ा स्कोर इंडिया ने 182/4 (20 ओवर) रन बनाए है। तो सबसे छोटा स्कोर पाकिस्तान वूमेन टीम ने 80/10 (17.5 ओवर) रन बनाए है।

MA Chidambaram Stadium Toss Report In Hindi

दोस्तों एम ए चिंदबरम स्टेडियम चेन्नई में टॉस का प्रभाव पड़ता है। क्योंकि यहां की पिच धीमी गति की पिच है। ज्यादातर टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करती है। लेकिन टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने भी बेहतर साबित हो सकता है। पहली पारी मे बल्लेबाजी करना आसान होता है।

Last Word – MA Chidambaram Stadium Pitch Report In Hindi

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको MA Chidambaram Stadium Pitch Report In Hindi के बारे में बताया गया है। दोस्तों आपको एम ए चिंदबरम स्टेडियम की संपूर्ण जानकारी आपको विस्तार पूर्वक बताई गई है।

आपको यहां की मौसम से संबंधित और अन्य जानकारी भी बताई गई है। दोस्तों इस ही आप रोजाना के मैच की जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो कर सकते है।

FAQ

Q1. एम ए चिंदबरम स्टेडियम चेन्नई कहा स्थित है?

Ans :- एम ए चिंदबरम स्टेडियम भारत का प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम है। यह स्टेडियम भारत के महानगर चेन्नई मे स्थित है। यह स्टेडियम तमिलनाडु राज्य मे स्थित है।

Q2. एम ए चिंदबरम स्टेडियम चेन्नई की पिच कैसी है?

Ans :- दोस्तो एम ए चिंदबरम स्टेडियम चेन्नई की पिच बल्लेबाजों के लिए भी बेहद शानदार रहने वाली है। दोस्तो लेकिन इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिलता है। वैसे कुल मिलाकर आपको इस पिच पर एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *