Harare Cricket Stadium Pitch Report In Hindi | हरारे क्रिकेट स्टेडियम पिच मौसम & Fantasy Tips – 2025

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में आपको Harare Cricket Stadium Pitch Report In Hindi के बारे में बताया जाएगा। हरारे क्रिकेट स्टेडियम ज़िम्बाब्वे को क्रिकेट का घर माना जाता है। बल्लेबाज कमाल करेंगे या गेंदबाज़ हावी होंगे। टॉस की भूमिका कैसी रहेगी। मौसम मैच को किस तरह से प्रभावित कर सकता है। जानिए Dream11 के लिए बेस्ट टिप्स, खिलाडियों का चयन।

Harare Cricket Stadium – कुछ रोचक जानकारी

दोस्तो हरारे क्रिकेट स्टेडियम एक स्पोर्ट्स क्लब और ग्राउंड है। जो जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में स्थित है। यह स्टेडियम जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम का एकमात्र क्रिकेट स्टेडियम है। जिसकी स्थापना 1900 में की गई थी।

हरारे क्रिकेट स्टेडियम को तत्कालीन सैलिसबरी स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड के नाम से जाना जाता था। दोस्तो हरारे क्रिकेट स्टेडियम में अन्य खेला का भी आयोजन किया जाता है। लेकिन क्रिकेट का ज्यादा आयोजन किया जाता है। दोस्तो हरारे क्रिकेट स्टेडियम की कुल दर्शक कैपेसिटी 10,000 तक की है।

यह भी पढे :- Queen’s Sports Club Bulawayo Pitch Report In Hindi

Harare Cricket Stadium Pitch Report In Hindi – गेंदबाज़ या बल्लेबाज कौन हावी होगा?

दोस्तो हरारे क्रिकेट स्टेडियम की पिच बिलकुल सामान्य पिच है। इस पिच पर तेज गेंदबाज कमाल का प्रदर्शन करते है तो वही बल्लेबाज भी बड़ा स्कोर बनाते है। दोस्तो हरारे क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर घास मिलने के कारण ये पिच बल्लेबाजों और तेज गेंदबाज के लिए आसान हो जाती है। बल्लेबाज इस पिच का भरपूर आनंद उठाते है।

बल्लेबाज को देखा गया है की अपनी बेस्ट पारी खेल सकते है। पिच से उछाल मिलने के कारण बल्लेबाज बड़ी हिट लगा सकते है। गेंदबाज भी उछाल का फायदा उठाकर बल्लेबाजों को गलतियां करने को मजबूर कर सकते है। पिछले बहुत से मैचों में देखा गया है की स्पिन गेंदबाज की तुलना में तेज गेंदबाज कारगर साबित हुए है।

और तेज गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट निकाले है। हरारे क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर देखा गया है की बहुत से बार बल्लेबाजों का बल्ला खूब चलता है तो वही बहुत से बार गेंदबाज हावी हो जाते है।

Harare Stadium Fantasy Tips – कैसे खिलाडियों का चयन करे

बेहतरीन टीम बनाने के लिए आप Pitch और मौसम की बिल्कुल सही जानकारी होनी चाहिए। तभी आप एक अच्छी टीम बनाकर पॉइंट जीतने के चांस बढ़ सकते है।

  • ज़िम्बाब्वे की पिच स्पिन गेंदबाज़ और बल्लेबाज फ्रिंडली है। इसलिए आप अपनी टीम मे ओपनिंग के बल्लेबाज और मध्य के बल्लेबाज को चुने।
  • आप पिच के मुताबिक तेज गेंदबाज़ को चुने। लेकिन स्पिन गेंदबाज़ को जरूर रखे। स्पिन गेंदबाज़ प्रभावी साबित होंगे।
  • अपनी टीम मे आलराउंडर को तो जरूर शामिल करे। क्योंकि टी20 मे आलराउंडर प्रभावी साबित हो सकते है।
  • फिनिशर की भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज को भी तरजीह दे।

Harare Cricket Stadium Bowling Pitch Report In Hindi – गेंदबाजों के लिए पिच

दोस्तो हरारे क्रिकेट स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के लिए अच्छी है। क्योंकि पिच पर घास होने के कारण तेज गेंदबाज अपना बेस्ट प्रदर्शन करते है। स्पिन गेंदबाज ज्यादा प्रभावी तो भी होते लेकिन स्पिनर्स भी अच्छी गेंदबाजी कर सकते है।

हरारे क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बहुत से बार देखा गया है की गेंदबाज बल्लेबाजों को कम स्कोर पर ही ऑल आउट कर देते है। इसलिए पिच से गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है।

Harare Cricket Stadium Batting Pitch Report In Hindi – बल्लेबाजों के लिए पिच

दोस्तो हरारे क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए कमाल की पिच रहने वाली है। पिच पर उछाल और गति है। जी कारण हिट करने में आसानी होती है। बल्लेबाजों को चाहिए की अच्छी तरह सही शॉर्ट खेले।

हरारे क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बहुत से बार बल्लेबाजों ने बड़े स्कोर बनाए है तो वही बहुत से बार हड़बड़ी में अपना विकेट गवाएं है। इसलिए बल्लेबाज को संभल कर खेलना होगा।

Harare Cricket Stadium Weather Report In Hindi – हरारे का मौसम कैसा रहेगा?

दोस्तो हरारे क्रिकेट स्टेडियम जो की जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में स्थित है। दोस्तो हरारे का आज का मौसम बिलकुल सामान्य है। बारिश की भी कोई ज्यादा संभावना नही है। तापमान भी 23° © तक का ही है। रात में तापमान में गिरावट आती है। रात का तापमान 15 °© से भी नीचे आ जाता है। दोस्तो आज सुबह तक तो बारिश की संभावना 0% तक की है। थोड़े बादल आ सकते है।

Harare Cricket Stadium Test Record In Hindi

दोस्तो हरारे क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक कुल 39 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेले गए है। दोस्तो हरारे क्रिकेट स्टेडियम में जो टीम पहले बल्लेबाजी की है वो टीम 18 मैक में तो वही जो टीम बाद में बल्लेबाजी की है वो टीम 12 मैचों में जीत हासिल की है।

दोस्तो हरारे क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर टेस्ट मैचों में सबसे बड़ा स्कोर साउथ अफ्रीका ने खड़ा किया है साउथ अफ्रीका ने 600/3 (139 ओवर) रन बनाए है तो वही सबसे छोटा स्कोर जिम्बाब्वे के नाम 59/10 (29.4 ओवर) रन का है।

Harare Cricket Stadium T20 Record In Hindi

दोस्तो हरारे क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक कुल 50 इंटरनेशनल टी20 मैचों का आयोजन किया गया है। दोस्तो खेले गए टी20 मैचों में जो टीम पहले बल्लेबाजी की है। उस टीम ने 29 मैच जीते है तो वही जो टीम हरारे क्रिकेट स्टेडियम में बाद में बल्लेबाजी की है तो वो टीम 30 मतचो में जीत हासिल की है।

दोस्तो हरारे क्रिकेट स्टेडियम में टी20 में सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बनाया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 229/2 (20 ओवर) रन बनाए है। सबसे कम स्कोर पाकिस्तान की टीम ने 99/10 (19.5 ओवर) रन का बनाया है।

Harare Cricket Stadium ODI Record In Hindi

दोस्तो हरारे क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक कूल 193 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले गए है। खेले गए वनडे मैचों में जो टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है वो टीम ने 88 मैच अपने नाम किए है। तो वही जो टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी है वो टीम ने 99 मैचों में जीत दर्ज की है।

दोस्तो हरारे क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर वनडे मैचों में सबसे बड़ा स्कोर जिम्बाब्वे के नाम है जिम्बाब्वे की टीम ने 408/6 (50 ओवर) रन बनाए थे। तो वही हरारे क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर वनडे में सबसे छोटा स्कोर जिम्बाब्वे के नाम 35/10 (18 ओवर) रन ही बना सकी थी।

Harare Cricket Stadium Toss Report In Hindi

दोस्तो हरारे क्रिकेट स्टेडियम में टॉस का ज्यादा प्रभाव नही पड़ता है। क्योकि इस पिच पर देखा गया है की जो टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती है या गेंदबाजी करती है। तो जितने के चांस लगभग बराबर है।

क्योंकि हरारे क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बराबर मैच जीते है। इसलिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी का फैसला कर सकते है।

Consumers – Harare Cricket Stadium Pitch Report In Hindi

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में आपको Harare Cricket Stadium Pitch Report In Hindi के बारे में बताया गया है। दोस्तो हरारे क्रिकेट स्टेडियम की पिच और मौसम रिपोर्ट भी आपको विस्तारपूर्वक बताई गई है। और अन्य रिकॉर्ड्स भी आपको बताया गया है।

उम्मीद करते है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। दोस्तो ऐसे ही आप रोजाना के मैचों से संबंधित जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो कर सकते है। तो आप तक स्पोर्ट्स से जुड़ी तमाम खबर मिलती रहे।

FAQ कुछ सवाल जवाब

Q1. हरारे क्रिकेट स्टेडियम कहा स्थित है?

Ans :- दोस्तो हरारे क्रिकेट स्टेडियम जिम्बाब्वे में स्थित है। दोस्यो यह स्टेडियम जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में स्थित है। यह स्टेडियम जिम्बाब्वे का प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम है।

Q2. हरारे क्रिकेट स्टेडियम की पिच कैसी है

Ans :- दोस्तो हरारे क्रिकेट स्टेडियम की पिच बेस्ट पिच है। जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए बिलियल फिट है। इस पिच पर बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाते है तो कभी कभी गेंदबाज भी बल्लेबाजों को सस्ते में सिमेट देते है। इसलिए इस पिच को संतुलित पिच आंका गया है।

Disclaimer – यह लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य हेतु है। इसमे किसी भी प्रकार की कोई चीज पर दावा नही किया गया है। स्थिति बदल सकती है। इसलिए आप रिसर्च करते रहे।

Leave a Comment