दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे आपको Gaddafi Cricket Stadium Lahore Pitch Report In Hindi के बारे मे बताया जायेगा। गद्दाफ़ी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज हावी रहेंगे या गेंदबाज़? मौसम का पिच पर क्या असर रहने वाला है? टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करना बेहतर होगा? Fantasy Team के लिए खिलाडी का चयन कैसे करे? ये सब सवालों का जवाब आपको विस्तार से बताया गया है –
Gaddafi Cricket Stadium Lahore
Join WhatsApp Channel | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
स्टेडियम | गद्दाफ़ी स्टेडियम |
शहर | लाहौर ( पाकिस्तान) |
पिच | बल्लेबाजों की ज्यादा मददगार |
स्थापना | 1959 में |
कैपेसिटी | 35, 000 |
गद्दाफ़ी क्रिकेट स्टेडियम लाहौर पाकिस्तान का प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम है। दोस्तो यह स्टेडियम पाकिस्तान के लाहौर शहर मे स्थित है। दोस्तो गद्दाफ़ी क्रिकेट स्टेडियम लाहौर पाकिस्तान का चौथा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।
यह स्टेडियम लाहौर कलंदर्स का घरेलू मैदान है। इस स्टेडियम मे ही पाकिस्तान सुपर लीग का मैचों का आयोजन किया जाता है। दोस्तो गद्दाफ़ी क्रिकेट स्टेडियम लाहौर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का घरेलू मैदान है।
गद्दाफ़ी क्रिकेट स्टेडियम लाहौर की स्थापना सन् 1959मे की गयी थी। दोस्तो इस स्टेडियम का पुन निर्माण 1996 मे किया गया है।
Gaddafi Cricket Stadium Lahore Pitch Report In Hindi
गद्दाफ़ी क्रिकेट स्टेडियम लाहौर की पिच संतुलित प्रवृति की पिच है। दोस्तो इस स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज, तेज गेंदबाज और स्पिन गेंदबाज तीनों को अच्छी मदद मिलती है।
गद्दाफ़ी क्रिकेट स्टेडियम लाहौर की पिच पर मैच के शुरू मे ही तेज गेंदबाज कमाल का प्रदर्शन कर सकते है। लेकिन इस पिच पर बल्लेबाज भी हावी नज़र आते है। बल्लेबाज इस पिच जब तक उछाल मिलती है तब तक बल्लेबाज मैच मे अपनी पकड़ बना सकते है।
लेकिन बाद मे पिच धीमी हो जाने के बाद स्पिनर्स और मध्यम गति के तेज गेंदबाज फिर विकेट निकालते है। क्योकि स्पिनर्स को पिच धीमी हो जाने के बाद पिच पर विकेट निकलना आसान हो जाता है।
Gaddafi Cricket Stadium Batting Lahore Pitch Report In Hindi
गद्दाफ़ी क्रिकेट स्टेडियम लाहौर की पिच पर बल्लेबाजी करना आसान है। इस पिच पर बल्लेबाज अगर सेट होकर एक बड़ी पारी खेल सकते है। दोस्तो आपको इस पिच पर बल्लेबाजों के द्वारा एक बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है।
क्योकि यह पिच बेटिंग के लिए बेस्ट पिच है। गद्दाफ़ी क्रिकेट स्टेडियम लाहौर की पिच सपाट होने के कारण गेंद बल्ले पर आसानी से आती है और हिट करना बेहद आसान है।
Gaddafi Cricket Stadium Lahore Bowling Pitch Report In Hindi
गद्दाफ़ी क्रिकेट स्टेडियम लाहौर की पिच संतुलित पिच मानी जाती है। तेज गेंदबाज शुरू मे ही नई गेंद से कहर बनकर टूट सकते है। और बल्लेबाजों की लय शुरू मे ही बिगाड़ सकते है।
जब तक पिच धीमी नही हो जाती तब तक स्पिनर्स को एक एक गेंद को सोची समझी रणनीति से गेंदबाजी करना होगा। पिच धीमी हो जाने के बाद तो स्पिनर्स मैच मे हावी हो जायेंगे। क्योंकि बाद मे स्पिन गेंदबाज को पिच से मूवमेंट मिलने लगता है।
यह भी पढ़े :- Rawalpindi Cricket Stadium Pitch Report In Hindi
Gaddafi Cricket Stadium Lahore Weather Report In Hindi
गद्दाफ़ी क्रिकेट स्टेडियम लाहौर का मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है। लाहौर मे दिन का तापमान अधिकतम 24°© तो न्युनतम 13°© रहने की उम्मीद है। लाहौर मे बारिश की संभावना फिल्हाल नही है। सर्दी भी कम रहने वाली है। क्रिकेट के मुताबिक सबसे बेस्ट मौसम रहने वाला है।
Gaddafi Cricket Stadium Lahore ODI Record In Hindi
कुल वनडे मैच | 72 मैच खेले गए |
पहले बल्लेबाजी टीम | 36 मैचों मे जीत दर्ज |
पहले गेंदबाजी टीम | 34 मैचों मे जीत |
वनडे मैचों मे सबसे बड़ा स्कोर | पाकिस्तान ने 375/3 (50 ओवर) |
वनडे मैचों मे सबसे छोटा स्कोर | पाकिस्तान ने 75/10 (22.5 ओवर) |
गद्दाफ़ी क्रिकेट स्टेडियम लाहौर मे अभी तक कुल 72 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले गए है। दोस्तो खेले गए वनडे मैचों मे या ग्राउंड मे जो टीम पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 36 मैचों मे जीत हासिल की है तो वही दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 34 मैचों मे जीत दर्ज की जी।
गद्दाफ़ी क्रिकेट स्टेडियम लाहौर मे खेले गए वनडे मैचों मे सबसे बड़ा स्कोर पाकिस्तान ने 375/3 (50 ओवर) रन बनाये है। दोस्तो वही सबसे छोटा स्कोर पाकिस्तान ने ही 75/10 (22.5 ओवर) रन बनाये है।
Gaddafi Cricket Stadium Lahore T20 Record In Hindi
कुल टी20 मैच | 29 टी20 मैच खेले गए |
पहले बल्लेबाजी टीम | 18 मैचों मे जीत |
पहले गेंदबाजी टीम | 11 मैचों मे जीत |
टी20 मैचों मे सबसे बड़ा स्कोर | इंग्लैंड ने 209/3 (20 ओवर) |
टी20 मैचों मे सबसे छोटा स्कोर | न्यूज़ीलैंड ने 94/10 (15.3 ओवर) |
गद्दाफ़ी क्रिकेट स्टेडियम लाहौर मे अभी तक कुल 29 टी20 मैच खेले गए है। दोस्तो खेले गए टी20 मैचों मे जो टीम इस मैदान मे पहले बल्लेबाजी की है उस टीम ने 18 मैचों मे जीत हासिल की है तो वही इस ग्राउंड मे जो टीम बाद मे बल्लेबाजी की है उस टीम ने 11 मैचों मे जीत दर्ज की है।
गद्दाफ़ी क्रिकेट स्टेडियम लाहौर मे खेले गए टी20 मैचों मे सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड ने 209/3 (20 ओवर) रन बनाये है। तो वही दोस्तो सबसे छोटा स्कोर न्यूज़ीलैंड ने 94/10 (15.3 ओवर) रन बनाये है।
Gaddafi Cricket Stadium Lahore Test Record In Hindi
कुल टेस्ट मैच | 41 टेस्ट मैच खेले गए |
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम | 4 मैचों मे जीत |
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम | 15 मैचों मे जीते |
टेस्ट मैचों मे सबसे बड़ा स्कोर | पाकिस्तान ने 699/5 (203.4 ओवर) |
टेस्ट मैचों मे सबसे छोटा स्कोर | न्यूज़ीलैंड ने 73/10 (30.2 ओवर) |
गद्दाफ़ी क्रिकेट स्टेडियम लाहौर मे अभी तक कुल 41 इंटरनेशनल टेस्ट मैचों का आयोजन किया गया है। दोस्तो खेले गए टेस्ट मैचों मे इस ग्राउंड मे जो टीम बल्लेबाजी की है उस टीम ने 4 मैचों मे तो वही जो टीम बाद मे बल्लेबाजी की है उस टीम ने 15 मैचों मे जीत हासिल की है
गद्दाफ़ी क्रिकेट स्टेडियम लाहौर मे खेले गए टेस्ट मैचों मे सबसे बड़ा स्कोर पाकिस्तान ने 699/5 (203.4 ओवर) रन बनाये है। तो वही सबसे छोटा स्कोर न्यूज़ीलैंड ने 73/10 (30.2 ओवर) रन बनाये है।
Gaddafi Cricket Stadium Lahore Toss Report In Hindi
गद्दाफ़ी क्रिकेट स्टेडियम लाहौर मे खेले गए मैचों मे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और बाद मे बल्लेबाजी टीम ने लगभग बराबर मैच जीते है। दोस्तो गद्दाफ़ी क्रिकेट स्टेडियम लाहौर मे टेस्ट मैचों मे पहले गेंदबाजी टीम भारी नज़र आई है। दोस्तो वैसे इस ग्राउंड की पिच बल्लेबाजी है। इसलिए टॉस जितने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है।
Consumers – Gaddafi Cricket Stadium Lahore Pitch Report In Hindi
दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे आपको Gaddafi Cricket Stadium Lahore Pitch Report In Hindi के बारे मे बताया गया है। दोस्तो आपको गद्दाफ़ी क्रिकेट स्टेडियम लाहौर के पूरी जानकारी आपका विस्तार पूर्वक बताया गया है।
उम्मीद करते है की आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी। दोस्तो आपको इस पोस्ट से संबंधित और कोई जानकारी के लिए आप हमें कॉमेंट के द्वारा पूछ सकते है। दोस्तो ऐसे ही आप रोजाना के मैचों के बारे मे जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो कर सकते है।
FAQ
Q1. गद्दाफ़ी स्टेडियम कहाँ स्थित है?
Ans :- गद्दाफ़ी स्टेडियम पाकिस्तान के प्रमुख शहर लाहौर मे स्थित है। यह स्टेडियम पाकिस्तान का प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम है।
Q2. गद्दाफी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए कैसी है?
Ans :- गद्दाफ़ी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है। यहाँ पर बल्लेबाजी करना आसान है। यहाँ गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आती है, जिससे हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं।
Q3. गद्दाफी स्टेडियम में मौसम कैसा रहता है?
Ans :- लाहौर का मौसम गर्मियों मे तापमान अधिकतम रहता है। गर्मियों मे आद्रता होती है। गर्मियों मे तापमान 35°© तक रहता है।
Q4. क्या गद्दाफी स्टेडियम की पिच गेंदबाजों को मदद करती है?
Ans :- मैच के शुरू मे स्विंग मिलने के कारण तेज गेंदबाजों के लिए विकेट निकालना आसान हो जाता है। लेकिन बीच के ओवर मे स्पिन गेंदबाजों के लिए विकेट निकालने के मौके बनते है।
Disclaimer – यह लेख क्रिकेट फैंस को सामान्य जानकारी के उद्देश्य हेतु बनाई गयी है। इसलिए मौसम की स्थिति बदल सकती है। पिच की स्थिति बदल सकती है। यह लेखक के निजी विचार है।

Mr. Siddiqui को क्रिकेट की गहरी समझ और फैंटेसी क्रिकेट में खास दिलचस्पी है। वह hindipitch.com पर IPL, पिच रिपोर्ट, मौसम रिपोर्ट,और मैचों से संबंधित और टीम चयन से जुड़ी जानकारी नियमित रूप से साझा करते हैं। उनकी कोशिश होती है कि हर पाठक को आसान भाषा में सटीक और उपयोगी जानकारी मिले।
Your positivity and optimism are contagious It’s evident that you genuinely care about your readers and their well-being
Your blog post was really enjoyable to read, and I appreciate the effort you put into creating such great content. Keep up the great work!