Ekana Stadium Lucknow Pitch Report In Hindi | इकाना स्टेडियम लखनऊ पिच रिपोर्ट हिंदी – 2025

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में आपको Ekana Stadium Lucknow Pitch Report In Hindi के बारे के बताया जाएगा। दोस्तो क्या आप भी यही जानना चाहते है तो आपको इकाना स्टेडियम लखनऊ की पिच से संबंधित और मौसम वी अन्य जानकारी आपको विस्तार पूर्वक बताई जाएगी। दोस्तो आप इस पोस्ट को शुरू से अंत जरूर पढ़े। तो चलिए शुरू करते है।

Ekana Stadium Lucknow

स्टेडियमइकाना क्रिकेट स्टेडियम
शहरलखनऊ
पिचगेंदबाजी
स्थापना2016 मे
कैपेसिटी50, 000 तक

दोस्तो इकाना स्टेडियम भारत का प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम है। इकाना क्रिकेट स्टेडियम भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ शहर में स्थित है। इकाना स्टेडियम का नाम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम है।

इस स्टेडियम का निर्माण 2016 में किया गया था। इकाना क्रिकेट स्टेडियम में एक साथ करीब करीब 50,000 दर्शक एक साथ बैठ कर मैच देख सकते है। यह स्टेडियम सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है।

यह भी पढ़े :- Eden Gardens Stadium Kolkata Pitch Report In Hindi | इडेन गार्डन स्टेडियम कोलकाता

Ekana Stadium Lucknow Pitch Report In Hindi

दोस्तो इकाना स्टेडियम लखनऊ की पिच क्रिकेट विशेषज्ञ गेंदबाजी पिच मानते है। इकाना स्टेडियम लखनऊ की पिच धीमी गति की पिच मानते है। इसलिए ये पिच ज्यादातर गेंदबाजों की मददगार साबित हुई है। मैच के शुरू के कुछ ओवर में बल्लेबाजों को पिच से मदद मिलती है।

क्योंकि शुरू में पिच पर थोड़ी उछाल देखने को मिलती है और गति रहती है जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी होती है। बल्लेबाज इस स्थिति का फायदा उठाकर ज्यादा से ज्यादा रन बटोर सकते है।

इकाना स्टेडियम लखनऊ की पिच पर स्पिनर्स भी कमाल का प्रदर्शन करते हैं। पिच धीमी होने के बाद स्पिनर्स बल्लेबाजों को पूरी तरह से अपने जाल में फसा लेते है और उनका विकेट निकलते है।

Ekana Stadium Lucknow Bowling Pitch Report In Hindi

दोस्तो इकाना स्टेडियम लखनऊ की पिच गेंदबाजों की मुफीद पिच है। इस पिच गेंदबाज अपना बेस्ट प्रदर्शन करते है। इकाना स्टेडियम लखनऊ की पिच धीमी गति की पिच है। जिसके कारण गेंदबाज को फायदा मिलता है।

स्पिन गेंदबाज धीमी गति का फायदा उठाकर अपनी टर्न लेती गेंदों से बल्लेबाजों को गलती करने को मजबूर करते है। तो तेज गेंदबाज पिच से मिलने वाली मदद का भरपूर फायदा उठाते हैं।

Ekana Stadium Lucknow Batting Pitch Report In Hindi

दोस्तो इकाना स्टेडियम लखनऊ की पिच बल्लेबाजों को कम मदद करती है। इसका प्रमुख कारण पिच धीमी गति की है। इकाना स्टेडियम लखनऊ की पिच पर बल्लेबाज मैच के शुरू के ओवर में ही रन बना सकते है।

बाद में पिच धीमी होने के कारण रन बनाना आसान नही होता है। बल्लेबाज पिच से मिलने वाली उछाल का भी फायदा उठा सकते है और अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा सकते है।

Ekana Stadium Lucknow Weather Report In Hindi

अधिकतर तापमान36°©
न्यूनतम तापमान25°©
बारिश की संभावना10%

दोस्तो इकाना स्टेडियम लखनऊ का मौसम सही है। बारिश की संभावना बिलकुल भी नही है। लेकिन तापमान में आपको बढ़ोतरी देखने को मिल सकते है। दिन का तापमान 36°© तक रहता है। रात में तापमान में गिरावट होती है। रात का तापमान 25°© से नीचे आ जाता है। बारिश की संभावना 10% तक की है।

Ekana Stadium Lucknow Test Record In Hindi

कुल टेस्ट मैच1 टेस्ट मैच खेला गया
पहले बल्लेबाजी टीम0 मैच जीते
पहले गेंदबाजी टीम1 मैच जीता
सबसे बड़ा स्कोरWI – 277/10 (83.3 ओवर)
सबसे छोटा स्कोरAFG – 120/10 (43.1 ओवर)

दोस्तो इकाना स्टेडियम लखनऊ में अभी तक कुल 1 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेले गए है। जिनमे से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 0 मैचों में तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 1 मैच जीते है।

इकाना स्टेडियम लखनऊ में टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर वेस्ट इंडीज ने 277/10 (83.3 ओवर) रन बनाए है। टेस्ट में सबसे छोटा स्कोर अफगानिस्तान ने 120/10 (43.1 ओवर) रन बनाए है।

Ekana Stadium Lucknow T20 Record In Hindi

कुल टी20 मैच9 टी20 मैच खेले गए
पहले बल्लेबाजी टीम4 टी20 मैचों मे जीत
पहले गेंदबाजी टीम5 टी20 मैचों मे जीत
सबसे बड़ा स्कोरIND – 199/2 (20 ओवर)
सबसे छोटा स्कोरAFG – 156/8 (20 ओवर)

दोस्तो इकाना स्टेडियम लखनऊ में भी तक कुल 9 इंटरनेशनल टी20 मैचों का आयोजन हुआ है। खेले गए टी20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मैचों में तो वही 5 मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है।

इकना स्टेडियम लखनऊ में टी20 में सबसे बड़ा स्कोर इंडिया ने 199/2 (20 ओवर) रन बनाए है। तो सबसे छोटा स्कोर अफगानिस्तान 156/8 (20 ओवर) राज बनाए है।

Ekana Stadium Lucknow ODI Record In Hindi

कुल वनडे मैच14 वनडे मैच
पहले बल्लेबाजी टीम4 मैचों मे जीत
पहले गेंदबाजी टीम10 मैचों मे जीत
सबसे बड़ा स्कोरSA – 311/7 (50 ओवर)
सबसे छोटा स्कोरENG – 129/10 (34.5 ओवर)

दोस्तो इकाना स्टेडियम लखनऊ  में अभी तक कुल 14 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले गए है। खेले गए वनडे मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मैचों में जीत हासिल की है तो वही दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है।

इस मैदान में वनडे में सबसे बड़ा स्कोर साउथ अफ्रीका ने 311/7 (50 ओवर) रन बनाए है तो सबसे छोटा स्कोर इंग्लैंड ने 129/10 (34.5 ओवर) रन बनाए है।

Ekana Stadium Lucknow Toss Report In Hindi

दोस्तो इकाना स्टेडियम लखनऊ की पिच पर तीस का प्रभाव पड़ता है। इकाना स्टेडियम लखनऊ की पिच धीमी गति की है। इसलिए यहां पर ज्यादातर टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते है।

इकाना स्टेडियम लखनऊ की पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर सकते है। गेंदबाजी करना भी बेहतर निर्णय साबित हो सकते है।

Consumers – Ekana Stadium Lucknow Pitch Report In Hindi

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में आपको Ekana Stadium Lucknow Pitch Report In Hindi के बारे में बताया गया है। आपको इकाना स्टेडियम लखनऊ से संबंधित जानकारी और मौसम से रिपोर्ट और अन्य जानकारी भी आपको बताई गई है।

दोस्तो आपको इकाना स्टेडियम लखनऊ से संबंधित सभी जानकारी विस्तारपूर्वक बताई गई है। दोस्तो ऐसे ही रोजाना के मैच की जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो कर सकते है।

FAQ

Q1. इकाना क्रिकेट स्टेडियम कहा स्थित है?

Ans :- दोस्तो इकाना क्रिकेट स्टेडियम भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ शहर में स्थित है। यह स्टेडियम भारत का प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम है। इस स्टेडियम की स्थापना 2016 में की गई थी।

Q2. इकाना स्टेडियम लखनऊ की पिच

Ans :- दोस्तो इकाना स्टेडियम लखनऊ की पिच गेंदबाजी पिच मानी जाती है। इस पिच पर गेंदबाज बी स्त प्रदर्शन करते है। बल्लेबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते है। बल्लेबाज सही रणनीति के साथ और सेट होकर खेलते है तो अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा सकते है। स्पिन गेंदबाज इस पिच पर प्रभावी साबित होते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top