दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे आपको County Ground Chelmsford Pitch Report In Hindi के बारे मे बताया जायेगा। दोस्तो आपको काउंटी ग्राउंड चेम्सफॉर्ड की पिच रिपोर्ट और मौसम रिपोर्ट के बारे मे सभी जानकारी विस्तार पूर्वक दी जायेगी। दोस्तो अगर आप फैंटेस्टी टीम बनाते है तो इस पोस्ट को पुरा जरूर पढ़े। तो चलिए शुरू करते है।
County Ground Chelmsford
County Ground Chelmsford Pitch Report In Hindi
दोस्तो काउंटी ग्राउंड चेम्सफॉर्ड इंग्लैंड का प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम मे से एक है। यह स्टेडियम इंग्लैंड के चेम्सफॉर्ड शहर मे स्थित है। दोस्तो काउंटी ग्राउंड चेम्सफॉर्ड की स्थापना सन् 1925 मे किया गया था तभी इस स्टेडियम मे प्रथम बार प्रथम श्रेणी का मैच खेले गए थे।
दोस्तो काउंटी ग्राउंड चेम्सफॉर्ड मे एसेक्स काउंटी क्लब टीम का घरेलू मैदान है। दोस्तो काउंटी ग्राउंड चेम्सफॉर्ड की कुल दर्शक क्षमता तकरीबन 6,500 तक की है।
यह भी पढ़े :- Trent Bridge Cricket Ground Pitch Report In Hindi
County Ground Chelmsford Pitch Report In Hindi
County Ground Chelmsford Pitch Report In Hindi
दोस्तो काउंटी ग्राउंड चेम्सफॉर्ड की पिच तो बल्लेबाजों के लिए सबसे बेस्ट पिच रही है। इस पिच पर मैच के दोनों पारियों मे खूब रन बनते है। दोस्तो काउंटी ग्राउंड चेम्सफॉर्ड की पिच पर पहली पारी की तुलना मे दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करना बेहतर होता है।
दोस्तो इस पिच का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की पिच पर स्कोर का बचाव करना बेहद कठिन है। दोस्तो काउंटी ग्राउंड चेम्सफॉर्ड की पहली पारी मे तेज गेंदबाज को विकेट मिल सकते है। क्योकि इस समय पिच बहुत ज्यादा स्विंग करती है।
जिस कारण बल्लेबाज गलत शॉर्ट का चयन कर बैठते है। लेकिन दूसरी पारी मे तो बल्लेबाज गेंदबाजों पर मानों कहर बनकर टूटते है। दोस्तो दूसरी पारी मे स्पिन गेंदबाज को ज्यादा मदद मिलती है।
County Ground Chelmsford Bowling Pitch Report In Hindi
County Ground Chelmsford Pitch Report In Hindi
दोस्तो काउंटी ग्राउंड चेम्सफॉर्ड की पिच पर गेंदबाज के पास अच्छा मौका है। अपनी टीम की और से बेहतर प्रदर्शन करने का। दोस्तो स्पिन गेंदबाज को मैच की दूसरी पारी मे मदद मिलने की संभावना है।
काउंटी ग्राउंड चेम्सफॉर्ड की पिच पर तेज गेंदबाज मैच के शुरू मे ही विकेट निकाल कर बल्लेबाजों को दबाव मे डाल सकते है। और स्पिन गेंदबाज के लिए आसान कर सकते है।
County Ground Chelmsford Batting Pitch Report In Hindi
County Ground Chelmsford Pitch Report In Hindi
दोस्तो काउंटी ग्राउंड चेम्सफॉर्ड की पिच पर बल्लेबाजों के पास बेहतरीन मौका है अपनी करियर की बेस्ट पारी खेलने का। क्योकि दोस्तो इस पिच पर अक्सर सभी बल्लेबाजों के बल्ले से रन निकलते है।
काउंटी ग्राउंड चेम्सफॉर्ड की पिच पर मैच की पहली पारी के शुरू मे बल्लेबाजों को थोड़ा तेज गेंदबाजों से संभल कर खेलना होता है। उसके बाद पिच सही होने के बाद तो बल्लेबाज हर तरफ रन बनाते है।
County Ground Chelmsford Weather Report In Hindi
दोस्तो काउंटी ग्राउंड चेम्सफॉर्ड का मौसम बिल्कुल साफ है। बारिश की यहाँ कोई संभावना नही है। यहाँ का मौसम क्रिकेट के लिए सबसे बेस्ट मौसम है। दोस्तो चेम्सफॉर्ड का अधिकतर तापमान 18 °© तक रहता है। तो वही न्यूनतम तापमान 11 °© तक रहता है।
County Ground Chelmsford T20 Record In Hindi
दोस्तो काउंटी ग्राउंड चेम्सफॉर्ड मे अभी तक कुल 12 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले गए है। दोस्तो खेले गए टी20 मैचों मे इस मैदान मे जो टीम पहले बेटिंग की है वो टीम ने 4 मैचों मे तो वही जो टीम बाद मे बेटिंग की है वो टीम 8 मैचों मे जीत दर्ज की है।
काउंटी ग्राउंड चेम्सफॉर्ड मे टी20 मे सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया वुमेन टीम ने 226/3 (20 ओवर) रन बनाये है। तो वही सबसे छोटा स्कोर न्यूज़ीलैंड वुमेन टीम ने 83/10 (19.3 ओवर) रन बनाये है।
County Ground Chelmsford ODI Record In Hindi
दोस्तो काउंटी ग्राउंड चेम्सफॉर्ड मे अभी तक कुल 13 इंटरनेशनल वनडे मैचों का आयोजन किया गया है। दोस्तो खेले गए वनडे मैचों मे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 मैचों मे जीत हासिल की है। वही दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मैचों मे जीत हासिल की है।
काउंटी ग्राउंड चेम्सफॉर्ड मे खेले गए वनडे मैचों मे सबसे बड़ा स्कोर बांग्लादेश ने 320/7 (43.3 ओवर) रन बनाये है। तो वही सबसे छोटा स्कोर साउथ अफ्रीका वुमेन टीम ने 98/10 (38.3 ओवर) रन बनाये है।
County Ground Chelmsford Toss Report In Hindi
County Ground Chelmsford Pitch Report In Hindi
दोस्तो काउंटी ग्राउंड चेम्सफॉर्ड मे टॉस का प्रभाव पड़ता है। क्योकि इस स्टेडियम की पिच दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए फायदेमंद साबित होता है। दोस्तो इस स्टेडियम मे दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करना आसान है। इसलिए इस मैदान मे टॉस जितने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते है।
Consumers – County Ground Chelmsford Pitch Report In Hindi
दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे आपको County Ground Chelmsford Pitch Report In Hindi के बारे मे बताया गया है। दोस्तो आपको काउंटी ग्राउंड चेम्सफॉर्ड के बारे मे आपको पूरी जानकारी आपको बताया गया है।
दोस्तो उम्मीद करते है की आपको भी यह पोस्ट पसंद आई होगी। दोस्तो ऐसे ही आप रोजना के मैचों की जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो कर सकते है ताकि आप तक सभी खबर मिलती रहे।
FAQ
Q1. काउंटी ग्राउंड चेम्सफॉर्ड कहाँ स्थित है?
Ans :- दोस्तो काउंटी ग्राउंड चेम्सफॉर्ड इंग्लैंड का प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम है। यह स्टेडियम इंग्लैंड के चेम्सफॉर्ड मे स्थित है। इस स्टेडियम की स्थापना 1925 मे की गयी है।
Q2. काउंटी ग्राउंड चेम्सफॉर्ड की पिच कैसी है?
Ans :- दोस्तो काउंटी ग्राउंड चेम्सफॉर्ड की पिच उछाल भरी गति युक्त पिच है। जिसमे गेंदबाजी करना भी उतना ही फायदेमंद है जितना बल्लेबाजी करना। दोस्तो काउंटी ग्राउंड चेम्सफॉर्ड की पिच पर शुरू मे घास पाई जाती है जो तेज गेंदबाज के लिए बेहतर साबित हो सकती है।