Arun Jaitley Stadium Delhi Pitch Report In Hindi | अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली पिच और फैंटेस्टी टीम रिपोर्ट – 2025

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको Arun Jaitley Stadium Delhi Pitch Report In Hindi के बारे में बताया जाएगा। क्या आप जानते है की Arun Jaitley Stadium की पिच के हिसाब से आप कैसे एक Best Dream11 Fantasy Team बना सकते है। क्योकि Pitch Report मैच के रुख मे बेहद ज्यादा अहम होते है। आपको पिच Report जानने के लिए कुछ बेहतरीन Tips भी बताये जायेंगे।

Arun Jaitley Stadium Delhi

Join WhatsApp ChannelClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
स्टेडियमअरुण जेटली स्टेडियम
शहरदिल्ली
पिचबल्लेबाजों की ज्यादा मददगार
स्थापना1883 मे
कैपेसिटी48, 000

दोस्तो अरुण जेटली स्टेडियम भारत का प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम है। यह स्टेडियम दिल्ली मे स्थित है। इस स्टेडियम का अन्य नाम फिरोजशाह कोटला मैदान भी है। दोस्तो इस स्टेडियम की स्थापना संन् 1883 मे किया गया था। दोस्तो अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली की कुल दर्शक क्षमता तकरीबन 48,000 के आस पास है।

• आप अगर क्रिकेट के फैंस है या आप Dream11 पर या अन्य जगह Fantasy Team बनाते है। तो आपके लिए Pitch Report जानना आवश्यक है। आपका कुछ Tips बताये जायेंगे ताकि आप एक बेस्ट टीम बना सकते हो।

Arun Jaitley Stadium Delhi Pitch Report In Hindi

दोस्तों अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली की पिच संतुलित प्रवृति की पिच है। लेकिन इस मैदान में बल्लेबाजों का दबदबा रहता है। बल्लेबाज इस मैदान में खूब रन बनाते है। अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली की पिच तेज गति की ओर आउटफील्ड भी तेज होने के कारण बल्लेबाज आसानी से गेंद को आसानी से सीमा रेखा तक पहुंचाते है।

तेज गेंदबाज भी मैच के शुरू में बल्लेबाजों पर दबाव डाल सकते है। स्पिन गेंदबाजी को इस पिच से ज्यादा मदद नही मिलती है। स्पिनर्स गेंदबाज अपनी काबिलियत के अनुसार अच्छा प्रदर्शन कर सकते है। अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली की पिच पर अकसर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलता है। इस स्टेडियम में खूब रन बरसते है।

यह भी पढ़े :- Wankhede Stadium Mumbai Pitch Report In Hindi

Fantastic Tips For Arun Jaitley Stadium – फैंटेस्टी टीम के लिए कुछ टिप्स

• आप Dream11 या Mycircle11 पर Fantasy Team बनाते है तो आपके लिए कुछ बातें जानना जरूरी होती है। जिससे आप सही खिलाडी का चयन कर सकते है –

• आप अपनी टीम मे पिच और टॉस के हिसाब से बल्लेबाज चुने। Arun Jaitley Stadium की Pitch पर ज्यादा रन बनने की संभावना है। इसलिए आप फॉर्म वाले ओपनिंग बल्लेबाज पर दांव लगा सकते है।

• आप अपनी टीम मे ऐसे आलराउंडर को चुने जो लास्ट के ओवर मे ज्यादा से ज्यादा रन बनाता हो। क्योकि लास्ट के ओवर मे खूब रन बनते है।

• आप मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज को भी चुन सकते है क्योकि बीच के ओवर भी बहुत कुछ मायने रखते है।

• आप ऐसे तेज गेंदबाजों को चुने जो शुरू के और लास्ट के ओवर अच्छे स्पैल मे डाल सकते है। और स्पिन गेंदबाज बीच के ओवर मे विकेट निकाल सकते हो।

Arun Jaitley Stadium Delhi Bowling Pitch Report In Hindi

दोस्तों अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली की पिच गेंदबाजों की भी मदद करती है। गेंदबाज इस पिच पर सही रणनीति के अनुसार सही लेंथ के अनुरूप गेंदबाजी करता है तो सफलता मिल सकती है। मैच के शुरू में गेंदबाज हावी हो सकते है।

अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में स्पिन गेंदबाज कम असरदार साबित होते हैं। लेकिन अपने अनुभव का इस्तेमाल करके बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में रस सकते है।

Arun Jaitley Stadium Delhi Batting Pitch Report In Hindi

दोस्तों अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली की पिच बल्लेबाजों की मुफीद पिच मानी जाती हैं। बल्लेबाज अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली की पिच पर हावी रहते है। इस पिच पर बल्लेबाज खूब रन बरसाते है। बल्लेबाज पावरप्ले के कुछ ओवर सही रणनीति के अनुरूप खेल लेने के बाद गेंदबाजों पर हावी हो जाते है। बल्लेबाज ज्यादातर स्पिन गेंदबाजों को टारगेट करते है। अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में हाई स्कोरिंग मैच होता है।

Arun Jaitley Stadium Delhi Weather Report In Hindi

अधिकतर तापमान25 °©
न्यूनतम तापमान17°©

दोस्तों अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली का मौसम क्रिकेट की दृष्टि से बिल्कुल अच्छा है। रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहता है। दिन के तापमान में आपको बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। बारिश की संभावना ना के बराबर है बारिश जून जुलाई में दिल्ली में होती है। अभी बारिश की संभावना 20% तक की है। मौसम बिलकुल सुहाना बना हुआ है।

Arun Jaitley Stadium Delhi Test Record In Hindi

कुल टेस्ट मैचकुल 37 टेस्ट मैच खेले गए
पहले बल्लेबाजी टीम6 मैचों मे जीत
पहले गेंदबाजी टीम14 मैचों मे जीत
टेस्ट मे बड़ा स्कोरWI – 644/8 (214 ओवर)
टेस्ट मे छोटा स्कोरIND – 45/10 (30.5 ओवर )

दोस्तो अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में अभी तक कुल  37 टेस्ट मैच खेले गए है। जिनमे से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 6 मैचों में जीत दर्ज की है। तो वही दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 14 मैचों में जीत हासिल की है।

अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली मे खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे बड़ा स्कोर वेस्ट इंडीज ने 644/8 (214 ओवर) रन बनाए है। सबसे छोटा स्कोर इंडिया ने 45/10 (30.5 ओवर ) रन बनाए है।

Arun Jaitley Stadium Delhi T20 Record In Hindi

कुल टी20 मैच 13 टी20 मैच
पहले बल्लेबाजी4 मैचों मे जीत
पहले गेंदबाजी9 मैचों मे जीत
सबसे बड़ा टी20 स्कोरSA – 212/3(19.1 ओवर)
सबसे छोटा स्कोरSL – 120/10 (19.3 ओवर)

दोस्तो अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में अभी तक कुल 13 इंटरनेशनल टी20 मैचों का आयोजन किया गया है। खेले गए टी20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने उतरने वाली टीम ने 4 मैचों में जीत दर्ज की तो वही 9 मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते है।

अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली मे खेले गए टी20 मैचों में सबसे उच्चतम स्कोर साउथ अफ्रीका ने 212/3(19.1 ओवर) रन बनाए है। तो वही सबसे छोटा स्कोर श्रीलंका ने 120/10 (19.3 ओवर ) रन बनाए है।

Arun Jaitley Stadium Delhi ODI Record In Hindi

कुल वनडे मैच33 मैच खेले गए
पहले बल्लेबाजी टीम16 मैचों मे जीत
पहले गेंदबाजी टीम16 मैचों मे जीत
सबसे बड़ा स्कोरSA – 428/5 (50 ओवर)
सबसे छोटा स्कोरNID – 90/10 (21 ओवर)

दोस्तो अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में अभी तक कुल 33 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले गए है। अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 16 मैचों में जीत हासिप की है। तो वही 16 मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।

अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली मे खेले गए वनडे मैचों मे सबसे बड़ा स्कोर साउथ अफ्रीका ने 428/5 (50 ओवर) रन बनाए है। वही सबसे छोटा स्कोर नीदरलैंड ने 90/10 (21 ओवर) रन बनाए है।

Arun Jaitley Stadium Delhi Toss Report In Hindi

दोस्तों अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में टॉस का बहुत प्रभाव पड़ता है। क्योंकि यहां पर खेले गए मैचों में ज्यादातर मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते है। अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में लक्ष्य का पीछा करना आसान है। यहां पर अधिकतर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते है।

यह भी पढ़े :- Narendra Modi Stadium Ahmedabad Pitch Report In Hindi | नरेंद्र मोदी स्टेडियम

Consumers – Arun Jaitley Stadium Delhi Pitch Report In Hindi

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको Arun Jaitley Stadium Delhi Pitch Report In Hindi के बारे में बताया गया है। दोस्तों अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली की पिच से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी और मौसम से संबंधित जानकारियां आपको बताई गई है।

दोस्तों इस ही आप रोजाना के मैचों की सही जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो कर सकते है। दोस्तों उम्मीद करते है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

🔥🔥हैदराबाद मे बल्लेबाजों का चलेगा तूफान या गेंदबाज़ करेंगे उलटफेर – जाने Pitch Report & Dream11 Fantasy Team पूरी जानकारी

FAQ

Q1. अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली कहा स्थित है?

Ans :- दोस्तों अरुण जेटली स्टेडियम भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है। अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली भारत का ही नही बल्कि विश्व का प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम है। यह क्रिकेट स्टेडियम सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त है।

Q2. अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली किस टीम का होम ग्राउंड है ?

Ans :- दोस्तों अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स का घरेलू मैदान है। और ये टीम रणजी ट्रॉफी की टीम दिल्ली का भी घरेलू मैदान है।

Disclaimer – लेखक द्वारा दी गयी क्रिकेट से जुड़ी जानकारी फैसं को सिर्फ जानकारी के उद्देश्य हेतु दी गयी है। मैच की स्थिति बदल भी सकती है। इसलिए आप रिसर्च जारी रखे। यह लेखक के निजी विच

Leave a Comment