Aaj Ki Pitch Report: इंडिया vs पाकिस्तान दुबई पिच रिपोर्ट हिंदी – 2025

दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे आपको Aaj Ki Pitch Report के बारे मे बताया जायेगा। दोस्तो आपको आज इंडिया vs पाकिस्तान के मैच की पूरी जानकारी पिच से संबंधित मौसम से संबंधित और अन्य रिकॉर्ड के बारे मे भी बताया जायेगा। दोस्तो अगर आप फैंटेस्टी टीम बनाते है तो आपके लिए यह आर्टिकल बेहद ज्यादा फायदेमंद साबित होने वाला है। इसलिए आप इसे पुरा पढ़े। तो चलिए शुरू करते है –

Join WhatsApp ChannelClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

Aaj Ka Match – आज का मैच किसके साथ है

दोस्तो वर्तमान समय मे आज बहुत मैच खेले जा रहे है। एक तरफ भारत मे WPL का आयोजन हो रहा है तो वही पाकिस्तान दुबई मे चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है। आपको इस पोस्ट मे आज चैंपियन ट्रॉफी के मैच की जानकारी दी जायेगी।

दोस्तो आज का मैच IND vs PAK के मध्य दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम मे खेला जायेगा।

आज का मैचइंडिया vs पाकिस्तान
स्टेडियमदुबई क्रिकेट स्टेडियम
समय23 फरवरी 2.30 दोपहर
पिच बल्लेबाजों की ज्यादा मददगार
कप्तानइंडिया – रोहित शर्मा
पाकिस्तान – मो. रीजवान
लाइव कहाँ देखेटीवी – Star Sports Network
मोबाइल – Jio Hotstar
आज के मैच की स्टेडियम कैपेसिटी35,000+
आज का मैच कहाँ खेला जायेगादुबई ( UAE)
आज का मैच का टॉस कौन जीता———-
आज का मैच कौन जीता———

Aaj Ki Pitch Report – आज के मैच की पिच रिपोर्ट

दोस्तो आज का मैच इंडिया vs पाकिस्तान के मध्य खेला जायेगा। दोस्तो आज के मैच की पिच ज्यादा बल्लेबाजों की मददगार साबित होने वाली है। क्योकि आज का मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम मे खेला जायेगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच गेंदबाजों की तुलना मे बल्लेबाजों की ज्यादा मदद करती है। वैसे आपको गेंदबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल सकता है।

बल्लेबाज – आज के इंडिया और पाकिस्तान के मैच मे बल्लेबाजों की तरफ से अच्छी पारी देखने को मिलेगा। क्योकि इस पिच पर खूब रन बनते है। पहली पारी मे तुलना मे दूसरी पारी मे बल्लेबाज ज्यादा रन बनाते है।

गेंदबाज – आज के इंडिया और पाकिस्तान के मैच मे स्पिन गेंदबाज किफायती गेंदबाजी कर सकते है। क्योकि दुबई की पिच थोड़ी धीमी गति की है। तेज गेंदबाज मैच के शुरुआती चरण मे विकेट निकाल सकते है।

Aaj Ka Match Ka Weather – आज के मैच मे मौसम का प्रभाव

दोस्तो आज का मैच इंडिया और पाकिस्तान  के मध्य दुबई मे खेला जायेगा। दोस्तो दुबई का मौसम तो वर्तमान समय मे अच्छा है। बारिश की ज्यादा संभावना नही है। लेकिन अगर मौसम ज्यादा शुष्क रहा तो पिच सुखी होने के कारण स्पिनर्स की अनुकूल हो सकती है। और स्पिनर्स ज्यादा विकेट निकाल सकते है।

Aaj Ke Match Ki Playing 11 – आज का मैच कौन कौन खिलाडी खेलेंगे

इंडियारोहित शर्मा(c), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल (w), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल
पाकिस्तानफखर जमान, बाबर आज़म, सउद् शकील, मोहम्मद रीजवान (c/w), खुशदिल शाह, सलमान आगा, तयुब ताहिर, शाहीन अफरीदी, हरिस राउफ, नशीम शाह, अबरार अहमद

Aaj Ke Match Ke Stadium Ke Records – आज खेले जाने वाले मैच के स्टेडियम के रिकॉर्ड

कुल टेस्ट मैच13 मैच खेलें गए
पहले बल्लेबाजी6 मैचों मे जीत
पहले गेंदबाजी4 मैचों मे जीत
कुल वनडे मैच58 मैच खेले गए
पहले बल्लेबाजी22 मैच जीते
पहले गेंदबाजी34 मैच जीते
कुल टी20 मैच97 मैच खेले गए
पहले बल्लेबाजी45 मैचों मे जीत
पहलेगेंदबाजी51 मैचों मे जीत

Consumers – Aaj Ki Pitch Report: इंडिया vs पाकिस्तान दुबई पिच रिपोर्ट हिंदी

दोस्तो आज के इस पोस्ट मे आपको Aaj Ki Pitch Report के बारे मे बताया गया है। दोस्तो आपको आज के मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम रिपोर्ट के साथ साथ अन्य जानकारी भी दी गयी है। दोस्तो उम्मीद करते है की आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी।

ऐसे ही आप रोजाना के मैचों की जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो कर सकते है ताकि आप तक सभी तरह की खबर आसानी से मिलती रहे।

यह भी पढ़े :- IND vs PAK Champion Trophy Match Pitch Report In Hindi | इंडिया vs पाकिस्तान मैच की पिच रिपोर्ट

यह भी पढ़े :- Dubai International Stadium Pitch Report In Hindi – दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

FAQ

Q1. आज का मैच कहाँ खेला जा रहा है?

Ans :- दोस्तो आज का क्रिकेट मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम मे खेला जायेगा। आज का यह मैच चैंपियन ट्रॉफी का मैच खेला जा रहा है।

Q2. आज का मैच किसके मध्य है?

Ans :- दोस्तो आज का क्रिकेट का मैच इंडिया और पाकिस्तान के बीच चैंपियन ट्रॉफी का मैच खेला जायेगा।

Q3. आज का मैच कितने बजे से है?

Ans :- दोस्तो आज का मैच इंडिया vs पाकिस्तान के बीच दोपहर 2.30 बजे से खेला जायेगा।

Q4. आज का मैच कहा देखे?

Ans :- दोस्तो आज का मैच आप टीवी मे तो Star Sports Network पर देख सकते है तो वही अगर आप मोबाइल मे देखना चाहते हो तो jio hot star पर देख सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top