Dubai International Stadium Pitch Report In Hindi | दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट हिंदी – 2025

दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे आपको Dubai International Stadium Pitch Report In Hindi के बारे मे बताया जायेगा। दोस्तो आपको दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की Pitch Report के बारे मे Weather Report के बारे मे भी जानकारी दी जायेगी। अगर आप हमारे वेबसाइट पर नये है तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होने वाला है। तो चलिए शुरू करते है।

WhatsApp JoinClick here
स्टेडियमदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
शहरदुबई (UAE)
पिचसंतुलित(बल्लेबाजी)
स्थापना2008 मे की गयी थी।
कैपेसिटी25, 000 ससे ज्यादा

Dubai International Stadium

दोस्तो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम सयुंक्त अरब अमीरात का महत्वपूर्ण क्रिकेट स्टेडियम है। यह स्टेडियम दुबई मे स्थित है। इस स्टेडियम की स्थापना सन् 2008 मे की गयी है। इस स्टेडियम मे क्रिकेट मैचों के अलावा अन्य कार्यकर्मो का भी आयोजन किया जाता है। इस स्टेडियम मे तकरीबन 25,000 तक दर्शक एक साथ मैच देख सकते है।

यह भी पढ़े :- Rawalpindi Cricket Stadium Pitch Report In Hindi

Dubai International Stadium Pitch Report In Hindi

दोस्तो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच आमतौर पर धीमी मानी जाती है। जिससे स्पिन गेंदबाजों को बहुत हद तक मदद मिलती है। लेकिन इस पिच पर पिछले बहुत से मैचों मे देखा गया है की बल्लेबाज भी सेट होने के बाद अपना जलवा बिखेरते है।

दोस्तो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मे कम रन बनने का एक कारण मैदान का आकार बड़ा होने की वजह से चौके और छक्के कम देखने को मिलते है। तेज गेंदबाज भी इस पिच पर विकेट चटकाने मे कामयाब होते है। मध्यम गति के तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाना बल्लेबाजों के लिए बेहद ज्यादा मुश्किल साबित हो सकते है।

Dubai International Stadium Bowling Pitch Report In Hindi

दोस्तो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए आसान रहने वाली है। गेंदबाज इस पिच से मिलने वाली मदद का भरपूर फायदा उठा सकते है। जो की बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकते है। मध्यम गति के तेज गेंदबाज ज्यादा असर दार साबित हो सकते है। दुबई की पिच पर।

Dubai International Stadium Batting Pitch Report In Hindi

दोस्तो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज भी अपना अच्छा खेल खेलते है। इसके लिए बल्लेबाजों को सही  शॉर्ट का चयन करना होता है। अगर दुबई की इस पिच पर बल्लेबाज सेट हों जाते है तब रन बनना आसान हो जाता है। दूसरी पारी मे पहली पारी की तुलना मे ज्यादा अच्छे से बल्लेबाजी करने को मिल सकती है।

👉🏻👉🏻👉🏻 यह भी पढ़े :- Gaddafi Cricket Stadium Lahore Pitch Report In Hindi

Dubai International Stadium Weather Report In Hindi

दोस्तो दुबई का मौसम बिल्कुल अच्छा है। यहाँ बारिश की तो संभावना ना के बराबर है। यहाँ का मौसम लगभग गर्म रहता है। गर्मियों मे दिन के समय तापमान अधिकतम देखने को मिल सकते है। लेकिन शाम के समय तापमान में थोड़ी गिरावट होती है। दुबई मे ठंडी हवाएं चलने की भी आसार है।

Dubai International Stadium Test Record In Hindi

कुल टेस्ट मैच13 टेस्ट मैच
पहले बल्लेबाजी टीम6 मैचों मे जीत
पहले गेंदबाजी टीम4 मैचों मे जीत
टेस्ट मे बड़ा स्कोर PAK – 579/3(155.3 ओवर)
टेस्ट मे छोटा स्कोरNZ – 90/10 (35.3 ओवर)

दोस्तो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मे अभी तक कुल 13 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेलें गए है। खेले गए टेस्ट मैचों मे से इस मैदान मे जो टीम पहले बल्लेबाजी की है उस टीम ने 6 तो बाद मे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मैचों मे जीत हासिल की है।

दोस्तो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मे खेले गए टेस्ट मैचों मे सबसे बड़ा स्कोर पाकिस्तान ने 579/3 (155.3 ओवर) रन बनाये है। तो वही सबसे छोटा स्कोर न्यूज़ीलैंड के द्वारा 90/10 (35.3 ओवर) रन बनाये है।

Dubai International Stadium T20 Record In Hindi

कुल टेस्ट मैच97 टी20 मैचों का आयोजन
पहले बल्लेबाजी टीम45 टी20 मैचों मे जीत
पहले गेंदबाजी टीम51 टी20 मैचों मे जीत
टी20 मे बड़ा स्कोरIND – 212/2 (20 ओवर)
टी20 मे छोटा स्कोरWI – 55/10 (14.2ओवर)

दोस्तो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मे अभी तक कुल 97 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले गए है। खेले गए मैचों मे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 45 टी20 मैचों मे तो वही दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 51 मैचों मे जीत दर्ज की है।

दोस्तो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मे खेले गए टी20 मैचों मे सबसे बड़ा स्कोर भारत ने 212/2 (20 ओवर) रन बनाये है तो वही सबसे छोटा स्कोर वेस्टइंडीज ने 55/10 (14.2 ओवर) रन बनाये है।

Dubai International Stadium ODI Record In Hindi

कुल वनडे मैच58 इंटरनेशनल मैच
पहले गेंदबाजी टीम22 मैचों मे जीत
पहले गेंदबाजी टीम34 मैचों मे जीत
वनडे मे बड़ा स्कोरENG — 355/5 (50 ओवर)
वनडे मे छोटा स्कोरNIM – 91/10 (31.1 ओवर)

दोस्तो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मे अभी तक कुल 58 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले गए है। खेले गए वनडे मैचों मे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 22 मैचों मे तो वही दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 34 मैचों मे जीत हासिल की है।

दोस्तो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मे खेले गए वनडे मैचों मे सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड की टीम ने 355/5 (50 ओवर) रन बनाये है। तो वही सबसे छोटा स्कोर निमबिया ने 91/10 (31.1 ओवर) रन बनाये है।

Dubai International Stadium Toss Report In Hindi

दोस्तो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मे टॉस का भी बहुत ज्यादा प्रभाव होता है। यहाँ पर ज्यादातर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है। क्योकि यहाँ लक्ष्य का आसानी से पीछा किया जा सकता है। वैसे भी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर पहली पारी की तुलना मे दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करना आसान है।

यह भी पढ़े :- Multan Cricket Stadium Pitch Report In Hindi

Disclaimers – Dubai International Stadium Pitch Report In Hindi

दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे आपको Dubai International Stadium Pitch Report In Hindi कर बारे मे पूरी जानकारी के साथ बताया गया है। दोस्तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। दोस्तो ऐसे ही आप फैंटेस्टी टीम बनाने के लिए और भी मैचों की जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो कर सकते है। ताकि आप तक हर तरह की खबर मिलती रहे।

FAQ

Q1. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम कहाँ है?

Ans :- दोस्तो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम सयुंक्त अरब अमीरात का प्रसिद्ध क्रिकेट मैदान है। जो दुबई मे स्थित है। इस मैदान मे क्रिकेट मैचों का आयोजन किया जाता है।

Q2. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच कैसी है?

Ans :- दोस्तो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम  की पिच तो संतुलित पिच की लिस्ट मे शामिल होती है। क्योकि इस पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनो ही अच्छा प्रदर्शन करते है। पिच शुरू मे गेंदबाजों की मुफ़ीद रहती है तो वही बाद मे बल्लेबाजों की मददगार बन जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top