Sawai Mansingh Stadium Jaipur Pitch Report – जयपुर स्टेडियम पिच, मौसम, टॉस और Fantasy टिप्स – 2025

Sawai Mansingh स्टेडियम राजस्थान जयपुर का एक प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियम है। यह स्टेडियम अपनी खूबसूरती और पिंक सिटी के रूप मे विश्व प्रसिद्ध मैदान है। यहाँ की पिच संतुलित पिच है, इसलिए Sawai Mansingh Stadium Jaipur Pitch Report, मौसम की जानकारी, टॉस का प्रभाव को ध्यान मे रखते हुए Best Fantasy Tips के बारे मे बतायेंगे। यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होने वाला है। इसलिए अंत तक जरूर पढ़े……

Sawai Mansingh Stadium की विशेषता और जानकारी

स्टेडियमसवाई मानसिंह स्टेडियम
शहरजयपुर, राजस्थान
पिचबल्लेबाजी+गेंदबाजी
स्थापना1969-70 मे
कैपेसिटी30,000 से ज्यादा तक

Sawai Mansingh स्टेडियम को कौन नही जानता है। जयपुर मे स्थित यह राजस्थान का एक लोकप्रिय क्रिकेट मैदान है। जो अपनी गुलाबी रंग की सुंदरता के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है। यह स्टेडियम IPL की राजस्थान रॉयल्स टीम का घरेलू मैदान है।

आप क्रिकेट के फैंस है, या आप क्रिकेट को गहराई से जानने मे रुचि रखते हो, या आप किसी भी तरह के Fantasy Cricket खेलते हो, तो आपको यह आर्टिकल पुरा पढ़ना चाहिए।

Sawai Mansingh Stadium Jaipur Pitch Report – पिच बल्लेबाजों की मदद करेगी या गेंदबाजों की?

Sawai Mansingh स्टेडियम जयपुर की पिच संतुलित पिच की श्रेणी मे आती है। लेकिन पिछले 5 मैचों से हमने देखा की इस पिच का झुकाव बल्लेबाजों के पक्ष ने रहा है। इसलिए हम इस पिच को बेटिंग पिच भी मान सकते है।

बल्लेबाजों के लिए :- इस स्टेडियम मे बल्लेबाजी करना आसान है। चाहे पहले बल्लेबाजी हो या दूसरी पारी मे बल्लेबाजी को। गेंद आसानी से बल्ले पर आती है, जिस कारण तेज गति से रन बनते देखने को मिलेंगे।

तेज गेंदबाजों के लिए :– तेज गेंदबाज़ के लिए शुरू के ओवर मे नई गेंद से विकेट निकाल कर बल्लेबाजों पर दबाव ला सकते है। डेथ ओवर मे डेथ ओवर के विशेषज्ञ गेंदबाज़ ही गेंदबाजी करे।

स्पिन गेंदबाज़ के लिए :- स्पिन गेंदबाज़ इस पिच पर एक कड़ी का कार्य करते है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिन गेंदबाज़ों को मदद मिलती है।

Jaipur मे मौसम की स्थिति

मौसम का मैच और पिच पर सीधा असर पड़ता है। हमारी टीम ने क्रिकेट एक्सपर्ट से जाना की पिच मौसम के अनुसार व्यवहार करती है। इसलिए मौसम की जानकारी अवश्य पता करे।

जयपुर मे गर्मी का प्रभाव देखने को मिल सकता है। यहाँ खेले जाने वाले मैचों मे भी गर्मी का असर देखने को मिलता है। क्योकि गर्मी के वजह से यहा उमस बनी रहती है, बल्लेबाजों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

तापमान – जयपुर मे गर्मियों के मौसम मे खासकर जब IPL का आयोजन होता है, तब तापमान 35°© – 40°© तक के मध्य देखने को मिलता है। इस स्थिति मे स्पिन गेंदबाज़ अहम साबित होंगे।

बारिश की संभावना – वर्तमान समय मे जयपुर का मौसम बिल्कुल साफ है। हम फिलहाल जयपुर मे है, इसलिए यहाँ बारिश की कोई संभावना नही है। अगर बारिश होती है, तो गेंदबाजों को फायदा मिलेगा।

🔥 हैदराबाद की फैंटस्टी टिप्स, Pitch रिपोर्ट, मौसम की जानकारी जाने सब कुछ एक क्लिक पर

Sawai Mansingh Stadium मे टॉस की भूमिका

Sawai Mansingh स्टेडियम जयपुर मे टॉस काफी हद तक प्रभावित करता है। हमने पिछले 4 से 5 मैचों मे जब हम इस स्टेडियम मे मैच देखने आये, तो देखा की दिन के मैच मे पहले बल्लेबाजी करना तो वही रात के मैच मे बाद मे बल्लेबाजी करना फायदेमंद रहा है।

ओस की भूमिका – रात के मैच मे ज्यादातर टीमे लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती है। क्योकि दूसरी पारी मे ओस की वजह से रन आसानी से बनते है।

Fantasy Tips For Sawai Mansingh Stadium – फैंटस्टी टीम के लिए सुझाव

आप अगर Fantasy Team बनाते हो, तो आपको पिच के अनुसार, मौसम और टॉस के अनुसार ही टीम बनानी चाहिए, आपको नीचे कुछ टिप्स बताये जा रहे है –

बल्लेबाजआप अपनी टीम मे पिच के अनुसार ही बल्लेबाजों को चुने। पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी है। इसलिए आप ओपनिंग के बल्लेबाजों को चुन सकते है।
गेंदबाज़पिच पर गति देखने को मिलेगी। आप तेज गेंदबाजों मे वो गेंदबाज़ का विकल्प चुने जो पॉवरप्ले और डेथ ओवर मे बेस्ट गेंदबाजी करे। स्पिन गेंदबाज़ को भी रख सकते है।
आलराउंडरआलराउंडर को तो अपनी टीम मे जरूर शामिल करे। क्योकि आलराउंडर गेंद और बल्ले से दोनों से कमाल का प्रदर्शन कर सकते है।
फिनिशरवर्तमान ससमय मे IPL की सभी टीमो मे बेस्ट फिनिशर बल्लेबाज है। इसलिए जरूर चुने। क्योकि डेथ ओवर मे ताबड़तोड़ गेंदबाजी करते है।
Bonus Pointsआप एऐसे प्लेयर को चुने जिसे कम चुनते है। और इंपैक्ट रूल का भी ध्यान रखे।

Sawai Mansingh Stadium IPL Record

कुल IPL मैच60 मैच
पहले बल्लेबाजी21 मैचों मे जीत
पहले गेंदबाजी39 मैचों मे जीत
बड़ा स्कोर217 रन का
छोटा स्कोर59 रन का

Sawai Mansingh Stadium मे Best प्रदर्शन करने वाले खिलाडी

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडीअजिंक्य राहणे 37 मैचों मे 1115 रन
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडीS. त्रिवेदी 32 मैचों मे
सबसे बड़ी पारीविराट कोहली 113 रन की पारी 36 विकेट
सबसे बेस्ट बॉलिंगसोहेल तनवीर – 6 विकेट 14 रन पर
सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला खिलाडीशेन वॉटसन 41 छक्के

Consumer – सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर की पिच रिपोर्ट

Sawai Mansingh स्टेडियम कौन नही जानता? राजस्थान रॉयल्स टीम और फैंस दोनो का घर माना जाता है। इस स्टेडियम की पिच कैसा व्यवहार करती है? गेंदबाज़ या बल्लेबाज कौन हावी रहता है? मौसम का क्या असर पड़ता है? Fantasy Team कैसी बनानी चाहिए? इन सब सवालों का जवाब आपको अच्छे तरीके से इस आर्टिकल मे बताया गया है। बस जरूरी है की आप बताये गए तरीके के अनुसार टीम बनाये।

कैसा लगा आज का यह आर्टिकल। आपकी टीम मे आज का कैप्टन कौन है? हमारे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताये। और आप हमारे ग्रुप मे हमारे साथ जुड़ सकते है।

FAQ

Q1. यहां स्पिन गेंदबाज़ों को विकेट मिलते हैं?

Ans:- हाँ, मध्य के ओवर मे खासकर जब पिच थोड़ी सूखी हो तो स्पिनर्स को अच्छी टर्न मिलती है। जिसका फायदा उठा कर विकेट निकाल सकते है।

Q2. जयपुर की पिच कैसी है?

Ans:- यह पिच एक तरह से बल्लेबाज तेज गेंदबाज़ स्पिन गेंदबाज़ तीनों की मददगार है। ज्यादा बल्लेबाजो की अनुकूल है।

Q3. सवाई मानसिंह स्टेडियम किस टीम का होम ग्राउंड है?

Ans:- सवाई मानसिंह स्टेडियम IPL की प्रसिद्धप्रसिद्ध टीम राजस्थान रॉयल्स का घरेलू मैदान है। राजस्थान की टीम जयपुर मे ही अपना घरेलू मैच खेलती है।

Disclaimer – यह लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य हेतु है। किसी भी चीज पर द्वारा नही करता है। इसमे बताई गयी जानकारी पिच और मौसम की स्थिति बदल सकती है। इसलिए अपना रिसर्च जारी रखे।

Leave a Comment