Dharamshala Stadium Pitch Report – धर्मशाला की पिच, मौसम टॉस और Fantasy रिपोर्ट – IPL2025

भारत के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला स्टेडियम जो की क्रिकेट स्टेडियम के लिए ही नही अपितु अपनी खूबसूरत प्राकृतिक स्थलों के लिए भी प्रसिद्ध है। यह स्टेडियम पहाड़ी भाग मे स्थित होने के कारण यहाँ की Pitch Report जानना बेहद आवश्यक हो जाता है। इसके साथ क्रिकेट प्रेमियो और Fantasy Team बनाने वालों के लिए यहाँ का मौसम की जानकारी और टॉस के बारे मे भी जानने के इच्छुक रहते है।

Dharamshala Stadium – धर्मशाला स्टेडियम का इतिहास

स्टेडियमधर्मशाला / HCPA स्टेडियम
शहरकांगडा धर्मशाला
स्थापना2003
पिचबल्लेबाजी
कैपेसिटी25,000+

Dharamshala Stadium जो की भारत का एक खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम है। जहाँ पर हर क्रिकेट फैंस का जाने का मन करता है। यह स्टेडियम हिमाचल प्रदेश मे हिमालय के पहाड़ी भागों मे स्थित है। जो की भारत के सबसे ऊँचाई पर स्थित स्टेडियम है।

पहला टी20 मैच2015 IND vs SA
पहला वनडे मैच2023 IND vs ENG
पहला टेस्ट मैच2017 IND vs AUS

Dharamshala Stadium Pitch Report – बल्लेबाजी या गेंदबाजी कैसी रहेगी पिच?

सभी क्रिकेट प्रेमी के मन मे ये सवाल जरूर आ रहा है की Dharamshala Stadium की पिच कैसी है? किसकी मददगार है? तो आपको बता दे की इस स्टेडियम मे बल्लेबाजों को काफी ज्यादा मदद मिलती है। लेकिन पिच पर घास होने की स्थिति मे तेज गेंदबाज़ हावी रहते है।

बल्लेबाज vs गेंदबाज़

बल्लेबाजों के लिए :- Dharamshala Stadium की इस पिच पर बल्लेबाज को मदद मिलती है। शुरू मे ज्यादा उछाल के कारण बल्लेबाजों को थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। वैसे इस स्टेडियम मे हाई स्कोरिंग मैच देखा गया है।

तेज गेंदबाजों के लिए :- तेज गेंदबाजों के लिए तो यह पिच एक तरह से वरदान साबित होगा। क्योंकि पिच पर ज्यादा उछाल मिलती है। तेज गेंदबाज़ विकेट निकाल सकते है।

स्पिन गेंदबाज़ :- स्पिन गेंदबाजों के लिए इस पिच पर थोड़ी मुश्किल होने वाली है। क्योंकि पिच से स्पिन गेंदबाज़ को टर्न और सही लैन्थ नही मिलती है।

Dharamshala Weather – मौसम की जानकारी

धर्मशाला का मौसम वैसे सामान्य रहता है, लेकिन यहाँ स्थिति कभी भी बदल सकती है। पहाड़ी इलाका होने के कारण यहाँ कभी भी बादल घिर सकते हैं या बारिश आ सकती है। वैसे अभी तो यहाँ आसमान बिल्कुल साफ है। हमारी टीम आज के मैच के रिपोर्ट के लिए धर्मशाला पहुँच चुकी है।

तापमान – धर्मशाला का तापमान सामान्य रहता है। गर्मियों के मौसम मे यहाँ का तापमान 15°© – 25°© के बीच ही रहता है। जिस कारण खिलाडियों को खेलने मे राहत मिलती है।

बारिश की संभावना – धर्मशाला पहाड़ी इलाका होने के कारण मौसम की परिस्थिति कभी भी बदल सकती है। इसलिए यहाँ बारिश की संभावना हमेशा बनी रहती है। बारिश मैच मे रुकावट बन सकती है।

Dharamshala Toss Report – धर्मशाला मे टॉस का महत्व

इस स्टेडियम मे टॉस का अलग ही रोल है। क्योंकि जब मौसम साफ रहता है। तो लक्ष्य का पीछा करना बेहतर होता है। लेकिन अगर मैच के बीच मे मौसम खराब हो जाता है, तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलता है।

ओस का प्रभाव – Dharamshala Stadium मे भी ओस का बहुत ज्यादा प्रभाव देखने को मिलता है। क्योंकि पहाड़ी इलाका होने के कारण यहाँ दूसरी पारी मे ओस आती है। इसलिए रात के मैच मे टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना बेहतर होता है।

🔥 Ekana Stadium Pitch Report – लखनऊ की पिच पर गेंदबाज़ कमाल करेंगे या बल्लेबाज पलटवार करेंगे

Dharamshala Stadium Fantasy Tips – फैंटस्टी टीम के लिए कुछ सुझाव

बल्लेबाजइस सस्टेडियम की पिच पर बड़े स्कोर बने है। इसलिए आप अच्छे फॉर्म वाले बल्लेबाज को चुनें।
गेंदबाज़गेंदबाजों मे आप तेज गेंदबाज़ को रखे। स्पिन गेंदबाज़ 1 ही रखे। तेज गेंदबाजों की अनुकूल पिच है
आलराउंडरआलराउंडर को तो अपनी टीम मे जरूर चुनें। पिछले मैच मे देखा गया की आलराउंडर ने गेंद और बल्ले से बखूबी प्रदर्शन किया।
फिनिशरफिनिशर का काम मैच के अंत मे आ कर एक अच्छी बल्लेबाजी करने का है। और मैच finish करते है। इसलिए ये एक अच्छा प्रभाव डाल सकते है।
Bonus Pointआप इंपैक्ट प्लेयर को जरूर चुने।

Dharamshala Stadium IPL Record

कुल IPL मैच14 IPL मैच
पहले बेटिंग करने वाली टीम9 मैचों मे जीत
बाद मे बेटिंग करने वाली टीम5 मैचों मे जीत
सबसे बड़ा स्कोर241
सबसे छोटा स्कोर116

Dharamshala Stadium मे बेस्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडी एवं रिकॉर्ड

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडीशान मार्श 7 मैचों मे 334 रन
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडीपीयूष चावला 9 मैचों मे 13 विकेट
सबसे बेस्ट बेटिंगएडम गिलग्रिस्ट 106 रन
सबसे ज्यादा चौके इस स्टेडियम मे IPL मेशान मार्श 41 चौके
सबसे ज्यादा छक्के इस स्टेडियमएडम गिलग्रिस्ट 15 छक्के
IPL मे इस स्टेडियम मे total रन बने4847 रन

Consumers – धर्मशाला मे बल्लेबाज या गेंदबाज़ कौन होगा हावी?

Dharamshala Stadium मे फैंस मैच देखने ही नही अपितु घूमने के लिए भी आते है। यहाँ खेलना और देखना दोनों ही रोमांचक है। यह स्टेडियम फैंस और खिलाडियों के लिए एक यादगार पल बन जाता है। अगर आप Fantasy Cricket मे टीम बनाते है, तो आपको ऊपर दी गयी Pitch रिपोर्ट, मौसम और टॉस की जानकारी के अनुसार ही बनाये। और आपको फैंटेस्टी टिप्स भी बताये गए है।

कैसा लगा आज का पोस्ट आप सभी को? उम्मीद करता हू की आपके फायदेमंद साबित हुआ होगा। आज की टीम मे आपका कप्तान कौन है? हमारे साथ जरूर शेयर करे।

FAQ – कुछ जरूरी सवालों के जवाब

Q1. धर्मशाला स्टेडियम क्यों लोकप्रिय है?

Ans:- धर्मशाला स्टेडियम लोकप्रिय होने की सबसे बड़ी वजह यहाँ की सुंदरता है। क्योंकि यह स्टेडियम पहाड़ों पर स्थित है। यहाँ का दर्शय और वातावरण बेहद ही खूबसूरत है।

Q2. धर्मशाला स्टेडियम की पिच कैसी है?

Ans:- धर्मशाला स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी पिच है। क्योंकि पहले मैच मे इस पिच पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला था।

Q3. धर्मशाला का मौसम कैसा है?

Ans:- धर्मशाला का मौसम वैसे ठंडा रहता है। लेकिन यहाँ बारिश की संभावना निरंतर बनी रही है। बादल छाए रहते है।

Disclaimer – यह पोस्ट सिर्फ जानकारी के उद्देश्य हेतु है। इसमें किसी भी भ्रामक जानकारी प्रसारित नही है। ना ही किसी चीज का दावा किया गया है। इसमें बताई गयी जानकारी परिस्थिति के अनुसार बदल सकती है। कृप्या अपना रिसर्च जारी रखे।

Leave a Comment