आज का मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जायेगा। इसलिए आपको इस आर्टिकल मे RCB vs CSK Today Pitch Report In Hindi के बारे मे Fantasy Cricket Tips बताया जायेगा। चेन्नई की पिच हमेशा से ही गेंदबाजों की मददगार रही है। क्या इस मैच मे भी गेंदबाज़ हावी रहेंगे। RCB और CSK की Playing XI के बारे मे भी जानेंगे। यह जानकारी आपकी Fantasy Team या Dream11 के लिए फायदेमंद साबित होने वाला है।
WhatsApp Channel | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
दोस्तो अगर आप क्रिकेट फैंस है। या आप Dream11 जैसी Fantasy Team बनाते है तो आपको क्रिकेट से जुड़ी सभी खबर मालूम होनी चाहिए, मैच की सभी जानकारी होनी चाहिए। तभी आप एक बेस्ट Fantasy Team बना सकते है। Pitch रिपोर्ट और मौसम रिपोर्ट किसी भी मैच के लिए जरूरी होती है। इसलिए आपको इसी से संबंधित जानकारी दी गयी है।
RCB vs CSK मैच कहाँ खेला जायेगा
मैच | RCB vs CSK |
स्टेडियम | एम ए चिंदाबारंम स्टेडियम, चेन्नई |
पिच | स्पिन फ्रेंडली |
समय | 7.30 PM |
लाइव | JioHotstar |
कैपेसिटी | 50,000 |
टॉस | —— |
आज का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मैच चेन्नई के एम ए चिंदाबारम स्टेडियम मे खेला जायेगा। यह स्टेडियम चेन्नई का होम ग्राउंड है। इस स्टेडियम को चेन्नई सुपर किंग्स का गढ़ भी कहा जाता है।
RCB vs CSK Today Pitch Report in Hindi ( RCB vs CSK पिच का मिजाज कैसे रहने वाला है?)
दोस्तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच चेन्नई मे खेला जायेगा। इस स्टेडियम की पिच बॉलिंग के लिए लिए बेस्ट मानी जाती है। इस पिच की खासियत यह है की ये पिच पर अगर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बड़ा स्कोर बना लेती है तो बाद मे दूसरी पारी मे लक्ष्य पीछा करना मुश्किल हो जाता है। क्योकि पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए बेस्ट है। इस पिच मे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज और चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन तिकड़ी के बीच रोमांचक मुकाबला होगा।
Dream11 Team Prediction (फैंटेस्टी टीम के लिए बेस्ट टिप्स)
• दोस्तो आप क्रिकेट के फैंस हो या आप Dream11 जैसी फैंटस्टी टीम बनाते है, तो आपको कुछ सुझाव दिया जाते है जिसकी सहायता से आप एक बेस्ट टीम बना सकते है।
• सबसे पहले आप यह जानने की कोशिश करे की पिच कैसा व्यवहार करती है। अगर Pitch बेटिंग है, तो बल्लेबाजों को ज्यादा चुने, अगर गेंदबाजी है तो गेंदबाजों को ज्यादा चुने।
• RCB vs CSK का मैच चेन्नई मे है। इसलिए इस मैच की Pitch गेंदबाजों के लिए बेस्ट है। इसलिए आप ऐसे बल्लेबाजों को चुने जो स्पिन गेंदबाजों का अच्छी तरह से सामना करता हो। और लास्ट के ओवर मे अच्छी बल्लेबाजी करता हो।
• आज RCB vs CSK के मैच मे अपनी टीम मे स्पिन गेंदबाजों को तो जन शामिल करे क्योकि पिच स्पिन के लिए बेस्ट है।
• आप अपना टीम मे ऐसे आलराउंडर को चुने जो गेंदबाजी भी करता हो और बल्लेबाजी भी करता हो क्योकि आलराउंडर की भूमिका RCB vs CSK के मैच मे मुख्य रहने वाली है।
RCB vs CSK Batting or Bowling Pitch Report (बेटिंग और बॉलिंग के लिए पिच कैसी रहेगी)
बल्लेबाजों के लिए :- दोस्तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मैच मे बल्लेबाजों को शुरुआत मे फायदा मिलेगा। क्योकि पिच शुरू मे ही तेज होती है। इस दौरान रन बनने के आसार है। लेकिन अगर पहली पारी मे कम स्कोर बनते है तो दूसरी पारी मे बल्लेबाज़ लक्ष्य का पीछा कर लेती है। RCB के बल्लेबाज़ लक्ष्य का पीछा कर सकती है।
बल्लेबाजों के लिए टिप्स
• मैच के शुरुआती 6 ओवर मे पिच पर अच्छी गति देखने को मिलेगी। क्योकि नई गेंद से बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जायेगा।
• चेन्नई की पिच धीमी गति की है। इसलिए मध्य के कम से कम 8 ओवर मे स्पिन गेंदबाज़ को अच्छे से खेलना होगा।
•चेन्नई की पिच पर बल्लेबाजो को चाहिए की स्पिन गेंदबाज़ को हावी ना होने दे। दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम जल्दी विकेट नही गिरने दे।
गेंदबाजों के लिए :- दोस्तो चेन्नई स्टेडियम की पिच मे RCB vs CSK मैच मे आपको पिच पर तो स्पिन गेंदबाजों का जलवा देखने को मिलेगा। चेन्नई स्टेडियम की पिच सुखी होने के कारण यहाँ पर गेंदबाजों को पढ़ना बल्लेबाजो के लिए मुश्किल हो जाता है। लेकिन दूसरी पारी मे गेंदबाजों को कम मदद मिल सकती है।
गेंदबाजों के लिए टिप्स
• चेन्नई की पिच पर हमेशा से ही स्पिन गेंदबाज़ को फायदा मिला है। मैच के शुरू मे तेज गेंदबाज़ को फायदा मिल सकता है। अनुभवी तेज गेंदबाज़ विकेट निकालने मे मददगार हो सकते है।
• RCB और CSK के मैच मे मिडिल ओवर मे तो स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिलेगा। इस दौरान ही मैच का रुख तय होगा।
• RCB और CSK के मैच मे दूसरी पारी मे गेंदबाज़ सही रणनीति के साथ गेंदबाजी करे। क्योकि मैच मे पकड़ बनाने के लिए स्पिन के साथ साथ तेज गेंदबाजों का भी चलना जरूरी है।
RCB vs CSK मैच मे मौसम का असर और ओस की भूमिका
अधिकतम तापमान | 35°© |
न्यूनतम तापमान | 25°© |
बारिश की संभावना | 0% |
ओस की भूमिका | ओस आने पर बेटिंग फ्रेंडली हो जाती है। |
हवा की गति | 6kph |
दोस्तो चेन्नई स्टेडियम मे तो मौसम का बहुत ज्यादा महत्व है। खास कर के ओस की भूमिका। चेन्नई वैसे भी अपनी गर्मी और नमी के लिए जाना जाता है। यहाँ का तापमान अधिकतर तापमान 35°© तक रहता है। और यहाँ बारिश की संभावना नही है। इस मैच मे अगर पहली पारी मे ओस नही आती है तो स्पिन गेंदबाज़ हावी नजर आयेंगे। अगर दूसरी पारी मे थोड़ी बहुत भी ओस आ जायेगी तो फिर बल्लेबाजो के लिए बल्लेबाजी करना आसान हो जायेगा।
RCB vs CSK मैच मे टॉस बनेगा बॉस
दोस्तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स मैच चेन्नई के एम ए चिंदाबारंम स्टेडियम मे खेला जायेगा। और यह मैच बहुत ही रोमांचक होने वाला है। क्योकि इस मैच मे टॉस के इर्द गिर्द ही मैच रहने वाला है। क्योकि इस स्टेडियम की Pitch और मौसम को देखते हुए टॉस ही जीत हार तय करेगा। क्योकि चेन्नई की पिच गेंदबाजों के लिए बेस्ट रहती है। लेकिन अगर दूसरी पारी मे ओस की वजह से बल्लेबाजों के लिए अच्छा होगा।
RCB vs CSK मैच मे टॉस की रणनीति – बल्लेबाजी या गेंदबाजी?
• दोस्तो RCB या CSK मे से कोई भी टीम टॉस जीतती है और पहले बल्लेबाजी करती है, तो इस स्टेडियम मे कम से कम 175 रन का लक्ष्य रखे।
• अगर पहली पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम 150 के आस पास का स्कोर बनाती है, तो फिर दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम मैच जीत सकती है।
• वैसे दोस्तो इस स्टेडियम मे टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करना अच्छा होता है। लेकिन ओस की संभावना रही तो दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करना अच्छा होता है।
RCB vs CSK H2H Record
RCB vs CSK टोटल मैच | 33 IPL मैच |
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) | 10 मैचों मे जीत |
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) | 21 मैचों मे जीत |
RCB की तरफ से सबसे ज्यादा रन | विराट कोहली के नाम (1053) |
CSK की तरफ से सबसे ज्यादा रन | MS धोनी (765) |
पिछला सीजन | 1 मैच RCB जीती एक मैच CSK जीती |
RCB और CSK की संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) | विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पटीदार(c), जितेश शर्मा(w), लिम लाविंगस्टोंन, टीम डेविड, कुणाल पांड्या, भवेनश्वर कुमार, यश दयाल, सुयेश शर्मा, जोश हेजलवूड |
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) | रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड(c), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, MS धोनी (w), खलील अहमद, सेम करण, नूर अहमद, आर अश्विन, नाथन एलिस, दीपक हुड्डा |
Fantasy Cricket Team, Dream11 टीम के लिए बेस्ट खिलाडी
बल्लेबाज़ | विराट कोहली,फिलिप साल्ट, रजत पटीदार, ऋतुराज गायकवाड, रचिन रविंद्र, शिवम दुबे, |
आलराउंडर | लिम लाविंगस्टोन, कुणाल पांड्या |
गेंदबाज़ | खलील अहमद, नूर अहमद, जोश हेजलवूड् |
Impact Sub. | कॉनवे, पथिराणा, पड्डिकल, रोमियो शर्फेर्ड |
दोस्तो आप इस टीम मे Captain मे पहली पसंद विराट कोहली और रजत पटीदार है। क्योकि दोनों ही बल्लेबाज स्पिन गेंदबाज़ को बखूबी से खेलना जानते है। आप कैप्टन मे रचिन रविंद्र को भी चुन सकते है।
Vice Captain मे आप नूर अहमद जैसे स्पिन गेंदबाज़ को चुन सकते है। या कुणाल पांड्या रविंद्र जडेजा जैसे आलराउंडर को चुन सकते है।
RCB vs CSK के बीच मैच कौन जीतेगा ( संभावित भविष्यवाणी)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) | 49% |
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) | 51% |
पिछला सीजन रिकॉर्ड | 1-1 |
दोस्तो देखो बहुत से लोग यह जानने के भी इच्छुक है, की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मे से कोनसी टीम मैच जीतेगा। आपको बता देते है की दोनों की टीम के मैच जितने के प्रबल संभावना है। क्योकि फिल्हाल दोनों ही टीम सॉलिड नजर आ रही है। दोनो ही टीम मे शानदार खिलाडी मौजूद है, जो अपने दम पर मैच जिताने का दम रखते है।
🔥🔥 देखे- RCB vs CSK मैच मे कैसी रहेगी पिच – बल्लेबाज या गेंदबाज़ कौन हावी रहेगा
Consumers – क्या RCB का दिखेगा जलवा या CSK की बादशाहत कायम रहेगी।
दोस्तो RCB vs CSK का मैच हाई वोल्टेज मुकाबला होने वाला है। क्योकि ये दोनों ही टीम IPL की सबसे लोकप्रिय टीम है। इस मैच मे Pitch से लेकर मौसम और टॉस तक की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है।
दोस्तो वैसे इस मैच मे आपके पास Dream11 जैसी फैंटेस्टी टीम बना कर मैच जितने के चांस हो सकते है। इसलिए इस पोस्ट मे आपको Pitch Report के बारे मे अच्छे से समझाया गया है। Dream11 Fantasy Team के लिए कुछ जरूरी Tips भी बताये गए है।
दोस्तो आप क्या कहना चाहते है। आपके हिसाब से कोनसी टीम इस मैच मे बाजी मारती नजर आयेगी। अपनी कीमती राय का इजहार कॉमेंट मे जरूर करे। अपने दोस्तो मे शेयर भी करे।
FAQ
Q1. RCB vs CSK का मैच कब होगा?
Ans :- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच 28 मार्च 2025 को शाम 7 बजकर 30 मिनट पर खेला जायेगा।
Q2. RCB vs CSK का मैच लाइव कहाँ देख सकते है?
Ans :- आप अगर RCB vs CSK का मैच मोबाइल मे लाइव देखना चाहते है तो आपको प्ले स्टोर से JioHotstar ऐप डाउनलोड करना होगा। इसी के माध्यम से आपको इस मैच को देख सकते है।
Q3. RCB vs CSK मैच मे पिच की क्या भूमिका रहने वाली है?
Ans :- दोस्तो देखो मैच कही पर खेला जाए। Pitch का अहम किरदार होता है। क्योकि Pitch ही ज्यादातर मैचों का रुख बदलती है। इसलिए इस मैच मे भी पिच की बहुत ज्यादा महत्व होने वाली है।
Q4. RCB vs CSK मैच कौन जीतेगा?
Ans :- देखो दोस्तो इस मैच मे कोई स्टिक अंदाजा नही लगा सकता ही। क्योकि RCB और CSK दोनो ही टीम मैच जीत सकती है। दोनों ही टीमो का पलडा भारी है।

Mr. Siddiqui को क्रिकेट की गहरी समझ और फैंटेसी क्रिकेट में खास दिलचस्पी है। वह hindipitch.com पर IPL, पिच रिपोर्ट, मौसम रिपोर्ट,और मैचों से संबंधित और टीम चयन से जुड़ी जानकारी नियमित रूप से साझा करते हैं। उनकी कोशिश होती है कि हर पाठक को आसान भाषा में सटीक और उपयोगी जानकारी मिले।