Bay Oval Mount Maunganui Pitch Report Hindi – बल्लेबाज या गेंदबाज कौन हावी रहेगा – 2025

क्या आप जानते है न्यूज़ीलैंड का सबसे खुबसूरत क्रिकेट ग्राउंड Bay Oval Mount Maunganui के बारे मे। जितनी खूबसूरत यह स्थान है। वैसे ही इस स्टेडियम की पिच है। इस ग्राउंड के दिलचस्प तथ्य है। यह ग्राउंड कभी बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग बन जाती है तो कभी गेंदबाजों के लिए। क्या आप जानना चाहते है Bay Oval Mount Maunganui Pitch Report Hindi के बारे मे या फैंटस्टी टीम के लिये तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है।

Bay Oval Mount Maunganui के बारे मे जानकारी

दोस्तो Bay Oval ग्राउंड न्यूज़ीलैंड के माउंट माउंगानुई नामक स्थान पर स्थित है। इस ग्राउंड को न्यूज़ीलैंड का ही नही अपितु क्रिकेट जगत का खूबसूरत ग्राउंड माना जाता है। क्योकि यह ग्राउंड न्यूज़ीलैंड के माउंट माउंगानुई पर है जो काफी खूबसूरत स्थान है। समुंदर के निकट होने के कारण इसे और भी खूबसूरत बनाती है।

स्टेडियमBay Oval माउंट माउंगानुई
शहरमाउंट माउंगानुई. (नन्यूज़ीलैंड)
स्थापना2005 मे
पिचसंतुलित प्रवृति
कैपेसिटी5,000 से ज्यादा

Bay Oval Mount Maunganui Pitch Report Hindi – बल्लेबाज या गेंदबाज किसकी मददगार रहेगी

दोस्तो Bay Oval Mount Maunganui की पिच संतुलित प्रवृति की पिच मानी जाती है। क्योकि पिच की सरंचना ही कुछ इस प्रकार की है। ये पिच सभी विभाग को मदद करती है। मैच के शुरुआत मे Bay Oval की पिच बल्लेबाजों को मदद करती है इस दौरान बल्लेबाज अच्छे रन बना लेते है। लेकिन बाद मे यह पिच गेंदबाजों के अनुकूल बन जाती है। स्पिन गेंदबाज भी अच्छी गेंदबाजी करते है।

दोस्तो अगर आप Dream11 मे या अन्य जगह फैंटेस्टी टीम बनाते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योकि इस पोस्ट मे आपको सही गाइड के साथ जानकारी दी गयी है।

बल्लेबाजों के लिए :- दोस्तो Bay Oval Mount Maunganui की पिच शुरुआत मे बल्लेबाजों के लिए चुनौती पूर्ण हो सकता है। क्योकि इस दौरान गेंद नई होती है। और स्विंग करती है। लेकिन सेट होने के बाद तो गेंद को हवा मे उड़ा सकते है। वैसे भी Bay Oval की बाउंड्री भी छोटी है। जिस कारण बड़े बड़े शॉर्ट खेलना बल्लेबाजों के लिए आसान होती है।

Tips – • बल्लेबाज पॉवरप्ले मे अच्छे से बल्लेबाजी करे तो गेंदबाजों पर दबाव लाया जा सकता है।
• मिडिल के ओवर मे बल्लेबाज स्पिन गेंद अच्छे से खेले रन आसानी से बन जायेंगे।
• लास्ट के 5 ओवर मे बल्लेबाज अपना पॉवर दिखा सकते है।

गेंदबाजों के लिए :- दोस्तो Bay Oval Mount Maunganui की पिच पर तेज गेंदबाज नई गेंद से अपना धमाका कर सकते है। तेज गेंदबाजों को तो इस पिच पर भरपूर मौका मिलता है। अगर गेंदबाज मिलने वाले मौके का फायदा उठाते है तो विकेट निकालना आसान हो जायेगा। पिच धीमी होने के बाद तो स्पिन गेंदबाज अपनी जिम्मेदारी संभाल लेते है।

Tips – • मैच के शुरू मे ही गेंदबाज गति और स्विंग का फायदा उठा कर विकेट निकाल सकता है।
• मिडिल के ओवरो मे स्पिन गेंदबाजों को अच्छी गेंदबाजी करना अहम होगा।
• लास्ट के ओवर मे अनुभवी गेंदबाज अपनी टीम की और से जिम्मेदारी संभाल कर रन गति पर अंकुश लगा सकते है।

Tips For Fantasy Team – फैंटस्टी टीम के लिए सुझाव

• दोस्तो अगर आप फैंटस्टी टीम बना रहे है तो आपको मैच से जुड़ी सभी खबर जानना जरूरी है। तो चलिए हम आपको कुछ टिप्स बताते है जो आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होंगे।
• आप बल्लेबाज का चयन करते है तो टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को तरजीह दे क्योकि पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी है।
• आप गेंदबाजों को चुनते है तो आप अनुभवी तेज गेंदबाजों को चुने जिसके पॉवर प्ले मे विकेट निकालने के चांस ज्यादा हो क्योकि पॉवरप्ले मे तेज गेंदबाज विकेट निकाल सकते है।
• आप आलराउंडर पर ज्यादा ध्यान दे जो आलराउंडर अच्छी बल्लेबाजी करता हो और अच्छी गेंदबाजी करता हो

Bay Oval Mount Maunganui Weather Report – मौसम का प्रभाव

अधिकतम तापमान22°©
न्यूनतम तापमान15°©
बारिश की संभावना20%
हवा की गति8kph

दोस्तो Bay Oval Mount Maunganui की पिच पर मौसम का भी प्रभाव पड़ता है। क्योकि अगर थोड़ी सी भी हवा चली या ठंड रहा तो तेज गेंदबाज के लिए असरदार होगा। अगर तापमान सामान्य रहा तो बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद रहेगा। वैसे बारिश की संभावना नही है। अगर बारिश होता है तो DLS Methode का इस्तेमाल किया जायेगा। इसलिए आप मौसम के हिसाब से एक बेस्ट टीम चुने

Bay Oval Mount Maunganui ODI Records

कुल वनडे मैच30 वनडे मैच
पहले बल्लेबाजी टीम14 मैचों मे जीत
पहले गेंदबाजी टीम16 मैचों मे जीत
सबसे बड़ा स्कोरNZ – 371/7 (50 ओवर)
सबसे छोटा स्कोरSL – 104/10 (36.1 ओवर)

Bay Oval Mount Maunganui T20 Records

कुल टी20 मैच 15 टी20 मैच
पहले बल्लेबाजी टीम11 मैचों मे जीत
पहले गेंदबाजी टीम2 मैचों मे जीत
सबसे बड़ा स्कोरNZ – 243/5 (20 ओवर)
सबसे छोटा स्कोरWI W – 90/10 ( 19.4 ओवर)

Bay Oval Mount Maunganui Test Records

कुल टेस्ट मैच4 टेस्ट मैच खेला गया
पहले बल्लेबाजी टीम2 टेस्ट मैच मे जीत
पहले गेंदबाजी टीम2 टेस्ट मैच मे जीत
सबसे बड़ा स्कोरNZ – 615/9 (201 ओवर)
सबसे छोटा स्कोरNZ – 126/10 (45.3 ओवर)

Bay Oval Mount Maunganui Toss –

दोस्तो Bay Oval Mount Maunganui मे टॉस का भी प्रभाव रहता है। क्योकि अलग अलग फॉर्मेट के हिसाब से पिच अलग अलग तरह का व्यवहार करती है। वनडे और टेस्ट मे इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना अच्छा होता है। तो वही टी20 मे लक्ष्य का पीछा करना बेहतर होता है। इसलिए टॉस जितने वाली टीम के मैच जितने के भी चांस बढ़ जाते है।

यह भी पढ़े :- Hagley Oval Christchurch Pitch Report In Hindi | हेगले ओवल क्राइस्टचर्च

Consumers – Bay Oval Mount Maunganui Analysis & फैंटेस्टी टीम के लिए बेहतर गाइड

दोस्तो आपका इस आर्टिकल मे Bay Oval Mount Maunganui Pitch Report Hindi के बारे मे बताया गया है। आप अगर फैंटेस्टी टीम बनाते है तो आप हर चीज को बारीकी से जानकारी ले कर ही एक बेस्ट टीम बना सकते है।

Pitch Report मौसम का मिजाज खेले गए मैचों के रिकॉर्ड इत्यादि के बारे मे जान कर एक बेस्ट टीम का चयन कर सकते है। अगर आप इस पोस्ट मे बताये गए जानकारी को Pitch Report, Fantasy Tips, बेस्ट Playing 11 को ध्यान मे रख कर टीम बनाते है तो आपके जितने के चांस भी बढ़ जाते है।

दोस्तो अगर आपका यह जानकारी लगे तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो कर सकते है और हमारे ग्रुप मे शामिल हो सकते है। इस पोस्ट से जुड़ी खबर कैसी लगी हमे कॉमेंट करके जरूर बताये

FAQ

Q1. Bay Oval Mount Maunganui की पिच ज्यादा किसकी मददगार है?

Ans :- दोस्तो Bay Oval Mount Maunganui की पिच वैसे तो बल्लेबाज और गेंदबाज दोनो को बराबर मदद करती है। लेकिन जो भी शुरू मे ही अच्छा खेल प्रदर्शित करेगा। मैच मे भी उसी का दबदबा बढ़ता जायेगा।

Q2. Bay Oval Mount Maunganui मे टॉस का क्या प्रभाव पड़ता है?

Ans :- बिल्कुल, Bay Oval Mount Maunganui की पिच पर टॉस महत्वपूर्ण साबित होता है क्योकि इस पिच पर वनडे टेस्ट और टी20 मे अलग अलग कंडीशन होती है। इसलिए टॉस जितने वाली टीम अपने मुताबिक पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी का फैसला करती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top