दोस्तो आज के इस पोस्ट मे आपको IND vs PAK Champion Trophy Match Pitch Report In Hindi के बारे मे बताया जायेगा। दोस्तो आपको इंडिया vs पाकिस्तान के मध्य खेले जाने वाला चैंपियन ट्रॉफी मैच के बारे मे पूरी जानकारी के साथ बताया जायेगा। दोस्तो अगर आप फैंटेस्टी टीम बनाते है तो इस आर्टिकल को पुरा जरूर पढ़े। यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद साबित होने वाला है। तो चलिए शुरू करते है –
IND vs PAK Champion Trophy Match Kaha Khela Jayega
मैच | इंडिया vs पाकिस्तान चैंपियन ट्रॉपी |
स्टेडियम | दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम |
शहर | दुबई (UAE) |
पिच | बल्लेबाजी |
समय | 2.30 PM |
तारीख | 23 फरवरी |
कैपेसिटी | 35,000+ |
लाइव देखे | टीवी मे Star Sports Network पर तो वही मोबाइल मे JioHotstar पर |
टॉस | घोषित नही |
दोस्तो चैंपियन ट्रॉफी का इंडिया vs पाकिस्तान के मध्य खेले जाने वाला यह रोमांचक मुकाबला सयुंक्त अरब अमीरात के दुबई मे खेला जायेगा। दोस्तो दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम मे इस मैच का आयोजन किया जायेगा।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम सयुंक्त अरब अमीरात का प्रसिद्ध और बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। यह स्टेडियम ICC का ऑफिस भी है। दोस्तो इस हाई वोल्टेज मैच के दौरान इस स्टेडियम मे तकरीबन 50,000 से भी ज्यादा दर्शकों के मैच देखने की व्यवस्था की गयी है।
IND vs PAK Champion Trophy Match Pitch Report In Hindi

दोस्तो इंडिया vs पाकिस्तान के मध्य खेले जाने वाला चैंपियन ट्रॉफी का यह रोमांचक मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम मे खेला जायेगा। दोस्तो आपको इस रोमांचक मुकाबले के दौरान दुबई की पिच को बेटिंग लाईन के मुताबिक तैयार किया गया है। इसलिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच ज्यादा बल्लेबाजों को मदद करेगी।
दोस्तो पूरे आनलिसिस और रिपोर्ट के मुताबिक इस पिच पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलेगा। बल्लेबाजों का बल्ला इस पिच पर खूब चलेगा। गेंदबाज को भी मौका होगा विकेट चटकाने का। लेकिन यह गेंदबाज की रणनीति पर निर्भर करता है।
IND vs PAK Bowling Pitch Report In Hindi
दोस्तो इंडिया vs पाकिस्तान का चैंपियन ट्रॉफी मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम मे खेला जायेगा। इस स्टेडियम मे तो गेंदबाजों को ज्यादा मदद नही मिलने की उम्मीद है। क्योकि पिच बेटिंग है। गेंदबाजों के लिए विकेट निकलना तभी आसान हो सकता है जब गेंदबाज सही रणनीति से बल्लेबाजों को परेशानी मे डाले और दबाव बनाये रखे।
IND vs PAK Batting Pitch Report In Hindi
दोस्तो इंडिया vs पाकिस्तान के मध्य खेले जाने वाला चैंपियन ट्रॉफी का हाई वोल्टेज मैच का आयोजन दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम मे किया जा रहा है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर तो आपको बल्लेबाजों का कमाल देखने को मिलेगा।
क्योकि बहुत से क्रिकेट विशेषज्ञ ने अनुमान लगाया है। की इस पिच पर हाई स्कोरिंग मैच होगा। और इसका प्रमुख कारण यह भी है की इस स्टेडियम की आउट फील्ड तेज गति की होने के कारण रन बनते है।
IND vs PAK Weather Report In Hindi
दोस्तो इंडिया vs पाकिस्तान के मध्य खेले जाने वाला चैंपियन ट्रॉफी मैच दुबई मे खेला जायेगा। दोस्तो वर्तमान समय मे दुबई का मौसम बिल्कुल सामान्य है। बारिश की 0% संभावना है। रात के समय आपको ओस गिरने की हल्की संभावना है। तापमान भी 25°© से 17°© के मध्य रहने के आसार है।
IND vs PAK H2H ODI Record In Hindi
कुल वनडे मैच | 135 वनडे मैच खेले |
टीम इंडिया | 57 वनडे मैच जीते |
पाकिस्तान | 73 वनडे मैच जीते |
मैच ड्रॉ रहे | 5 |
परसेंटेज | इंडिया – 42.22 और पाकिस्तान 54.04 |
IND vs PAK H2H T20 Record In Hindi
कुल टी20 मैच | 13 मैच खेले गए |
टीम इंडिया | 10 मैच जीते |
पाकिस्तान | 3 मैच जीते |
मैच ड्रॉ | 0 |
परसेंटेज | इंडिया – 76.92 व पाकिस्तान 23.07 |
IND vs PAK H2H Test Record In Hindi
कुल टेस्ट मैच | 59 टेस्ट मैच खेले गए |
टीम इंडिया | 9 टेस्ट मैचों मे जीत |
पाकिस्तान | 12 टेस्ट मैचों मे जीत |
मैच ड्रॉ रहे | 38 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे |
परसेंटेज | इंडिया – 15.25 व पाकिस्तान 20.33 |
IND vs PAK Toss Report In Hindi
दोस्तो इंडिया vs पाकिस्तान के मध्य खेले जाने वाला चैंपियन ट्रॉफी का यह रोमांचक मुकाबले मे भी टॉस का अहम भूमिका होने के आसार है। क्योकि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बेटिंग पिच है।
इसलिए ज्यादातर मैचों मे देखा गया है की इस पिच पर जो भी टीम बाद मे बल्लेबाजी करती है उस टीम के जितने के चांस ज्यादा रहते है। इसलिए जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करने का फैसला चुन सकती है।
यह भी पढ़े :- दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम – Dubai International Stadium Pitch Report In Hindi
यह भी पढ़े :- नेशनल स्टेडियम कराची – National Stadium Karachi Pitch Report In Hindi
Consumers – IND vs PAK Champion Trophy Match Pitch Report In Hindi
दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे आपको IND vs PAK Champion Trophy Match Pitch Report In Hindi बारे मे बताया गया है। दोस्तो आपको इंडिया vs पाकिस्तान के मध्य खेले जाने वाला चैंपियन ट्रॉफी मैच की पिच मौसम और अन्य जानकारी आपको विस्तार पूर्वक बताया गया है।
दोस्तो ऐसे ही अन्य जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट को फॉलो कर सकते है ताकि आप तक क्रिकेट से जुड़ी सभी खबर आसानी से मिलती रहे।
FAQ
Q1. इंडिया vs पाकिस्तान चैंपियन ट्रॉफी मैच कहाँ खेला जायेगा?
Ans :- दोस्तो इंडिया vs पाकिस्तान के मध्य चैंपियन ट्रॉफी का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम मे खेला जायेगा। यह स्टेडियम UAE के दुबई मे स्थित है।
Q2. इंडिया vs पाकिस्तान चैंपियन ट्रॉफी मैच कब होगा?
Ans :- दोस्तो इंडिया vs पाकिस्तान के मध्य खेले जाने वाला चैंपियन ट्रॉफी का यह महामुकाबला 23 फरवरी को दोपहर 2.30 पर खेला जायेगा।
Q3. इंडिया vs पाकिस्तान का मैच कहाँ देखे?
Ans:- दोस्तो इंडिया vs पाकिस्तान के मध्य चैंपियन ट्रॉफी का मैच आप टीवी पर Star Sports Network पर तो वही मोबाइल मे आप लाइव Jio Hotstar पर देख सकते है।