दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे आपको kingsmead Durban Stadium Pitch Report In Hindi के बारे मे बताया जायेगा। दोस्तो आपको किंग्समीड डरबन स्टेडियम की पिच मौसम से संबंधित सभी जानकारी आपको विस्तार से बताई जायेगी। दोस्तो अगर आप टीम बनाते है तो यह आर्टिकल आप जरूर पुरा पढ़े। क्योकि यह आर्टिकल आपके लिए बेहद ज्यादा फायदेमंद रहने वाला है। तो चलिए दोस्तो शुरू करते है।
kingsmead Durban Stadium
दोस्तो किंग्समीड डरबन स्टेडियम साउथ अफ्रीका का प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम है यह स्टेडियम साउथ अफ्रीका के डरबन शहर मे स्थित है। दोस्तो इस स्टेडियम मे कुल 25,000 तक के दर्शक मैच देख सकते है।
kingsmead Durban Stadium Pitch Report In Hindi
दोस्तो किंग्समीड डरबन स्टेडियम दक्षिण अफ्रीका का एक प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम है। यह स्टेडियम अपनी तेज़ और उछालभरी पिच के लिए जाना जाता है। किंग्समीड डरबन स्टेडियम आमतौर पर तेज गेंदबाजों के लिए फायदेमंद होता है। क्योकि तेज गेंदबाजों को पिच से अच्छी उछाल मिलती है।
दोस्तो वैसे भी किंग्समीड डरबन स्टेडियम की पिच पर घास पायी जाती है इसलिए शुरुआती चरण मे तेज गेंदबाज हावी रहते है। लेकिन जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता जाता है बल्लेबाजों के लिए आसानी होती चली जाती है। और बल्लेबाज मैच मे अपनी पकड़ मजबूत कर लेते है।
kingsmead Durban Stadium Bowling Pitch Report In Hindi
दोस्तो किंग्समीड डरबन स्टेडियम की पिच पर हरी घास के कारण तेज गेंदबाजों को स्विंग और उछाल मिलता है। मैच के शुरुआती चरण मे तो तेज गेंदबाज पिच का भरपूर फायदा उठाते हैं। कुछ समय बाद पिच जैसे जैसे सुखने लगती है तो स्पिन गेंदबाज कमाल की गेंदबाजी करते है।
kingsmead Durban Stadium Batting Pitch Report In Hindi
दोस्तो किंग्समीड डरबन स्टेडियम की पिच पर शुरुआती सत्र में बल्लेबाजों को स्विंग और उछाल भरी गेंदों से सावधान रहना होगा है। लेकिन पिच लेर से घास के खत्म होने के बाद यह पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो जाती है। और इस पिच पर तो लक्ष्य का पीछा करना आसान है।
kingsmead Durban Stadium Weather Report In Hindi
दोस्तो किंग्समीड डरबन स्टेडियम साउथ अफ्रीका के डरबन शहर मे स्थित है। यहा का मौसम मैच मे बड़ा असर डालता है। क्योकि दोस्तो अगर बारिश होने के बाद बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाती है। वैसे तो दोस्तो डरबन का मौसम बिल्कुल साफ है बारिश की संभावना नही है।
kingsmead Durban Stadium T20 Record In Hindi
दोस्तो किंग्समीड डरबन स्टेडियम मे अभी तक कुल 23 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले गए है। दोस्तो खेले गए टी20 मैचों मे से जो टीम ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी है वो टीम ने 12 मैच अपने नाम किये है तो वही जो बाद मे बल्लेबाजी करने उतरी है वो टीम ने 9 मैचों मे जीत हासिल की है।
दोस्तो किंग्समीड डरबन स्टेडियम मे खेले गए टी20 मैचों मे सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने 226/6 (20 ओवर) रन बनाये है। तो वही सबसे छोटा स्कोर केन्या के नाम 73/10 (16.5 ओवर) रन बनाये है।
kingsmead Durban Stadium Test Record In Hindi
दोस्तो किंग्समीड डरबन स्टेडियम मे अभी तक कुल 46 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेले गए है। दोस्तो खेले गए टेस्ट मैचों मे से जो टीम पहले बल्लेबाजी की है वो टीम ने 19 मैचों मे जीत दर्ज की है। तो वही दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 मैच जीते है।
दोस्तो किंग्समीड डरबन स्टेडियम मे खेले गए टेस्ट मैचों मे सबसे बडा स्कोर साउथ अफ्रीका ने 658/9 (166.2ओवर) रन बनाये है। तो वही सबसे छोटा स्कोर बांग्लादेश ने 53/10 (19 ओवर) रन बनाये है।
kingsmead Durban Stadium ODI Record In Hindi
दोस्तो किंग्समीड डरबन स्टेडियम मे अभी तक कुल 51 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले गए है। दोस्तो खेले गए वनडे मैचों मे से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 25 मैचों मे जीत दर्ज की है। तो वही दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 19 मैचों मे जीत हासिल की है।
दोस्तो किंग्समीड डरबन स्टेडियम मे खेले गए वनडे मैचों मे सबसे बड़ा स्कोर साउथ अफ्रीका ने 372/6 (49.2 ओवर) रन बनाये है। तो वही सबसे छोटा स्कोर इंडिया के नाम 91/10 (29.1 ओवर) रन बनाये है।
kingsmead Durban Stadium Toss Report In Hindi
दोस्तो किंग्समीड डरबन स्टेडियम मे टॉस का भी बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है क्योकि दोस्तो इस पिच पर टेस्ट मैचों मे दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करना आसान है तो वही टी20 मे पहले बल्लेबाजी करना आसान है। दोस्तो वैसे किंग्समीड डरबन स्टेडियम मे ज्यादातर टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करते है।
Consumers – kingsmead Durban Stadium Pitch Report In Hindi
दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे आपको kingsmead Durban Stadium Pitch Report In Hindi के बारे मे बताया गया है। दोस्तो आपको किंग्समीड डरबन स्टेडियम की सभी जानकारी इस आर्टिकल मे बताई गयी है। दोस्तो ऐसे ही आप रोजाना के मैचों से संबंधित जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो कर सकते है ताकि आप तक सभी जानकारी मिलती रहे।
यह भी पढ़े :- National Stadium Karachi Pitch Report In Hindi
FAQ
Q1. किंग्समीड डरबन स्टेडियम की पिच कैसी है?
Ans :- दोस्तो किंग्समीड डरबन स्टेडियम की पिच पूर्ण:त तेज गेंदबाजों की और बल्लेबाजों की मददगार है। दोस्तो इस पिच पर तेज गेंदबाज आग उगलती घातक गेंदबाजी करते है। तो वही बल्लेबाज भी किसी से कम नही साबित होते। बल्लेबाज तो सेट होने के बाद एक बड़ी पारी खेलते है।
Q2. किंग्समीड डरबन स्टेडियम कहा स्थित है?
Ans :- दोस्तो किंग्समीड डरबन स्टेडियम साउथ अफ्रिका का महत्वपूर्ण क्रिकेट स्टेडियम है। इस स्टेडियम मे क्रिकेट के अलावा अन्य कार्यकर्मो का भी आयोजन किया जाता है। यह स्टेडियम साउथ अफ्रीका के डरबन शहर मे स्थित है।