Seddon Park Hamilton Pitch Report In Hindi | सेडन पार्क हैमिल्टन पिच रिपोर्ट हिंदी – 2025

दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे आपको Seddon Park Hamilton Pitch Report In Hindi के बारे मे बताया जायेगा। दोस्तो आपको सेडन पार्क हैमिल्टन की पिच से संबंधित और मौसम से संबंधित जानकारी आपको विस्तार पूर्वक बताया जायेगा। दोस्तो अगर आप फैंटेस्टी टीम बनाते है तो आप इस आर्टिकल को पुरा जरूर पढ़े। क्योकि यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होने वाला है। तो चलिए शुरू करते है –

WhatsApp ChannelClick Here
Telegram ChannelClick Here

Seddon Park Hamilton

स्टेडियमसेडन पार्क हैमिल्टन
शहर हैमिल्टन (न्यूज़ीलैंड)
पिचबल्लेबाजों के लिए बेस्ट मानी जाती है।
स्थापना1950 मे
कैपेसिटी10, 000 तक

दोस्तो सेडन पार्क हैमिल्टन न्यूज़ीलैंड का प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम है। जो न्यूज़ीलैंड के हैमिल्टन शहर मे स्थित है। दोस्तो यह स्टेडियम अपनी खूबसूरती के लिए बेहद ज्यादा प्रसिद्ध है। यह स्टेडियम खुला स्टेडियम है

यह भी पढ़े :- Hagley Oval Christchurch Pitch Report In Hindi | हेगले ओवल क्राइस्टचर्च

• दोस्तो अगर आप dream11 मे या अन्य किसी जगह फैंटेस्टी टीम बनाते है या आप क्रिकेट के शौकीन है तो आपको क्रिकेट से जुड़ी हर खबर अच्छे से मालूम होनी चाहिए। इसलिए आपको इस पोस्ट मे क्रिकेट से जुड़ी हर चीज बारीकी से जानेंगे। जो आपको एक बेहतरीन टीम बनाने मे सहायक साबित होंगे।

Fantasy Tips For Seddon Park Hamilton – एक अच्छी टीम कैसे बनाये जाने

Tips – दोस्तो अगर आप एक फैंटेस्टी टीम बना रहे है तो आपको हम कुछ अहम सुझाव देंगे जो आपको एक बेहतर टीम चुनने मे सहायक साबित होंगे

• आप जब भी टीम चुने तो पिच रिपोर्ट जरूर पढ़े। सेडन पार्क की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी है तो आप शुरू के तेज खेलने वाले बल्लेबाज और मध्य मे स्पिन गेंदबाज को खेलने वाले बल्लेबाज शामिल करे।

• आज अपनी टीम मे गेंदबाजी और बल्लेबाजी क्रम से आलराउंडर का चयन जरूर करे। क्योकि आलराउंडर प्रभावी साबित हो सकते है।

• आप अपनी टीम मे गेंदबाजों को शामिल करते समय ये ध्यान रखे की पॉवर प्ले और डेथ ओवर स्पेस्लिस्ट् गेंदबाज को मौका दे।

Seddon Park Hamilton Pitch Report In Hindi

दोस्तो सेडन पार्क हैमिल्टन की पिच भी न्यूज़ीलैंड की अन्य पिच की तरह उछाल युक्त बल्लेबाजी पिच मानी जाती है। इस पिच पर बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करते है। क्योकि बल्लेबाजों को पिच से अच्छी उछाल मिलने के कारण सही शॉर्ट का चयन करने मे आसानी होती है। सेडन पार्क हैमिल्टन की बाउंड्री भी छोटी होने के कारण भी बल्लेबाजों के द्वारा आसानी से रन बनाया जा सकता है।

दोस्तो सेडन पार्क हैमिल्टन की इस पिच पर स्पिनर्स की तुलना मे तेज गेंदबाज असरदार साबित होते है। क्योकि तेज गेंदबाजों को पिच से गति मिलती है जिस कारण तेज गेंदबाज किफायती गेंदबाजी करते है।

Seddon Park Hamilton Bowling Pitch Report In Hindi

दोस्तो सेडन पार्क हैमिल्टन की पिच पर गेंदबाज को भी अच्छी मदद मिलती है। तेज गेंदबाजों को पिच से अच्छी उछाल मिलती है जिसका फायदा उठा कर विकेट निकाल सकते है। वही स्पिन गेंदबाज को ज्यादा मदद नही मिलती है। स्पिन गेंदबाज रन गति पर अंकुश लगाने का काम कर सकते है।

Seddon Park Hamilton Batting Pitch Report In Hindi

दोस्तो सेडन पार्क हैमिल्टन की पिच बल्लेबाजों की मुफ़ीद मानी जाती है। इस पिच पर बल्लेबाजों को भरपूर फायदा मिलता है। इस ग्राउंड की आउट फील्ड भी तेज गति की होने के कारण भी बल्लेबाज आसानी से गेंद को सीमा रेखा तक पहुंचा देते है। बल्लेबाज को शुरू मे थोड़ा सतर्क होकर खेलना होगा।

Seddon Park Hamilton Weather Report In Hindi

अधिकतम तापमान22°©
न्यूनतम तापमान17°©
बारिश की संभावना25%
हवा की गति6kph

दोस्तो सेडन पार्क हैमिल्टन का मौसम वैसे तो सामान्य है। लेकिन बारिश हो सकती है। क्योकि मौसम विभाग के मुताबिक 25% तक के चांस है। दोस्तो यहाँ का तापमान सामान्य करीब 22°© से 17°© तक रहता है। बारिश होने पर मैच रद्द होने के चांस बढ़ जाते है।

Seddon Park Hamilton Test Record In Hindi

कुल टेस्ट मैच29 टेस्ट मैच खेले गए
पहले बल्लेबाजी टीम 9 मैचों में जीत
पहले गेंदबाजी टीम11 मैचों मे जीत
सबसे बड़ा स्कोरNZ – 715/6 (163 ओवर)
सबसे छोटा स्कोरNZ – 93/10(43.3 ओवर)

दोस्तो सेडन पार्क हैमिल्टन मे अभी तक कुल 29 टेस्ट मैचों का आयोजन हुआ है। जिनमे से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 9 मैचों मे तो वही बाद मे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 11 मैचों मे जीत दर्ज की है। बाकी के मैच रद्द या ड्रॉ रहे है।

दोस्तो सेडन पार्क हैमिल्टन मे टेस्ट मैचों मे सबसे बड़ा स्कोर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 715/6 ( 163 ओवर) रन का है। तो वही सबसे छोटा स्कोर भी न्यूज़ीलैंड के नाम 93/10 (43.3 ओवर) रन का है।

Seddon Park Hamilton T20 Record In Hindi

कुल टी20 मैच19 टी20 मैच खेले गए
पहले बल्लेबाजी टीम9 मैचों मे जीत
पहले गेंदबाजी टीम8 मैचों मे जीत
सबसे बड़ा स्कोरNZ – 212/4 (20 ओवर)
सबसे छोटा स्कोरBAN — 78/10 (17.3 ओवर)

दोस्तो सेडन पार्क हैमिल्टन मे अभी तक कुल 19 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले गए है। खेले गए टी20 मैचों मे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 9 मैचों मे तो वही बाद मे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 मैचों मे जीत हासिल की है।

दोस्तो सेडन पार्क हैमिल्टन मे खेले गए टी20 मैचों मे सबसे बड़ा स्कोर न्यूज़ीलैंड के नाम 212/4 (20 ओवर) रन का है तो वही सबसे छोटा स्कोर  बांग्लादेश के नाम 78/10 (17.3 ओवर) रन का है।

Seddon Park Hamilton ODI Record In Hindi

कुल वनडे मैच55 वनडे मैच खेले गए
पहले बल्लेबाजी टीम21 मैचों मे जीत
पहले गेंदबाजी टीम29 मैचों मे जीत
सबसे बड़ा स्कोरWI – 363/4 (50 ओवर)
सबसे छोटा स्कोरIND – 92/10 (30.5 ओवर)

दोस्तो सेडन पार्क हैमिल्टन मे अभी तक कुल 55 इंटरनेशनल वनडे मैचों का आयोजन किया गया है। दोस्तो खेले गए वनडे मैचों मे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 21 मैचों मे तो वही बाद मे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 29 मैचों मे जीत हासिल की है। बाकी के मैच रद्द या ड्रॉ रहे है।

दोस्तो सेडन पार्क हैमिल्टन मे खेले गए वनडे मैचों मे सबसे बड़ा स्कोर वेस्ट इंडीज़ के नाम 363/4 (50 ओवर) रन का है। तो वही सबसे छोटा स्कोर इंडिया के नाम 92/10 (30.5 ओवर) रन का है।

यह भी पढ़े :- Eden Park Auckland Pitch Report In Hindi | इडेन पार्क ऑकलैंड

Seddon Park Hamilton Toss Report In Hindi

दोस्तो सेडन पार्क हैमिल्टन मे टॉस का ज्यादा प्रभाव नही रहता है। क्योकि इस ग्राउंड मे पहले बल्लेबाजी करना भी फायदेमंद साबित हुआ है तो बाद मे बल्लेबाजी करना भी बेहतर है। इसलिए टॉस जितने वाली टीम पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी चुन सकती है।

Consumers – Seddon Park Hamilton Pitch Report In Hindi

दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे आपको Seddon Park Hamilton Pitch Report In Hindi के बारे मे बताया गया है। दोस्तो आपको सेडन पार्क हैमिल्टन की पिच रिपोर्ट और मौसम रिपोर्ट के बारे मे बताया गया है। दोस्तो उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद साबित हुआ होगा। ऐसे ही रोजाना के मैचों से संबंधित जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट को फॉलो कर सकते है।

FAQ

Q1. सेडन पार्क हैमिल्टन की पिच कैसी है?

Ans :- सेडन पार्क हैमिल्टन की पिच बल्लेबाजों के लिए बेस्ट रहने वाली है इस पिच पर आम तौर पर एक बड़ा स्कोर देखने को मिलता है। गेंदबाजों को कम मदद मिलती है।

Q2. सेडन पार्क हैमिल्टन की कैपेसिटी कितनी है?

Ans :- सेडन पार्क हैमिल्टन न्यूज़ीलैंड का प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम है। यह स्टेडियम न्यूज़ीलैंड के हैमिल्टन मे स्थित है। इस स्टेडियम की कुल दर्शक कैपेसिटी तकरीबन 10,000 तक की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top