दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे आपको Eden Park Auckland Pitch Report In Hindi के बारे मे बताया जायेगा। दोस्तो आपको इडेन पार्क ऑकलैंड की पिच और मौसम से संबंधित सभी जानकारी आपको विस्तार पूर्वक बताई जायेगी। दोस्तो आप अगर एक फैंटेस्टी टीम बनाते है तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होने वाला है। इसलिए आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े। तो चलिए शुरू करते है –
WhatsApp Channel | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Eden Park Auckland
स्टेडियम | इडेन पार्क |
शहर | ऑकलैंड |
पिच | बेटिंग के लिए फायदेमंद |
स्थापना | —— |
कैपेसिटी | 5,000 |
दोस्तो इडेन पार्क ऑकलैंड स्टेडियम न्यूज़ीलैंड का प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियम है। दोस्तो इस स्टेडियम को न्यूज़ीलैंड का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम माना जाता है। दोस्तो यह स्टेडियम दुनिया का एकमात्र ऐसा क्रिकेट स्टेडियम है जिस पर सिर्फ गर्मियों मे मैच का आयोजन किया जाता है।
दोस्तो इस स्टेडियम मे सर्दियों मे रग्बी खेला जाता है। दोस्तो इडेन पार्क ऑकलैंड स्टेडियम दुनिया का पहला ऐसा स्टेडियम है जिस मे कृत्रिम पिच का इस्तेमाल किया जाता है।
Eden Park Auckland Pitch Report In Hindi
दोस्तो इडेन पार्क ऑकलैंड की पिच बल्लेबाजों के लिए सबसे बेस्ट पिच मानी जाती है। यह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों का पसंदीदा पिच है। क्योकि इस स्टेडियम की पिच ड्राप है। जो ज्यादा तर बल्लेबाजों की मदद करती है। दोस्तो बल्लेबाजों की अनुकूल होने की एक और वजह इस स्टेडियम की बाउंड्री लाईन बहुत छोटी है। जिस वजह आसानी से गेंद को सीमा रेखा तक पहुंचा सकते है।
दोस्तो वैसे इडेन पार्क ऑकलैंड की पिच पर तेज गेंदबाज भी मौका का फायदा उठा सकते है। क्योकि तेज गेंदबाजों को इस पिच पर अच्छी उछाल मिलती है। स्पिन गेंदबाजों को लास्ट चरण मे मदद मिलती है।
Eden Park Auckland Bowling Pitch Report In Hindi
दोस्तो इडेन पार्क ऑकलैंड की पिच गेंदबाजों के लिए भी मदद गार हो सकती है। क्योकि तेज गेंदबाजों को ज्यादा गति और स्विंग मिलती है। और असामान्य उछाल मिलती है। लेकिन स्पिनर्स के लिए इस ग्राउंड की पिच पर कोई मदद नही मिलती है। स्पिन गेंदबाजों को थोड़ी बहुत मदद लास्ट के ओवरो मे देखने को मिल सकती है।
Eden Park Auckland Batting Pitch Report In Hindi
दोस्तो इडेन पार्क ऑकलैंड की पिच पर बल्लेबाज एक बेहतरीन पारी खेलते है। क्योकि इस स्टेडियम की पिच पर रन बनाना आसान है। दोस्तो इडेन पार्क ऑकलैंड की बाउंड्री छोटी होने के कारण बल्लेबाजों को बड़े बड़े शॉर्ट खेलने मे भी कोई परेशानी नही होती है। इसलिए इस स्टेडियम मे बल्लेबाजों के द्वारा उच्च स्कोर बनाया जाता है।
Eden Park Auckland Weather Report In Hindi
अधिकतम तापमान | 23°© |
न्यूनतम तापमान | 15°© |
बारिश की संभावना | 15% तक |
दोस्तो इडेन पार्क ऑकलैंड का मौसम बिल्कूल सामान्य है। यहाँ का तापमान अधिकतम 23°© रहता है तो वही न्यूनतम 15°© तक रहता है। दोस्तो ऑकलैंड मे बारिश की संभावना रहती है। वर्तमान समय मे यहाँ बारिश की संभावना 15% से ज्यादा तक की है। दोस्तो इसलिए यहाँ पर कृत्रिम पिच का उपयोग किया जाता है।
Eden Park Auckland Test Record In Hindi
कुल टेस्ट मैच | 50 |
पहले बल्लेबाजी टीम | 13 |
पहले गेंदबाजी टीम | 13 |
सबसे बड़ा स्कोर | SA – 621/5 (200.1 ओवर) |
सबसे छोटा स्कोर | NZ – 26/10 (27 ओवर) |
दोस्तो इडेन पार्क ऑकलैंड स्टेडियम मे अभी तक कुल 50 इंटरनेशनल टेस्ट मैचों का आयोजन किया गया है। खेले गए टेस्ट मैचों मे इस ग्राउंड मे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 मैचों मे जीत दर्ज की है तो वही दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी 13 मैचों मे जीत हासिल की है। 24 टेस्ट मैच ड्रॉ साबित हुए है।
दोस्तो इडेन पार्क ऑकलैंड मे खेले गए टेस्ट मैचों मे सबसे बड़ा स्कोर साउथ अफ्रीका ने 621/5 (200.1 ओवर) रन बनाये है। तो वही सबसे छोटा टेस्ट स्कोर न्यूज़ीलैंड की टीम ने 26/10 (27 ओवर) रन का है।
Eden Park Auckland T20 Record In Hindi
कुल टी20 मैच | 24 टी20 मैच खेले गए |
पहले बल्लेबाजी टीम | 12 मैचों मे जीत |
पहले गेंदबाजी टीम | 12 मैचों मे जीत |
सबसे बड़ा स्कोर | NZ – 245/5 (18.5 ओवर) |
सबसे छोटा स्कोर | ENG W – 108/6 (20 ओवर) |
दोस्तो इडेन पार्क ऑकलैंड मे अभी तक कुल 24 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले गए है। दोस्तो खेले गए टी20 मैचों मे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 12 मैचों मे तो वही दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी 12 मैचों मे जीत हासिल की है।
दोस्तो इडेन पार्क ऑकलैंड मे खेले गए टी20 मैचों मे सबसे बड़ा स्कोर न्यूज़ीलैंड के नाम 245/5 (18.5 ओवर) रन का है। तो वही सबसे छोटा स्कोर इंग्लैंड वुमेन टीम के नाम 108/6 (20 ओवर) रन का है।
Eden Park Auckland ODI Record In Hindi
कुल वनडे मैच | 85 वनडे मैच खेले गए |
पहले बल्लेबाजी टीम | 33 मैचों मे जीत |
पहले गेंदबाजी टीम | 47 मैचों मे जीत |
सबसे बड़ा स्कोर | NZ – 340/5 (48.4 ओवर) |
सबसे छोटा स्कोर | NZ – 153/10 (39.5 ओवर) |
दोस्तो इडेन पार्क ऑकलैंड मे अभी तक कुल 85 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले गए है। दोस्तो खेले गए वनडे मैचों मे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 33 मैचों मे तो वही दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 47 मैचों मे जीत हासिल की है। और 5 मैच बेनतीजा साबित
हुए है। दोस्तो इडेन पार्क ऑकलैंड मे खेले गए वनडे मैचों मे सबसे बड़ा स्कोर न्यूज़ीलैंड के नाम 340/5 (48.4 ओवर) रन का है। वही सबसे छोटा स्कोर न्यूज़ीलैंड के ही नाम 153/10 (39.5 ओवर) रन का है।
Eden Park Auckland Toss Report In Hindi
दोस्तो इडेन पार्क ऑकलैंड मे टॉस का वैसे तो ज्यादा प्रभाव नही पड़ता है क्योकि पिछले खेले गए मैचों के रिकॉर्ड के मुताबिक पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और बाद मे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने लगभग बराबर मैचों मे जीत हासिल की है। इसलिए टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी दोनो की बेहतर साबित हो सकते है।
यह भी पढ़े :- Seddon Park Hamilton Pitch Report In Hindi
Consumers – Eden Park Auckland Pitch Report In Hindi
दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे आपको Eden Park Auckland Pitch Report In Hindi के बारे मे बताया गया है। दोस्तो आपको इडेन पार्क ऑकलैंड स्टेडियम की पिच और मौसम से संबंधित व अन्य जानकारी भी आपको विस्तार पूर्वक बताया गया है।
दोस्तो उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद साबित हुआ होगा। ऐसे ही अन्य जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट को फॉलो कर सकते है ताकि अन्य जानकारी भी आप तक आसानी से पहुंचती रहे।
FAQ
Q1. इडेन पार्क ऑकलैंड स्टेडियम कहाँ स्थित है?
Ans :- दोस्तो इडेन पार्क ऑकलैंड न्यूज़ीलैंड का प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियम है जो न्यूज़ीलैंड के ऑकलैंड शहर मे स्थित है। इस स्टेडियम की कुल दर्शक कैपेसिटी 50,000 तक है
Q2. इडेन पार्क ऑकलैंड की पिच कैसी है?
Ans :- दोस्तो इडेन पार्क ऑकलैंड की पिच पूर्ण रूप से बल्लेबाजी रहने वाली है। इस स्टेडियम मे बल्लेबाजों के द्वारा बड़ा स्कोर देखने को मिल सकती है। क्योकि इस पिच पर बल्लेबाजों का बल्ला खूब चलता है।