दोस्तो आज के इस आर्टिकल ने आपको Hagley Oval Christchurch Pitch Report In Hindi के बारे मे बताया जायेगा। दोस्तो अगर आप क्रिकेट के फैंस है या फैंटस्टी टीम बनाते है तो आपको हेगले ओवल क्राइस्टचर्च की पिच के बारे मे मौसम के बारे मे और Fantasy Tips के बारे मे जानना जरूरी है। तभी आप एक बेहतर टीम बना सकते है। आपको इस पोस्ट मे सभी चीज अच्छे से बताया जायेगा। तो चलिए शुरू करते है –
WhatsApp Channel | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Hagley Oval Christchurch
स्टेडियम | हेगले ओवल |
शहर | क्राइस्टचर्च ( न्यूज़ीलैंड) |
पिच | बल्लेबाजी के ज्यादा अनुकूल |
स्थापना | 1851 मे |
कैपेसिटी | 20,000 तक |
दोस्तो हेगले ओवल क्राइस्टचर्च स्टेडियम न्यूज़ीलैंड का प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियम है। दोस्तो यह स्टेडियम न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर मे स्थित है। दोस्तो यह स्टेडियम हेगले ओवल पार्क मे स्थित है। इस स्टेडियम का निर्माण सन् 1851मे किया गया था। दोस्तो इस ग्राउंड मे एक साथ 20,000 तक दर्शक मैच देख सकते है।
यह भी पढ़े :- University Oval Dunedin Pitch Report In Hindi | यूनिवर्सिटी ओवल डुनेडिन
Hagley Oval Christchurch Pitch Report In Hindi
दोस्तो हेगले ओवल क्राइस्टचर्च की पिच न्यूज़ीलैंड के अन्य पिचो की तरह ही बल्लेबाजों की मददगार है। दोस्तो इस स्टेडियम की पिच पर घास पाई जाती है जिस कारण पिच से अच्छी उछाल मिलती है। दोस्तो हेगले ओवल क्राइस्टचर्च की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल होने की सबसे बड़ी वजह यह है की इस मैदान की आउट फील्ड बहुत तेज है।
और बाउंड्री भी छोटी होने के कारण बल्लेबाज हेगले ओवल क्राइस्टचर्च की पिच पर खूब रन बनाते है। दोस्तो हेगले ओवल क्राइस्टचर्च की पिच पर उछाल का तेज गेंदबाज भी फायदा उठा सकते है। क्योकि तेज गेंदबाज अपनी उछाल और गति से बल्लेबाजों को परेशानी मे डाल सकते है।
Hagley Oval Christchurch Bowling Pitch Report In Hindi
दोस्तो हेगले ओवल क्राइस्टचर्च की पिच पर गेंदबाजों को ज्यादा मदद नही मिलती है। क्योकि इस पिच पर स्पिन गेंदबाज तो बेअसर साबित होते है। लेकिन तेज गेंदबाज कुछ हद तक अपनी टीम की और से अच्छा प्रदर्शन कर सकते है। आपको हेगले ओवल क्राइस्टचर्च की पिच पर तेज गेंदबाज बाउंसर का फायदा उठा सकते है।
Hagley Oval Christchurch Batting Pitch Report In Hindi
दोस्तो हेगले ओवल क्राइस्टचर्च की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल पिच मानी जाती है। इस पिच पर बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाते है। इस पिच पर बल्लेबाज जल्दी से ही बड़े बड़े शॉर्ट खेलने लग जाते है। दोस्तो बल्लेबाजों को हेगले ओवल क्राइस्टचर्च की पिच पर अच्छी उछाल का फायदा उठा कर बल्लेबाज अच्छी शुरुआत करते है।
Fantasy Tips For Hagley Oval – फैंटस्टी टीम के लिए कुछ बेहतरीन सुझाव
• दोस्तो आप बल्लेबाजों मे मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को चुन सकते है जो स्पिन गेंदबाजों को अच्छा खेलता हो। डेथ ओवरो मे आक्रमण पारी खेलेने वाले बल्लेबाजों को जरूर शामिल करे
• दोस्तो आप ऐसे आलराउंडर को चुने जो गेंद और बल्ले दोनों से प्रभावी हो। जो रन बनाने मे सहायक हो और विकेट निकालने मे भी।
• दोस्तो आप तेज गेंदबाजों को अपनी टीम मे जरूर शामिल करे। स्पिन गेंदबाज अहम रोल निभा सकते है। क्योकि मिडिल के ओवर बहुत कुछ तय करते है।
Hagley Oval Christchurch Weather Report In Hindi
अधिकतम तापमान | 22°© |
न्यूनतम तापमान | 16°© |
बारिश की संभावना | 10% |
हवा की गति | 6kph |
दोस्तो हेगले ओवल क्राइस्टचर्च स्टेडियम न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च मे स्थित है। क्राइस्टचर्च का मौसम सामान्य है। यहाँ आपको ठंडा मौसम देखने को मिल सकता है। यहाँ का तापमान भी कम ही रहता है। दोस्तो दिन मे यहाँ का तापमान 22°© के आस पास और रात के समय भी 16°© के समीप ही देखने को मिलेगा।
Hagley Oval Christchurch Test Record In Hindi
कुल टेस्ट मैच | 16 टी20 मैच |
पहले बल्लेबाजी टीम | 4 मैचों मे जीत |
पहले गेंदबाजी टीम | 10 मैचों मे जीत |
सबसे बड़ा स्कोर | NZ – 659/5 (158.5 ओवर) |
सबसे छोटा स्कोर | SA – 95/10 (49.2 ओवर) |
दोस्तो हेगले ओवल क्राइस्टचर्च मे अभी तक कुल 16 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेले गए है। दोस्तो खेले गए टेस्ट मैचों मे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मैचों मे तो वही दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 10 मैचों मे जीत हासिल की है।
दोस्तो हेगले ओवल क्राइस्टचर्च मे खेले गए टेस्ट मैचों मे सबसे बड़ा स्कोर न्यूज़ीलैंड की टीम के नाम 659/5 (158.5 ओवर) रन बनाये है। तो वही सबसे छोटा स्कोर साउथ अफ्रीका कर नाम 95/10 (49.2 ओवर) रन का है।
Hagley Oval Christchurch T20 Record In Hindi
कुल टी20 मैच | 11 टी20 मैच |
पहले बल्लेबाजी टीम | 5 मैचों मे जीत |
पहले गेंदबाजी टीम | 6 मैचों मे जीत |
सबसे बड़ा स्कोर | NZ – 208/5 (20 ओवर) |
सबसे छोटा स्कोर | AUS — 131/10 (17.3 ओवर) |
दोस्तो हेगले ओवल क्राइस्टचर्च मे अभी तक कुल 11 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले गए है। दोस्तो खेले गए टी20 मैचों मे से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 मैचों मे तो वही दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 6 मैचों मे जीत हासिल की है।
दोस्तो हेगले ओवल क्राइस्टचर्च मे खेले गए टी20 मैचों मे सबसे बड़ा स्कोर न्यूज़ीलैंड के नाम 208/5 (20 ओवर) रन का है। तो वही सबसे छोटा स्कोर ऑस्ट्रेलिया के नाम 131/10 (17.3 ओवर) रन का है।
Hagley Oval Christchurch ODI Record In Hindi
कुल वनडे मैच | 31 वनडे मैच खेला गया |
पहले बल्लेबाजी टीम | 15 मैचों मे जीत |
पहले गेंदबाजी टीम | 16 मैचों मे जीत |
सबसे बड़ा स्कोर | NZ W – 455/5 (50 ओवर) |
सबसे छोटा स्कोर | PAK W – 47/10 (23 ओवर) |
दोस्तो हेगले ओवल क्राइस्टचर्च मे अभी तक कुल 31 इंटरनेशनल वनडे मैचों का आयोजन हुआ है। दोस्तो खेले गए वनडे मैचों मे जो टीम पहले बल्लेबाजी की है उस टीम ने 15 मैचों मे तो वही बाद मे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 16 मैच अपने नाम किये है।
दोस्तो हेगले ओवल क्राइस्टचर्च मे खेले गए वनडे मैचों मे सबसे बड़ा स्कोर न्यूज़ीलैंड वुमेन टीम ने 455/5 (50 ओवर) रन का है। तो वही सबसे छोटा स्कोर पाकिस्तान वुमेन टीम के नाम 47/10 (23 ओवर) रन का है।
Hagley Oval Christchurch Toss Report In Hindi
दोस्तो हेगले ओवल क्राइस्टचर्च स्टेडियम मे टॉस का भी अहम भूमिका है। दोस्तो क्योकि इस मैदान की पिच बेटिंग पिच मानी जाती है। इसलिए ज्यादातर टीमे इस हेगले ओवल क्राइस्टचर्च स्टेडियम मे लक्ष्य का पीछा करना पसंद करते है। दोस्तो इसलिए टॉस जितने वाली टीम पहले गेंदबाजी का चयन कर सकती है।
Consumers – Hagley Oval Christchurch Pitch Report In Hindi
दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे आपको Hagley Oval Christchurch Pitch Report In Hindi के बारे मे बताया गया है। दोस्तो आपको हेगले ओवल क्राइस्टचर्च की पिच से संबंधित मौसम से संबंधित और अन्य जानकारी भी आपको विस्तार पूर्वक बताया गया है।
आप अगर Dream11 या अन्य दूसरे Fantasy Team बनाते है तो आप इस पोस्ट मे दी गयी सभी जानकारी को अच्छे से समझ कर एक बेहतर टीम बना कर जीत सकते है।
दोस्तो अगर आपको हेगले ओवल क्राइस्टचर्च की जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपनी राय का इजहार कॉमेंट बॉक्स मे जरूर करे। और हाँ अपने दोस्तो मे शेयर करना ना भूले।
Q1. हेगले ओवल क्राइस्टचर्च स्टेडियम कहाँ स्थित है?
Ans :- दोस्तो हेगले ओवल क्राइस्टचर्च स्टेडियम न्यूज़ीलैंड का प्रमुख क्रिकेट ग्राउंड है। यह स्टेडियम न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर मे है जो क्रिकेट और रग्बी खेलो के लिए प्रसिद्ध है।
Q2. हेगले ओवल क्राइस्टचर्च की पिच कैसी है?
Ans :- दोस्तो हेगले ओवल क्राइस्टचर्च की पिच को क्रिकेट के जानकर बल्लेबाजी करने के लिए सबसे बेस्ट पिच मानते है। क्योकि इस पिच पर बल्लेबाजों के द्वारा खूब रन लगते है। इसलिए हेगले ओवल क्राइस्टचर्च की पिच बल्लेबाजों की मददगार पिच है।