M.Chinnaswamy Stadium Pitch Report In Hindi | एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम बेंगलूरु पिच & फैंटेस्टी टिप्स – 2025

दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे आपको M.Chinnaswamy Stadium Pitch Report In Hindi के बारे मे बताया जायेगा। क्या आपको मालूम है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर की पिच IPL मे कैसा व्यवहार करती है। या आप Dream11 के लिए एक बेहतरीन Fantasy Team बनाने चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बेस्ट रहने वाला है।

Whatsapp channelClick Here
Telegram ChannelClick Here

M.Chinnaswamy Stadium Banglore

स्टेडियमएम चिन्नास्वामी
शहरबैंगलोर
पिचबल्लेबाजी प्रवृति
स्थापना 1967 मे
कैपेसिटी35,000+

• अगर आप एक बेहतरीन Dream11 टीम बनाना चाहते है या आप क्रिकेट के फैंस है तो आपको Pitch बल्लेबाजों और गेंदबाजों के साथ कैसा व्यवहार करेगी। मौसम की भूमिका कैसी रहेगी। इन बातों की जानकारी होनी जरूरी है।

दोस्तो एम चिन्नास्वामी स्टेडियम भारत के बेंगलूरु महानगर में स्थित एक प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम है। यह स्टेडियम क्रिकेट जगत का महत्वपूर्ण स्टेडियम है। इस स्टेडियम का अन्य नाम कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के नाम से भी जाना जाता है।

दोस्तो इस स्टेडियम की स्थापना 1967 में की गई है। इस स्टेडियम का नाम एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम कर्नाटक के मंगलम चिन्नास्वामी की याद में रखा गया है।

दोस्तो आपको बता दू की यह स्टेडियम दुनिया का पहला क्रिकेट स्टेडियम है जिसमे सौर ऊर्जा का उपयोग किया जाता है । यह स्टेडियम आईपीएल कि लोकप्रिय टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का होम ग्राउंड है। इस स्टेडियम में पहला मैच टेस्ट मैच के रूप में 22-27 नवंबर 1974 में खेला गया था।

Fantasy Tips For Banglore Stadium – ड्रीम11 के लिए बेहतर टिप्स

• दोस्तो अगर आप फैंटेस्टी टीम बना रहे है तो सबसे पहले आप को मालूम होनी चाहिए की पिच गेंदबाजों के लिए या बल्लेबाजों के लिए बेस्ट है। उसी हिसाब से खिलाडी चुने।

• बैंगलोर की पिच बल्लेबाजों के लिए पसंदीदा स्थल है। इसलिए इस मैच मे हाई स्कोरिंग मैच होगा। आप ओपनिंग बल्लेबाज को ज्यादा प्राथमिकता दे।

• इस पिच पर अंतिम 6 ओवर मे खूब रन बनते है इसलिए आप ऐसे बल्लेबाज को चुने जो लास्ट के ओवर मे आक्रामक बल्लेबाजी करता हो।

• आप अपनी टीम मे ऐसे आलराउंडर को चुने जो अपने प्रदर्शन से मैच का रुख बदलने की क्षमता रखता हो, और गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन करता हो।

• आप अपनी टीम मे ऐसे गेंदबाज को चुने जो मौजूदा फॉर्म मे हो।

यह भी पढ़े :- Ekana Stadium Lucknow Pitch Report In Hindi | इकाना स्टेडियम लखनऊ

M.Chinnaswamy Stadium Pitch Report In Hindi

दोस्तो एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम बेंगलूरु की पिच को बल्लेबाजों के लिए सबसे बेहतरीन पिच मानी जाती है। दोस्तो यहां पर हमेशा ही हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलता है। इस स्टेडियम कि पिच को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। इस स्टेडियम में बल्लेबाजों का बल्ला खूब चलता है।

दोस्तो क्रिकेट के जानकारों के अनुसार एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलूरु की पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनो को समान रूप से मदद मिलती है। लेकिन गेंदबाजों की तुलना में बल्लेबाजों को अधिक मदद मिलती है। इस स्टेडियम में तेज गेंदबाजों को मैच के शुरू में स्विंग और गति के साथ सफलता मिलती है।

और मैच पर बल्लेबाजों की पकड़ को कमजोर करते है। बल्लेबाजों को पिच से काफी ज्यादा मदद मिलती है। बल्लेबाज यह पर अपनी सूझ बूझ के साथ अच्छी रणनीति के साथ बल्लेबाजी करता है तो मैच पर अपनी पकड़ बनाए रख सकते है।

दोस्तो एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलूरु की पिच धीमी गति की होने के बाद स्पिनर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। स्पिन गेंदबाज बल्लेबाजों के रन गति पर अंकुश लगा सकते है।

M.Chinnaswamy Stadium Bowling Pitch Report In Hindi

दोस्तों एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलूरु में गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलूरु की पिच पर तेज गेंदबाज मैच के शुरुआती ओवरों में ही बल्लेबाजों का विकेट निकाल कर दबाव डाल सकते है। गेंदबाजों को पिच से स्विंग और गति मिलती है। और गेंदबाज इसका भरपूर फायदा उठाते हैं।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलूरु की पिच जैसे जैसे मैच आगे बढ़ने पर स्लो होती चली जाती है। और स्पिन गेंदबाज मैच में आ जाते है। स्पिन गेंदबाजों को पिच से मदद मिलनी लगती है।

M.Chinnaswamy Stadium Batting Pitch Report In Hindi

दोस्तो एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलूरु की पिच बल्लेबाजों के लिए सबसे बेस्ट पिच मानी जाती है। इस पिच को बल्लेबाजों की स्वर्ग मानी जाती है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलूरु से बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है। बल्लेबाज इस पिच से इसका भरपूर फायदा उठाते हैं। और शानदार प्रदर्शन करते हैं।

अक्सर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलूरु में हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलता है। बल्लेबाज इस स्टेडियम की पिच पर अच्छी रणनीति के साथ बल्लेबाजी करते है तो अपना करियर का बेस्ट प्रदर्शन कर सकते है।

M.Chinnaswamy Stadium Weather Report In Hindi

अधिकतम तापमान30°©
न्यूनतम ततापमान20°©
बारिश की संभावना15%
हवा की गति6kph

दोस्तो एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलूरु का मौसम बिल्कुल साफ है। दोस्तो बैंगलूरु का तापमान भी सामान्य बना हुआ है। दिन मे थोड़ी बढ़ोतरी होने के कारण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। क्योकि दिन मे तापमान 30-35°© तक रहता है। रात मे तापमान मे गिरावट आती है रात का तापमान 20°© से भी कम रहता है.

M.Chinnaswamy Stadium Test Record In Hindi

कुल टेस्ट रिकॉर्ड25 मैच खेले गए
पहले बल्लेबाजी टीम10 मैचों मे जीत
पहले गेंदबाजी टीम10 मैचों मे जीत
सबसे बड़ा स्कोरIND – 626/10 (150.2 ओवर)
सबसे छोटा स्कोरAFG – 103/10 (38.4 ओवर)

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलूरु मे अभी तक कुल 25 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेले गए है। खेलें गए टेस्ट मैचों मे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 10 मैचों मे तो दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी 10 मैचों मे जीत हासिल की है। 5 मैच ड्रॉ साबित हुए है।

सबसे उच्चतम स्कोर 626/10 (150.2 ओवर) रन भारत ने बनाये है। तो सबसे कम स्कोर अफ़ग़ानिस्तान ने  103/10 (38.4 ओवर ) रन बनाये थे।

M.Chinnaswamy Stadium T20 Record In Hindi

कुल टी20 मैच 16 टी20 मैच खेले गए
पहले बल्लेबाजी टीम6 मैचों मे जीत
पहले गेंदबाजी टीम9 मैचों मे जीत
सबसे बड़ा स्कोरIND – 202/6 (20 ओवर)
सबसे। छोटा स्कोरSA W – 99/10 (19.3 ओवर)

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलूरु मे अभी तक कुल 16 इंटरनेशनल टी20  मैचों का आयोजन हुआ है। खेले गए टी20 मैचों मे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 6 मैचों मे जीत दर्ज की है। तो वही दुसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 9 मैचों मे जीत दर्ज की है।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलूरु मे अब तक का उच्चतम स्कोर इंडिया ने 202/6 (20 ओवर) रन बनाये थे। तो वही सबसे कम स्कोर 99/10 (19.3 ओवर) साउथ अफ्रीका महिला टीम ने बनाये थे।

M.Chinnaswamy Stadium ODI Record In Hindi

कुल वनडे मैच37 मैच खेले गए
पहले बल्लेबाजी टीम14 मैचों मे जीत
पहले गेंदबाजी टीम19 मैचों मे जीत
सबसे बड़ा स्कोरIND – 383/6 (50 ओवर)
सबसे छोटा स्कोरIND W – 114/10 (38.5 ओवर)

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलूरु मे अभी तक कुल 37 इंटरनेशनल वनडे मैच खेलें गए है। जिनमे से पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 14 मैच मे जीत दर्ज की है। तो वही बाद मे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 19 मैच मे जीत हासिल की है।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलूरु मे खेलें गए वनडे मैचों मे सबसे बड़ा स्कोर भारत ने 383/6 (50 ओवर) रन बनाये थे तो वही सबसे कम स्कोर 114/10( 38.5 ओवर) रन भारतीय महिला टीम ने बनाये है।

M.Chinnaswamy Stadium Toss Report In Hindi

दोस्तो एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलूरु मे टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद होता है। ज्यादातर टीमे टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है। इस मैदान मे खेलें गए मैचों मे ज्यादा मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीमे ने जीते है। क्योकि दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है और लक्ष्य का आसानी से पीछा किया जा सकता है।

Consumers – M.Chinnaswamy Stadium Pitch Report In Hindi

दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे आपको M.Chinnaswamy Stadium Pitch Report In Hindi के बारे मे बताया गया है। दोस्तो आपको एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलूरु  की सभी जानकारी आपको विस्तारपूर्वक बताई गयी है। उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद साबित हुआ होगा।

दोस्तो ऐसे ही आप रोजाना के मैचों के बारे मे जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो कर सकते है।

FAQ

Disclaimer – इस पोस्ट मे दी गयी क्रिकेट से संबंधित जानकारी का उद्देश्य क्रिकेट के फैंस को जानकारी के लिए बताई गयी है। इसलिए आप अपना रिसर्च जारी रखे। क्योकि पिच की स्थिति मौसम के अनुसार बदल सकती है।

Leave a Comment