Pembroke Cricket Ground Dublin Pitch Report In Hindi | पेमब्रोक क्रिकेट ग्राउंड डबलिन पिच रिपोर्ट हिंदी – 2025

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में आपको Pembroke Cricket Ground Dublin Pitch Report In Hindi के बारे में बताया जाएगा। दोस्तो पेमब्रोक क्रिकेट ग्राउंड डबलिन की पूरी जानकारी आपको दी जाएगी। दोस्तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि आपको पेमब्रोक क्रिकेट ग्राउंड डबलिन की पिच और मौसम रिपोर्ट के बारे में भी बताया जाएगा। अगर आप टीम बनाते है तो आपके लिए ये आर्टिकल फायदेमंद साबित होने वाला है। तो चलिए शुरू करते है।

Pembroke Cricket Ground Dublin

दोस्तो पेमब्रोक क्रिकेट ग्राउंड डबलिन आयरलैंड में स्थित एक क्रिकेट ग्राउंड है। दोस्तो इस ग्राउंड की स्थापना 1868 में की गई थी। वैसे ये ग्राउंड पेमब्रोक क्रिकेट क्लब टीम का घरेलू मैदान है।

इस स्टेडियम में क्रिकेट के अलावा अन्य बहुत से मैचों का आयोजन किया जाता है। दोस्तो इस ग्राउंड की कैपेसिटी मात्र 3,000 के आस पास है।

यह भी पढ़े :- Multan Cricket Stadium Pitch Report In Hindi | मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम

Pembroke Cricket Ground Dublin Pitch Report In Hindi

दोस्तो पेमब्रोक क्रिकेट ग्राउंड डबलिन की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद करती है। दोस्तो इस पिच की खास बात यह है की पिच पर हाई स्कोरिंग रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है।

दोस्तो पेमब्रोक क्रिकेट ग्राउंड डबलिन की पिच पर आपको शुरू में तेज गेंदबाज के हावी होने के आसार नजर आ सकते है। क्योंकि मैच शुरू होता है तो पिच एक दम सही और तेज गति की होती है। जिस कारण तेज गेंदबाज नई गेंद से जल्दी से विकेट निकाल लेते है।

वही बल्लेबाजों को पेमब्रोक क्रिकेट ग्राउंड डबलिन की पिच पर मध्य के ओवर में राहत मिल सकती है। बाद में तो बल्लेबाज बिलकुल से पूरे मैच में हावी हो जायेंगे।और बड़ा स्कोर बनाएंगे।

Pembroke Cricket Ground Dublin Bowling Pitch Report In Hindi

दोस्तो पेमब्रोक क्रिकेट ग्राउंड डबलिन की पिच पर तो तेज गेंदबाज मैच के शुरू में अपनी गति से बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते है। वैसे दोस्तो यहां की परिस्थिति भी तेज गेंदबाजों के अनुकूल होने के कारण स्पिनर्स अप्रभावी नजर आते है। आपको पेमब्रोक क्रिकेट ग्राउंड डबलिन की पिच पर पेसर ही ज्यादा विकेट निकालते नजर आएंगे।

Pembroke Cricket Ground Dublin Batting Pitch Report In Hindi

दोस्तो पेमब्रोक क्रिकेट ग्राउंड डबलिन की पिच तो बल्लेबाजों के लिए मानो किसी स्वर्ग से कम नही रहने वाला है। क्योंकि पिच पर से बल्लेबाज को अच्छी उछाल मिलेगी जो बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित होता है। पेमब्रोक क्रिकेट ग्राउंड डबलिन की पिच बैटिंग करने के लिए एक बेहतरीन पिच है।

Pembroke Cricket Ground Dublin Weather Report In Hindi

दोस्तो पेमब्रोक क्रिकेट ग्राउंड डबलिन का मौसम तापमान तो सही है। दोस्तो बारिश की भी ज्यादा संभावना नही है। वैसे बादल छाए हुए रह सकते है। तापमान भी सामान्य है। दोस्तो डबलिन में दिन का तापमान 23°© तो रात को 12°© तक रहता है। यहाँ पर दर्शको को सुहाने मौसम मे मैच का भरपूर आनंद आने वाला है।

Pembroke Cricket Ground Dublin

दोस्तो पेमब्रोक क्रिकेट ग्राउंड डबलिन में अभी तक कुल 6 इंटरनेशनल टी20 मैचों का आयोजन किया गया है। दोस्तो खेले गए 6 टी20 मैचों में से इस ग्राउंड में जो टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है उस टीम ने 3 मैच अपने नाम किए है तो वही लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने भी 3 मैचों में जीत दर्ज की है।

दोस्तो पेमब्रोक क्रिकेट ग्राउंड डबलिन में खेले गए टी20 मैचों में सबसे बड़ा स्कोर वेस्टइंडीज वूमेन की टीम ने 188/1 (20 ओवर) रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था। तो वही सबसे छोटा स्कोर आयरलैंड वूमेन की टीम ने 104/10 (18.3 ओवर) रन का ही स्कोर बना सकी है।

Pembroke Cricket Ground Dublin Toss Report In Hindi

दोस्तो पेमब्रोक क्रिकेट ग्राउंड डबलिन में टॉस का ज्यादा भूमिका नही रहती है। लेकिन पिछले खेले गए मैचों के अनुसार यहां पर लक्ष्य का पीछा करना आसान है। दोस्तो इसलिए जो भी टीम इस ग्राउंड में टॉस जीतेगी वो टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है। और उसके 55% तक के मैच जीतने के चांस है।

Consumers – Pembroke Cricket Ground Dublin Pitch Report In Hindi

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में आपको Pembroke Cricket Ground Dublin Pitch Report In Hindi के बारे में बताया गया है। दोस्तो आपको पेमब्रोक क्रिकेट ग्राउंड डबलिन की सभी जानकारी आपको पूरी बताया गया है।

दोस्तो उम्मीद करते है की इस ग्राउंड से जुड़ी सभी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। ऐसे ही आप रोजाना के मैचों के बारे में जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं।

FAQ

Q1. पेमब्रोक क्रिकेट ग्राउंड कहा है?

Ans :- दोस्तो पेमब्रोक क्रिकेट ग्राउंड आयरलैंड के डबलिन में स्थित है। दोस्तो यह स्टेडियम डबलिन के सेंडिमाउट के बाहरी हिस्से में स्थित है। इस ग्राउंड की स्थापना 1868 में किया गया था।

Q2. पेमब्रोक क्रिकेट ग्राउंड डबलिन की पिच कैसी है?

Ans :- दोस्तो पेमब्रोक क्रिकेट ग्राउंड डबलिन की पिच बल्लेबाजों के लिए खास रहने वाली है। क्योंकि बल्लेबाज इस पिच पर अपनी बेस्ट पारी खेल सकते है।बल्लेबाजों को इस पिच पर बल्लेबाजी करने में आनद आता है। तेज गेंदबाज भी पेमब्रोक क्रिकेट ग्राउंड डबलिन में उलटफेर कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top