दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको The Gabba Ground Brisbane Pitch Report In Hindi के बारे मे बताया जायेगा। दोस्तो आपको इस आर्टिकल में द गाबा ग्राउंड ब्रिसबेन की सभी जानकारी आपको विस्तारपूर्वक बताई जाएगी। दोस्तो आपका स्वागत हे हमारे वेबसाइट पर। दोस्तो आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े। तो चलिए शुरू करते हैं
The Gabba Ground Brisbane
स्टेडियम | द गाबा स्टेडियम |
शहर | ब्रिसबेन |
पिच | बेटिंग के ज्यादा अनुकूल |
स्थापना | |
कैपेसिटी | 9,000 |
दोस्तो द गाबा ग्राउंड ब्रिसबेन ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन शहर में स्थित एक क्रिकेट ग्राउंड है। दोस्तों यह क्रिकेट ग्राउंड क्रिकेट जगत का खूबसूरत मैदान है। द गाबा ग्राउंड ब्रिसबेन ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन के क्वीसलैंड में स्थित है। यह स्टेडियम एक ऐतिहासिक क्रिकेट स्टेडियम है।
यह भी पढ़े :- Sophia Gardens Cardiff Pitch Report In Hindi
The Gabba Ground Brisbane Pitch Report In Hindi
दोस्तो द गाबा ग्राउंड ब्रिसबेन की पिच ऑस्ट्रेलिया के अन्य स्टेडियम की तरह तेज गति और अच्छी उछाल युक्त पिच है। यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनो को समान रूप से मददगार है। पिच पर हरी घास पाई जाती है। द गाबा ग्राउंड ब्रिसबेन की आउट फील्ड काफी तेज पाई जाती है। मैच के शुरुआती छोर तेज गेंदबाजों के पक्ष में रहता है।
तो वही मध्य के ओवरों में बल्लेबाजों का बल्ला खूब चलता है। बल्लेबाज इस स्टेडियम की पिच पर सही शॉर्ट का चयन करके आसानी से रन बटोर सकते है। मैच के शुरू में पिच पर घास पाई जाती है जिसके कारण तेज गेंदबाज गेंद को हवा में लहराते गई और अच्छी उछाल से बल्लेबाजों का विकेट निकालते हैं।
बल्लेबाज मैच के मध्य ओवर में उछाल सामान्य हो जाने के बाद मैच में हावी हो जाते है। द गाबा ग्राउंड ब्रिसबेन की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को अच्छी मदद नही मिल पाती है। लेकिन अनुभूवी स्पिनर्स अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
The Gabba Ground Brisbane Bowling Pitch Report In Hindi
दोस्तो द गाबा ग्राउंड ब्रिसबेन की पिच अधिक उछाल और गति युक्त है। जिससे तेज गेंदबाजों को फायदा मिलता है। तेज गेंदबाजों को पिच से गति, उछाल और स्विंग देखने को मिलती है। जिससे तेज गेंदबाज बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते है और उन्हें गलती करने को मजबूर कर सकते हैं।
स्पिन गेंदबाज को पिच से अच्छी मदद नही मिल पाती है। लेकिन अंतिम चरण में स्पिनर्स अपनी शानदार गेंदबाजी से मैच में बने रहते है। अंतिम चरण में स्पिन गेंदबाज बल्लेबाजों के रन गति पर अंकुश लगाते है।
The Gabba Ground Brisbane Batting Pitch Report In Hindi
दोस्तो द गाबा ग्राउंड ब्रिसबेन की पिच अच्छी उछाल युक्त तेज गति वाली पिच है। बल्लेबाज मैच के शुरू के कुछ ओवर को संभल कर खेल ले तो अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। मध्य के ओवर में घास के नष्ट हो जाने के कारण पिच से सामान्य उछाल मिलने लगती है जो बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित होता है।
बल्लेबाज यहां पर अपना शानदार प्रदर्शन को दोहरा सकते है। और मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर सकते है।
The Gabba Ground Brisbane Weather Report In Hindi
अधिकतर तापमान | 20°© |
न्यूनतम तापमान | 12°© |
बारिश | 10% तक |
दोस्तो द गाबा ग्राउंड ब्रिसबेन का मौसम सामान्य बना रहता है। यहा पर हवाएं ठंडी चलती है। यहा का दिन का तापमान तकरीबन 20 °© तक रहता है तो वही रात का तापमान 12°© तक रहता है। बारिश की संभावना यहा पर 10% तक को है। ब्रिसबेन का मौसम वर्तमान समय मे बेहद सुहाना बना हुआ हौ।
The Gabba Ground Brisbane T20 Record In Hindi
कुल टी20 मैच | 9 टी20 मैच खेले गए |
पहले बल्लेबाजी टीम | 4 मैचों मे जीत |
पहले गेंदबाजी टीम | 4 मैचों मे जीत |
सबसे बड़ा स्कोर | AUS W – 190/9 (20 ओवर) |
सबसे छोटा स्कोर | AUS W – 92/10 (18 ओवर) |
दोस्तो द गाबा ग्राउंड ब्रिसबेन में अभी तक कुल 9 टी-20 मैच खेले गए है। खेले गए टी-20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मैचो में तो वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 4 मैचों में जीत हासिल की है।
दोस्तों द गाबा ग्राउंड ब्रिसबेन में खेले गए टी-20 मैचों में सबसे उच्चतम स्कोर ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम ने वेस्ट इंडीज वूमेन टीम के खिलाफ 190/9 (20 over) रन बनाए थे। वही सबसे न्यूनतम स्कोर ने ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम के खिलाफ 92/10 (18 over) रन बनाए थे।
The Gabba Ground Brisbane ODI Record In Hindi
कुल वनडे मैच | 19 वनडे मैच खेलें गए |
पहले गेंदबाजी टीम | 8 मैचों मे जीत |
पहले बल्लेबाजी टीम | 11 मैचों मे जीत |
सबसे बड़ा स्कोर | AUS W – 325/5 (50 ओवर) |
सबसे छोटा स्कोर | WI W – 80/10 (27.3 ओवर) |
दोस्तों द गाबा ग्राउंड ब्रिसबेन में अभी तक कुल 19 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले गए है। खेले गए वनडे मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 मैचो में तो वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 11 मैचों में जीत दर्ज की है।
दोस्तों द गाबा ग्राउंड ब्रिसबेन में खेले गए वनडे मैचों में सबसे उच्चतम स्कोर ऑस्ट्रेलिया वुमेन टीम ने न्यूजीलैंड वुमेन टीम के खिलाफ 325/5 (50 over ) रन बनाए थे। वही सबसे न्यूनतम स्कोर वेस्ट इंडीज वुमेन टीम ने ऑस्ट्रेलिया वुमेन टीम के खिलाफ 80/10 (27.3 ओवर) रन बनाए थे
The Gabba Ground Brisbane Toss Report In Hindi
दोस्तो द गाबा ग्राउंड ब्रिसबेन में टॉस का भी प्रभाव पड़ता है। एलन बॉर्डर ग्राउंड ब्रिसबेन में खेले गए मैचों में सबसे अच्छा पहली पारी में बल्लेबाजी करना आसान होता है। लेकिन दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी करना आसान है। इसलिए यहा खेले गए मैचों से पता चलता है को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करन चाहिए।
Consumers – The Gabba Ground Brisbane Pitch Report In Hindi
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको The Gabba Ground Brisbane Pitch Report In Hindi के बारे में बताया गया है। दोस्तो आपको द गाबा ग्राउंड ब्रिसबेन की सभी जानकारियां आपको विस्तारपूर्वक बताई गई है। यहा की पिच रिपोर्ट से संबंधित और मौसम वी अन्य रिकॉर्ड भी आपको बताई गए है।
दोस्तो इसी प्रकार आप रोजाना के मैच की जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं।
FAQ
Q1. द गाबा ग्राउंड ब्रिसबेन की पिच कैसी है?
Ans :- दोस्तो द गाबा ग्राउंड ब्रिसबेन की पिच ऑस्ट्रेलिया के अन्य स्टेडियम की तरह तेज गति और अच्छी उछाल युक्त पिच है। यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनो को समान रूप से मददगार है। पिच पर हरी घास पाई जाती है।
Q2. द गाबा ग्राउंड कहाँ स्थित है?
Ans :- द गाबा ग्राउंड ऑस्ट्रेलिया का एक प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियम है। यह स्टेडियम विश्व क्रिकेट स्टेडियम मे अपना एक अलग स्थान रखता है। यह स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन शहर मे स्थित है।