Narendra Modi Stadium Ahmedabad Pitch Report In Hindi | नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच और मौसम रिपोर्ट हिंदी – 2025

क्या आप जानते है न्यूज़ीलैंड का सबसे खुबसूरत क्रिकेट ग्राउंड Bay Oval Mount Maunganui के बारे मे। जितनी खूबसूरत यह स्थान है। वैसे ही इस स्टेडियम की पिच है। इस ग्राउंड के दिलचस्प तथ्य है। यह ग्राउंड कभी बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग बन जाती है तो कभी गेंदबाजों के लिए। क्या आप जानना चाहते है Bay Oval Mount Maunganui Pitch Report Hindi के बारे मे या फैंटस्टी टीम के लिये तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है।

WhatsApp ChannelClick Here
Telegram ChannelClick Here

Narendra Modi Stadium Ahmedabad

स्टेडियमनरेंद्र मोदी स्टेडियम
शहरअहमदाबाद (गुजरात)
पिचबेटिंग + स्पिन
स्थापना1983 मे
कैपेसिटी1 लाख 35 हजार

दोस्तो Narendra Modi Stadium Ahmedabad भारत के गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर मे स्थित है। यह स्टेडियम विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम है। जिसकी कुल दर्शक Capacity तकरीबन 1,35000 तक की है।

इस स्टेडियम का अन्य नाम मोटेरा स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। इस स्टेडियम का निर्माण 1983 मे किया गया था। लेकिन 2017 मे इस स्टेडियम का पुन निर्माण किया गया था।

Narendra Modi Stadium Ahmedabad Pitch Report In Hindi – बल्लेबाज या गेंदबाज किसकी मददगार होगी

दोस्तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद की पिच एक संतुलित पिच मानी जाती है। इस पिच से बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनो को समान रूप से मदद मिलती है। इस पिच पर मैच के शुरुआती चरण में गेंदबाज हावी रहते है तो मैच के मध्य और अंतिम चरण में बल्लेबाज हावी हो जाते है।

Narendra Modi Stadium Ahmedabad की पिच पर हल्की मात्रा में घास होने के कारण मैच के शुरू के कुछ ओवर में तेज गेंदबाजों को पिच से गति और स्विंग दोनो मिलती है। जिसका फायदा उठा कर तेज गेंदबाज विकेट निकाल सकते है।

जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता है तो पिच पूरी तरह से बल्लेबाजों की मुफीद हो जाती है। फिर बल्लेबाज गेंदबाजों को कोई मौका नही देते है। Narendra Modi Stadium Ahmedabad की पिच पर लक्ष्य का पीछा करना आसान है।

•• दोस्तो अगर आप क्रिकेट के फैंस है या फैंटेस्टी टीम बनाते है तो या मैच से पहले आप बिल्कुल स्टिक जानकारी चाहते है तो यह आर्टिकल बिल्कुल परफेक्ट है।

यह भी पढे :- Dubai International Stadium Pitch Report In Hindi | दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

बल्लेबाजों के लिए :- दोस्तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों की अनुकूल पिच है। इस पिच पर बल्लेबाजों को अच्छी खासी मदद मिलती है। मैच के शुरू के कुछ ओवर में अगर बल्लेबाज संभल कर खेल लेता है तो बल्लेबाज के लिए रन बनाना आसान हो जाता है। मैच के दूसरी पारी में बल्लेबाज हावी नजर आते है। क्योकी परिस्थितियां बल्लेबाजों की अनुकूल हो जाती हैं।

Tips – • बल्लेबाज पहली पारी की तुलना मे दूसरी पारी मे अधिक अच्छा प्रदर्शन कर सकते है।

• बल्लेबाज आखिरी के 6 ओवर मे ताबड़तोड रन बना सकते है।

• मध्य के ओवर मे स्पिन गेंदबाज को अच्छे से खेले तो रन बना जा सकता है।

गेंदबाजों के लिए :- दोस्तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद की पिच गेंदबाजों की भी अनुकूल पिच है। गेंदबाजों को इस पिच से अच्छी मदद मिलती है। मैच के शुरू के ओवरों में तो गेंदबाज पूरी तरह से हावी नजर आते है।

तेज गेंदबाजों को शुरू में गति और स्विंग मिलती है। जिससे बल्लेबाजों को छका सकते है और उनका विकेट निकाल सकते है। स्पिन गेंदबाज धीमी पिच हो जाने के बाद अपना कमाल का प्रदर्शन करते है।

Tips – • गेंदबाज शुरू मे ही विकेट निकाल कर बल्लेबाजों पर हावी हो सकते है।

• मध्य के ओवर मे स्पिन गेंदबाज काफी अहम साबित होने वाले है।

लास्ट के ओवर मे डेथ ओवर स्पेस्लिस्ट अपना किफायती गेंदबाजी कर सकते है।

Tips For Fantasy Team – बनाये बेस्ट फैंटेस्टी टीम

• दोस्तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बिल्कुल स्पाट है इसलिए आप ओपनिंग और मिडिल के बल्लेबाज को अपनी टीम मे शामिल कर सकते है।

• आप अपनी टीम मे 2 आलराउंडर को अवश्य ही चुने। एक आलराउंडर बल्लेबाजी क्रम का हो दूसरा गेंदबाजी क्रम का हो।

• आप अपनी टीम मे अनुभवी तेज गेंदबाज और स्पिन गेंदबाजों मे किफायती ओवर डालने वाले गेंदबाजों को शो

Narendra Modi Stadium Ahmedabad Weather Report In Hindi

अधिकतम तापमान35°©
न्यूनतम तापमान20°©
बारिश की संभावना15%
हवा की गति13kph

दोस्तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद का ठीक है। आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। लेकिन बारिश की संभावना मात्र 15% तक की ही है।

Ahmedabad का सुबह का तापमान 35°© तक रहता है तो रात में तापमान में गिरावट देखने को मिलती है। अहमदाबाद का रात का तापमान 20-25°© रहता है। यहां हवाएं 13KM / h चलती है।

Narendra Modi Stadium Ahmedabad Test Record In Hindi

कुल टेस्ट मैच15 टेस्ट मैच खेले गए
पहले बल्लेबाजी टीम4 मैचों मे जीत
पहले गेंदबाजी टीम4 मैचों मे जीत
सबसे बड़ा स्कोरSL – 760/7 (202.4 ओवर)
सबसे छोटा स्कोरIND -76/10 (20 ओवर)

दोस्तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अभी तक कुल 15 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेले गए है। खेले गए टेस्ट मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है तो वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने भी 4 मैचों में जीत दर्ज की है।

Narendra Modi Stadium Ahmedabad में टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर Srilanka ने 760/7 (202.4ओवर) रन बनाए है तो वही सबसे छोटा स्कोर India ने 76/10 (20 ओवर) रन बनाए है।

Narendra Modi Stadium Ahmedabad T20 Record In Hindi

कुल टी20 मैच10 टी20 मैच खेले गए
पहले बल्लेबाजी टीम6 मैचों मे जीत
पहले गेंदबाजी टीम4 मैचों मे जीत
सबसे बड़ा स्कोरIND – 234/4 (20 ओवर)
सबसे छोटा स्कोरNZ – 66/10 (12.1 ओवर)

दोस्तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में भी तक कुल 10 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले गए है। खेले गए टी20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 6 मैचों में तो 4 मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।

Narendra Modi Stadium Ahmedabad में खेले गए टी20 मैचों में सबसे बड़ा स्कोर India ने 234/4 (20 ओवर) रन बनाए है। तो सबसे छोटा स्कोर Newzealand ने 66/10 (12.1 ओवर) रन बनाए है।

Narendra Modi Stadium Ahmedabad ODI Record In Hindi

कुल वनडे मैच33 वनडे मैच खेले गए
पहले बल्लेबाजी टीम17 मैचों मे जीत
पहले गेंदबाजी टीम16 मैचों मे जीत
सबसे बड़ा स्कोरSA – 365/2 (50 ओवर)
सबसे छोटा स्कोरZIM – 85/10 (30.1 ओवर)

दोस्तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में भी तक कुल 33 इंटरनेशनल वनडे मैचों का आयोजन किया गया है। जिनमे से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 17 मैचों में जीत दर्ज की है तो वही दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 16 मैचों में जीत हासिप की है।

Narendra Modi Stadium Ahmedabad में वनडे में सबसे बड़ा स्कोर South Africa ने 365/2 (50 ओवर) रन बनाए है। तो सबसे छोटा स्कोर Zimbabwe ने 85/10 (30.1 ओवर) रन बनाए है।

Narendra Modi Stadium Ahmedabad Toss Report In Hindi

दोस्तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद की पिच पर टॉस का भी प्रभाव पड़ता है। यहां पर टॉस जीतकर अधिकतर टीमें लक्ष्य का पीछा करना चाहती है। Narendra Modi Stadium Ahmedabad की पिच पर लक्ष्य का आसानी से पीछा किया जा सकता है। इसलिए टीम Toss जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है।

Consumers – Narendra Modi Stadium Ahmedabad Pitch Report In Hindi

इस स्टेडियम की पिच संतुलित है। इसलिए Narendra Modi Stadium Ahmedabad की पिच अलग अलग फॉर्मेट मे इसका व्यवहार अलग अलग होता है। इसलिए आपको इस पोस्ट को पुरा पढ़ना चाहिए।

दोस्तो अगर आप फैंटस्टी टीम बनाते है इस आर्टिकल मे बताये एक एक चीज को समझ कर अपनी टीम बनाये। आपको इस पोस्ट मे Pitch Report के बारे मे Dream11 के लिए बेस्ट ट्रिक और टॉस के बारे मे बताया गया है।

कैसे एक बेहतर टीम का चयन कर आप एक बेस्ट Fantasy Team बना सकते है। उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी। आप अपनी राय का इजहार कॉमेंट बॉक्स मे कर सकते है। और इस आर्टिकल को अपने दोस्तो मे जरूर शेयर करे।

यह भी पढ़े :- Eden Gardens Stadium Kolkata Pitch Report In Hindi

FAQ

Q1. नरेंद्र मोदी स्टेडियम कहा पर स्थित है?

Ans :- दोस्तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम भारत का प्रमुख क्रिकट स्टेडियम है। दोस्तो यह स्टेडियम गुजरात के अहमदाबाद मे स्थित है।

Q2. नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद की पिच कैसी है ?

Ans :- दोस्तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद की पिच बिल्कुल सपाट है। जो बल्लेबाजों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद रहने वाली है। दोस्तो तेज गेंदबाज और स्पिन गेंदबाज भी मौका का फायदा उठा सकता है।

1 thought on “Narendra Modi Stadium Ahmedabad Pitch Report In Hindi | नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच और मौसम रिपोर्ट हिंदी – 2025”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top