Eden Gardens Stadium Kolkata Pitch Report In Hindi | इडेन गार्डन स्टेडियम कोलकाता पिच रिपोर्ट हिंदी – 2025

दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे आपको Eden Gardens Stadium Kolkata Pitch Report In Hindi के बारे मे बताया जायेगा। अगर आप फैंटस्टी टीम बनाते है तो या आप क्रिकेट के फैंस है तो इस पोस्ट मे आपके लिए Eden Garden की Pitch Report जानना बेहद ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। आप मौसम की दशा पिच का व्यवहार और अन्य जानकारी जान कर एक बेहतर टीम बना सकते है। इसलिए आप अंत तक जरूर पढ़े –

Eden Gardens Stadium Kolkata

स्टेडियमइडेन गार्डन स्टेडियम
शहरकोलकाता
पिचबल्लेबाजों के अनुकूल
स्थापना1864 मे
कैपेसिटी65,000

Eden Gardens Stadium Kolkata की स्थापना सन् 1864 मे की गयी थी। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता करीबन 65000 के आस पास है। Eden Gardens Stadium Kolkata सभी आधुनिक सुविधाओ से लैस है।

• दोस्तो अगर आप फैंटेस्टी टीम बनाते है या आप क्रिकेट को जानने मे रुचि रखते है तो आपको Eden Garden स्टेडियम की हर चीज को बारीकी से समझनी होगी। आपको इसी कड़ी मे Pitch का मिजाज मौसम का प्रभाव और टॉस की महत्व के बारे मे बतायेंगे ताकि आप एक बेहतर टीम बना सके।

Eden Gardens Stadium Kolkata Pitch Report In Hindi

Eden Gardens Stadium Kolkata की पिच पर अक्सर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलता है। इस स्टेडियम मे पहले बल्लेबाजी करने की तुलना मे दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करना आसान है।

Eden Gardens Stadium Kolkata की पिच पर मैच के शुरू मे तेज गेंदबाज हावी रहते है तो मैच के मध्य मे बल्लेबाजों के बल्ले से खुब रन बरसते है। स्पिन गेंदबाज भी अपना कमाल दिखा सकते है।

Eden Gardens Stadium Kolkata Bowling Pitch Report In Hindi

तेज गेंदबाज मैच के शुरुआती चरण मे अच्छी गेंदबाजी कर सकते है। स्पिन गेंदबाज भी मध्य के ओवर मे अपनी कमाल की गेंदबाजी से अच्छा प्रदर्शन कर सकते है।

Eden Gardens Stadium Kolkata Batting Pitch Report In Hindi

दोस्तो ईडन गार्डन स्टेडियम कोलकाता की पिच बल्लेबाजों की मददगार पिच मानी जाती है. इस स्टेडियम की पिच पर खुब रन बरसते है। Eden Gardens Stadium Kolkata की आउट फील्ड तेज गति की होने के कारण यहाँ पर बल्लेबाजों को आसानी होती है। रन बनाने मे बल्लेबाज मैच के शुरू मे थोड़ा सभल कर खेलने के बाद पिच बल्लेबाजी हो जाती है।

Fantasy Tips For Eden Garden – फैंटस्टी टीम के लिए कुछ सुझाव

• दोस्तो अगर आप फैंटस्टी टीम बना रहे है तो आपको पिच के मुताबिक ही खिलाडी का चयन करना होगा। दोस्तो Eden Garden Stadium की पिच बल्लेबाजों के लिए बेहतर है। इसलिए आप बेहतर ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को शामिल कर सकते है।

• दोस्तो आप अपनी टीम मे तो कम से कम 2 बेहतरीन आलराउंडर को तो शामिल कीजये। जो आलराउंडर बल्ले और गेंद से प्रभावी प्रदर्शन करे।

• दोस्तो आप पिच के मुताबिक अपनी टीम मे 2 तेज गेंदबाज या स्पिन गेंदबाज को शामिल कर सकते है।

यह भी पढ़े :- MA Chidambaram Stadium Pitch Report In Hindi

Eden Gardens Stadium Kolkata Weather Report In Hindi

अधिकतर तापमान35°©
न्यूनतम तापमान24°©
बारिश की संभावना25%

दोस्तो इडेन गार्डन स्टेडियम कोलकाता का मौसम भी सही है. यहाँ पर सुबह का तापमान तकरीबन 35°© तक चला जाता है। लेकिन शाम मे थोड़ी ठंडी हवा चलती है. इसलिए शाम मे तापमान मे गिरावट आती है। यहाँ बारिश की संभावना 25% तक होती है। इसलिए यहाँ बारिश की भी संभावना बनी रहती है।

Eden Gardens Stadium Kolkata Test Record In Hindi

कुल टेस्ट मैच42 मैच खेले गए
पहले बल्लेबाजी टीम12 मैचों मे जीत
पहले गेंदबाजी टीम10 मैचों मे जीत
सबसे बड़ा स्कोरIND – 657/7 (178 ओवर)
सबसे छोटा स्कोरIND – 90/10 (30 ओवर)

दोस्तो इडेन गार्डन स्टेडियम कोलकाता मे अभी तक कूल 42 टेस्ट मैच खेले गए है। खेले गए टेस्ट मैचों मे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 12 मैचों मे तो वही दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 10 मैचों मे जीत दर्ज की है।

Eden Gardens Stadium Kolkata मे खेले गए टेस्ट मैचों मे सबसे उच्चतम स्कोर India ने 657/7 (178 ओवर) रन Australia के खिलाफ बनाये थे। तो वही सबसे न्यूनतम स्कोर India ने 90/10 (30 ओवर) West Indies के खिलाफ बनाये थे।

Eden Gardens Stadium Kolkata ODI Record In Hindi

कुल वनडे मैच34 वनडे मैच खेले गए
पहले बल्लेबाजी टीम20 वनडे मैचों मे जीत
पहले गेंदबाजी टीम13 मैचों मे जीत
सबसे बड़ा स्कोरIND – 404/5 (50 ओवर)
सबसे बड़ा स्कोरIND – W – 63/10 (39.3 ओवर)

दोस्तो इडेन गार्डन स्टेडियम कोलकाता मे अभी तक कूल 34 वनडे मैचों का आयोजन किया गया है। Eden Gardens Stadium Kolkata मे खेले गए वनडे मैचों मे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 20 मैचों मे जीत दर्ज की है। तो वही दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 मैचों मे जीत दर्ज की है।

Eden Gardens Stadium Kolkata मे वनडे मे सबसे उच्चतम स्कोर India ने 404/5 (50 ओवर) रन बनाये थे। तो सबसे कम स्कोर India Women Team ने 63/10 (39.3 ओवर) रन England Women Team के खिलाफ बनाये थे।

Eden Gardens Stadium Kolkata T20 Record In Hindi

कुल टी20 मैच12 टी20 मैच खेले गए
पहले बल्लेबाजी टीम5 मैचों मे जीत
पहले गेंदबाजी टीम7 मैचों मे जीत
सबसे बड़ा स्कोरPAK – 201/5 (20 ओवर)
सबसे छोटा स्कोरBAN — 70/10 (15.4 ओवर)

दोस्तो इडेन गार्डन स्टेडियम कोलकाता मे अभी तक कूल 12 टी 20 मैचों का आयोजन किया गया है। दोस्तो खेले गए टी20 मैचों मे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 मैचों मे जीत दर्ज की है। तो वही 7 मैचों मे दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।

दोस्तो Eden Gardens Stadium Kolkata मे खेले गए टी20 मैचों मे सबसे उच्चतम स्कोर Pakistan ने 201/5 (20 ओवर) Bangladesh के खिलाफ बनाये थे। तो वही इडेन गार्डन स्टेडियम कोलकाता मे सबसे कम स्कोर Bangladesh ने 70/10 (15.4 ओवर) Newzealand के खिलाफ बनाये थे।

Eden Gardens Stadium Kolkata Toss Record In Hindi

दोस्तो इडेन गार्डन स्टेडियम कोलकाता मे टॉस का भी प्रभाव पड़ता है। यहाँ पर अक्सर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलता है। Eden Gardens Stadium Kolkata की पिच बेटिंग पिच मानी जाती है।

जिसके लिए यहाँ पर ज्यादातर टीमे टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है। क्योकि इस स्टेडियम मे लक्ष्य का आसानी से पीछा किया जा सकता है।

Consumers – Eden Gardens Stadium Kolkata Pitch Report In Hindi

दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे आपको Eden Gardens Stadium Kolkata Pitch Report In Hindi के बारे मे बिल्कुल स्टिक जानकारी दी है। दोस्तो आपको Pitch Report के बारे मे Fantasy Team के बारे मे बेस्ट टिप्स और मौसम के हिसाब से पिच के मिजाज के बारे मे बताया गया है।

अगर आप इस आर्टिकल मे बताये गए फैंटस्टी टिप्स को अच्छे से जान कर सही टीम का चयन करते है तो आपके लिए पॉइंट जितने के चांस बढ़ जायेंगे। उम्मीद करते है की यह पोस्ट आपको बेहतर लगी होगी। आप हमारे ग्रुप मे भी जुड़ सकते है।

यह भी जाने :- Narendra Modi Stadium Ahmedabad Pitch Report In Hindi

FAQ

Q1. ईडन गार्डन्स का मालिक कौन है?

Ans :- दोस्तो इडेन गार्डन स्टेडियम कोलकाता भारत के वेस्ट बंगाल के कोलकाता शहर मे स्थित क्रिकेट स्टेडियम है। इस स्टेडियम की कुल दर्शक Capacity 68,000 तक की है। Eden Gardens Stadium Kolkata का संचालन क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ बंगाल करती है। यह स्टेडियम IPL की कोलकाता नाईट राइडर्स का घरेलू मैदान है।

Q2. इडेन गार्डन स्टेडियम बैटिंग और बॉलिंग पिच कैसी है?

Ans :- दोस्तो ईडन गार्डन स्टेडियम कोलकाता की पिच संतुलित प्रवृति की पिच मानी जाती है। यहाँ पर खेलें गए मैचों से क्रिकेट विशेषज्ञ ने इस पिच को संतुलित प्रवृति की पिच माना है। दोस्तो इस स्टेडियम मे गेंदबाजों और बल्लेबाजों के मध्य रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है। Eden Gardens Stadium Kolkata की पिच पर अक्सर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top