Perth Cricket Ground Pitch Report In Hindi | पर्थ क्रिकेट ग्राउंड पिच रिपोर्ट हिंदी – 2025

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको Perth Cricket Ground Pitch Report In Hindi के बारे में बताया जायेगा। दोस्तो पर्थ क्रिकेट ग्राउंड की सभी जानकारी आपको विस्तारपूर्वक बताई जाएगी। दोस्तो आपका हमारे आर्टिकल में स्वागत है। आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े। तो चलिए शुरू करते हैं

WhatsApp ChannelClick Here
Telegaram ChannelClick Here

Perth Cricket Ground

स्टेडियमपर्थ क्रिकेट स्टेडियम
शहरपर्थ (ऑस्ट्रेलिया)
पिचबेटिंग और तेज गेंदबाजी प्रवृति
स्थापना1890
कैपेसिटी25,000

दोस्तों पर्थ क्रिकेट ग्राउंड ऑस्ट्रेलिया का एक प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियम है। यह ग्राउंड ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में स्थित है। इस स्टेडियम को अन्य नाम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड के नाम से भी जाना जाता है।

इस स्टेडियम की स्थापना सन 1890 के दौर में की गई थी। पर्थ क्रिकेट ग्राउंड में दर्शकों की बैठने की कूल क्षमता 25,000 के आस पास तक की है।

Perth Cricket Ground Pitch Report In Hindi

दोस्तो पर्थ क्रिकेट ग्राउंड की पिच ऑस्ट्रेलिया की अन्य स्टेडियमों की तरह यह पिच भी तेज गति वाली पिच है। इस स्टेडियम की पिच पर भी घास पाई जाती है। पर्थ क्रिकेट ग्राउंड की पिच शुरू में गेंदबाजों के प्रति अनुकूल तो बाद में घास नष्ट हो जाने के पश्चात बल्लेबाजों की मददगार हो जाती है।

मैच के शुरू में पिच पर घास होने की वजह से तेज गेंदबाजों को पिच से गति, उछाल और स्विंग मिलती है। जिसका फायदा तेज गेंदबाजों को मिलता है। लेकिन जैसे पिच से घास नष्ट हो जाती है। वैसे पिच पर बल्लेबाज हावी हो जाते है। क्योंकि पिच से सामान्य उछाल मिलने लगती है।

जो बल्लेबाजों के लिए उपयोगी साबित होती हैं। बल्लेबाज यहां की परिस्थितियों का भरपूर फायदा उठाकर शानदार बल्लेबाजी करते हैं। पर्थ क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को बहुत कम मदद मिलती हैं। अनुभवी स्पिनर्स अपने अनुभव का इस्तेमाल करके विकेट निकाल सकते है।

Perth Cricket Ground Bowling Pitch Report In Hindi

दोस्तों पर्थ क्रिकेट ग्राउंड में घास होने के कारण यहां तेज गेंदबाज हावी होते हैं। पर्थ क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर तेज गेंदबाजों को मैच के शुरुआती चरण में पिच से अच्छी उछाल और स्विंग मिलती है।

जिससे बल्लेबाजों को परेशान कर सकते है। और विकेट निकाल सकते है। पर्थ क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर तेज गेंदबाज अक्सर कारगर साबित होते हैं।

Perth Cricket Ground Batting Pitch Report In Hindi

दोस्तो पर्थ क्रिकेट ग्राउंड की पिच संतुलित प्रकार की पिच है। पिच पर उछाल पाई जाती है। जो बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित होता है। बल्लेबाज मैच के शुरू के कुछ ओवर में संभल कर बल्लेबाजी करता है। तो मध्य के ओवर में बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी होती है।

यह भी पढ़े :- Sydney Cricket Ground Pitch Report In Hindi

Perth Cricket Ground Weather Report In Hindi

अधिकतर तापमान18°©
न्यूनतम तापमान11°©
बारिश की संभावना10%
हवा की गति6kph

दोस्तो पर्थ क्रिकेट ग्राउंड पर्थ का मौसम सही है। क्योकि इस वक़्त बारिश की ज्यादा संभावना नही है। यहाँ का तापमान भी बहुत ज्यादा नही है। दिन का अधिकतम तापमान 18°© तो वही रात का तापमान 11°© तक रहता है। वैसे क्रिकेट के हिसाब से सबसे बेहतर मौसम रहने वाला है।

Perth Cricket Ground Test Record In Hindi

कुल टेस्ट मैच46 टेस्ट मैच खेले गए
पहले बल्लेबाजी टीम19 मैचों मे जीत
पहले गेंदबाजी टीम18 मैचों मे जीत
सबसे बड़ा स्कोरAUS – 735/6 (146.3 ओवर)
सबसे छोटा स्कोरPAK — 62/10 (21.2 ओवर)

दोस्तो पर्थ क्रिकेट ग्राउंड में अभी तक कुल 46 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेले गए है। खेले गए टेस्ट मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 19 मैचों में जीत दर्ज की है। वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 18 मैचों में जीत हासिल की है।

दोस्तो पर्थ क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे उच्चतम स्कोर ऑस्ट्रेलिया के नाम है। ऑस्ट्रेलिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 735/6 (146.3 over) रन बनाए थे। सबसे छोटा स्कोर पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 62/10 (21.2 over) रन बनाए थे।

Perth Cricket Ground T20 Record In Hindi

कुल टी20 मैच7 टी20 मैच खेले गए
पहले बल्लेबाजी टीम2 मैचों मे जीत
पहले गेंदबाजी टीम5 मैचों मे जीत
सबसे बड़ा स्कोरAUS – 186/6 (20 ओवर)
सबसे छोटा स्कोरNZ – 132/10 (18.3 ओवर)

दोस्तों पर्थ क्रिकेट ग्राउंड में अभी तक कुल 7 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेले गए है। खेले गए टी-20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 2 मैचों में जीत दर्ज की है।
वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 5 मैचों में जीत हासिल की है।

दोस्तों पर्थ क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए टी-20 मैचों में सबसे उच्चतम स्कोर ऑस्ट्रेलिया के नाम है। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 186/6 (20 over) रन बनाए थे। सबसे छोटा स्कोर न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 132/10 (18.3 over) रन बनाए थे।

Perth Cricket Ground ODI Record In Hindi

कुल वनडे मैच86 वनडे मैच खेले गए
पहले बल्लेबाजी टीम43 मैचों मे जीत
पहले गेंदबाजी टीम42 मैचों मे जीत
सबसे बड़ा स्कोरAUS — 417/6 (50 ओवर)
सबसे छोटा स्कोरWI – 70/10 (23.5 ओवर)

दोस्तों पर्थ क्रिकेट ग्राउंड में अभी तक कुल 86 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले गए है। खेलें गए वनडे मैचों पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 43 मैचों में जीत दर्ज की है। तो वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 42 मैचों में जीत दर्ज की है।

दोस्तों पर्थ क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए वनडे मैचों में सबसे उच्चतम स्कोर ऑस्ट्रेलिया के नाम है। ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ 417/6 (50 over) रन बनाए है। सबसे छोटा स्कोर वेस्ट इंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 70/10 (23.5 over) रन बनाए थे।

Perth Cricket Ground Toss Report In Hindi

दोस्तों पर्थ क्रिकेट ग्राउंड में टॉस का भी प्रभाव रहता है। पर्थ क्रिकेट ग्राउंड में वैसे तो पहले गेंदबाजी या पहले बल्लेबाजी टीम दोनो ने ही बराबर मैच जीते है। लेकिन यहा की पिच पर पहले बल्लेबाजी करना आसान होता है। इसलिए ज्यादातर टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करती है।

Consumers – Perth Cricket Ground Pitch Report In Hindi

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको Perth Cricket Ground Pitch Report In Hindi के बारे में बताया गया है। दोस्तो आपको पर्थ क्रिकेट ग्राउंड की सभी जानकारी आपको विस्तारपूर्वक बताई गई है। लेकिन फिर भी आपको कोई सवाल पूछना हो तो आप हमे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।

दोस्तों ऐसे ही रोजाना के मैच की जानकारी लेने के लिए आप हमारे वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं।

FAQ

Q1. पर्थ क्रिकेट ग्राउंड की पिच कैसी है?

Ans :- दोस्तो पर्थ क्रिकेट ग्राउंड की पिच ऑस्ट्रेलिया की अन्य स्टेडियमों की तरह यह पिच भी तेज गति वाली पिच है। इस स्टेडियम की पिच पर भी घास पाई जाती है। पर्थ क्रिकेट ग्राउंड की पिच शुरू में गेंदबाजों के प्रति अनुकूल तो बाद में घास नष्ट हो जाने के पश्चात बल्लेबाजों की मददगार हो जाती है।

Q2. पर्थ क्रिकेट ग्राउंड की स्थापना कब की गई है?

Ans :- दोस्तों पर्थ क्रिकेट ग्राउंड ऑस्ट्रेलिया का एक प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियम है। यह ग्राउंड ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में स्थित है। इस स्टेडियम को अन्य नाम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड के नाम से भी जाना जाता है। इस स्टेडियम की स्थापना सन 1890 के दौर में की गई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top