Marrara Cricket Ground Pitch Report Hindi – पिच मौसम और टॉस रिपोर्ट & फैंटेसी टिप्स – 2025

ऑस्ट्रेलिया मे स्थित Marrara Cricket Ground जिसे Darwin Cricket Ground के नाम से भी जाना जाता है। वैसे इस ग्राउंड का ज्यादा तर इस्तेमाल घरेलू मैचों के तौर पर किया जाता है, लेकिन अहम मौको पर इस ग्राउंड मे इंटरनेशनल मैचों का भी आयोजन होता है। यह ग्राउंड अपनी पिच के व्यवहार के लिए प्रसिद्ध है। इसलिए यहाँ की Pitch Report जानना बेहद जरूरी हो जाता है। Batting or Bowling के लिए पिच कैसी है? मौसम के बारे मे भी जानेंगे –

दोस्तो अगर आप Fantasy Cricket खेलते है या क्रिकेट को जानने के इच्छुक है, तो आपको संबंधित मैच के स्टेडियम की Pitch, Weather, Toss और अन्य जानकारी होनी आवश्यक है। इसलिए आपको नीचे विस्तार से जानकारी बताई गयी है –

WhatsApp ChannelClick Here
Telegram ChannelClick Here

Marrara Cricket Ground – कुछ रोचक जानकारी

स्टेडियमMarrara Cricket Ground Darwin
शहरDarwin Perth
स्थापना2023
पिचबेटिंग
कैपेसिटी15, 000

Marrara Cricket Ground जो की ऑस्ट्रेलिया के पर्थ मे स्थित एक नवनिर्मित क्रिकेट मैदान है। जो की वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया मे स्थित है।

Marrara Cricket Ground Pitch Report Hindi – पिच कैसी है?

Marrara Cricket Ground की पिच ऑस्ट्रेलिया की अन्य पिच की तरह ही गति और उछाल प्रदान करती है। इसलिए इस पिच पर घास पाई जाने के कारण क्रिकट के एक्सपर्ट इस पिच को तेज गेंदबाजी पिच मानते है।

बल्लेबाजों के लिए – आपने ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर देखा होगा की मैच के शुरुआती ओवर मे तेज उछाल स्विंग देखने को मिलती है। इसलिए बल्लेबाज को थोड़ी परेशानी होगी। लेकिन 5 ओवर के बाद पिच सामान्य हो जाने के बाद तो बल्लेबाज़ों के लिए थोड़ी आसान हो जाती है।

तेज गेंदबाजों के लिए –  तेज गेंदबाजों को शुरुआती 5 ओवर मे काफी ज्यादा मदद मिलती है। नमी के कारण पहले 5-6 ओवर में बॉल हवा में मूव करती है।

स्पिन के लिए – स्पिन गेंदबाज़ के लिए Marrara Cricket Ground की पिच पर कुछ खास मदद नही मिल  पाती है। लेकिन रन गति रोकने मे कारगर साबित हो सकते है।

Darwin Weather Report – मौसम की भूमिका क्या रहने वाली है?

Darwin ऑस्ट्रेलिया का एकमात्र ऐसा स्थान है, जहाँ अन्य स्थान की तुलना मे दिसम्बर और मार्च के मध्य बहुत उमस रहती है। और गर्मी भी।

तापमान –

बारिश की संभावना – Marrara Cricket Ground, Darwin मे बारिश की संभावना बहुत कम रहती है। लेकिन खिलाडियों को उमस परेशान कर सकती है।

Darwin Toss Report – टॉस का असर

Marrara Cricket Ground की पिच पर टॉस बहुत अहम होता है। ज्यादातर टीमे भी टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनती है। क्योंकि पहली पारी मे कम रन बनते है।

ओस की भूमिका – इस ग्राउंड मे अगर मैच रात को हुआ तो 100% ओस की संभावना है। जो की दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए फायदेमंद साबित होगी।

Fantasy Tips – फैंटस्टी टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव

बल्लेबाजपिच बबल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनो है। इसलिए आप ऐसे बल्लेबाज को चुने जो नई गेंद से अच्छा खेलता हो। कम से कम 4 बल्लेबाज तो जरूर चुनें।
गेंदबाज़ नईगेंद से गेंदबाजी करने वाला तेज गेंदबाज़ चुने। डेथ के ओवरो मे कमाल की गेंदबाजी करने वाला गेंदबाज़। 1 स्पिन गेंदबाज़ को भी शामिल कर सकते है।
आलराउंडर अपनी टीम मे आलराउंडर को जरूर रखे। क्योंकि गेंद और बल्ले दोनों से पॉइंट बना सकते है।
कप्तान & उपकप्तानकप्तान के लिए पहली प्रथिमिकता बल्लेबाज को दे।
उपकप्तान के लिए आलराउंडर या तेज गेंदबाज़
Bonus Point लक्ष्य की पीछा करने वाली टीम के ज्यादा खिलाडी को चुनें।

Marrara Cricket Ground T20 Record

कुल टी20 मैच16 T20 मैच
पहले बल्लेबाजी टीम10 T20 मैच मे जीत
पहले गेंदबाजी टीम5 T20 मैचों मे जीत हासिल
सबसे बड़ा स्कोर202/6
सबसे छोटा स्कोर124/10
सबसे ज्यादा रनJ. Winter – 5 Matches 238 Runs
सबसे ज्यादा विकेटT. Oakley – 5 Matches 9 Wicket

Consumers – बल्लेबाजों के लिए कैसी है पिच?

वैसे Marrara Cricket Ground कम लोकप्रिय ग्राउंड है। क्योंकि यहाँ बहुत कम मैच खेले गए है। इसका प्रमुख कारण समय के साथ साथ पिच का व्यवहार बदलता रहता है। इस ग्राउंड मे मौसम, ओस और टॉस जैसे फैक्टर भी मैच के परिणाम पर असर डालते हैं। इसलिए आप सभी जानकारी को बारीकी से समझे और अच्छी टीम का चयन करे।

आपको बताये गए Marrara Cricket Ground की इस रिपोर्ट से आप ना केवल स्टेडियम के बारे मे जानकारी मिलेगी बल्कि आप एक बेस्ट Dream11 या Fantasy Team बना सकते है। कॉमेंट बॉक्स मे आप अपनी राय का इजहार जरूर करे।

जाने – सिडनी की पिच कैसी होगी, गेंदबाज़ या बल्लेबाज कौन हावी रहेगा?

FAQ कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब

Q1. Marrara Cricket Ground किस शहर में है?

Ans :- यह स्टेडियम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के पर्थ के Darwin मे स्थित एक नवनिर्मित स्टेडियम है।

Q2. Marrara Cricket Ground की पिच बेटिंग के लिए कैसी है?

Ans:- Marrara Cricket Ground की पिच बेटिंग फ्रेंडली मानी जाती है। क्योंकि बल्लेबाज खूब रन बनाते है।

Disclaimers – यह पोस्ट सामान्य जानकारी देने के उद्देश्य हेतु है। इसमें किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी नही दी गयी है। पिच और मौसम की स्थिति बदल सकती है। इसलिए रिसर्च करते रहे।

Leave a Comment